ETV Bharat / bharat

मुस्लिम आरक्षण पर लालू यादव का U टर्न, बोले- 'धर्म नहीं बल्कि सामाजिक आधार पर..' - Lalu Yadav on Muslim Reservation - LALU YADAV ON MUSLIM RESERVATION

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालू यादव द्वारा दिए गए मुस्लिम आरक्षण वाले बयान पर घेरना शुरू किया तो लालू यादव ने तुरंत ही यू-टर्न ले लिया. उन्होंने अपने पिछले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि- 'आरक्षण का आधार धर्म हो ही नहीं सकता. धर्म का आधार सामाजिक होता है और..' पढ़ें पूरी खबर-

ETV Bharat
लालू यादव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 7, 2024, 4:34 PM IST

पटना : मुसलमान आरक्षण पर लालू यादव ने सफाई दी है. पहले कहा था कि रिजर्वेशन तो मुसलमानों को मिलना चाहिए लेकिन अब कह रहे हैं कि आरक्षण का आधार सामाजिक होता है. दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने भाषण में लालू यादव के बयान पर तेवर सख्त किए तो नुकसान होने के डर से लालू यादव ने यू टर्न ले लिया और कह दिया कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह नहीं मालूम कि उन लोगों ने ही मंडल कमीशन लागू करवाया था.

आक्रामक हुए पीएम मोदी तो लालू की आई सफाई : लालू यादव ने कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है. PM को इतनी सी भी समझ नहीं है. मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है. क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में 3500 से अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है, जिसमें अन्य धर्मों की भी सैंकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है.

'नरेंद्र मोदी असली ओबीसी नहीं' : ये हमसे बड़े और असली OBC नहीं ना है? हमसे ज्यादा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की इनको समझ नहीं है ये लोग बस एक-दूसरे को लड़ाते रहे हैं. बाबा साहेब के संविधान और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की संघियों और भाजपाइयों की पुरानी ख्वाहिश और साजिश रही है. सन् 2000 में NDA की भाजपाई सरकार ने तो बाजाब्ता “संविधान समीक्षा आयोग” ही गठित कर दिया था.

''ये लोग संविधान को मानते ही नहीं, अगर संविधान को मानते तो नफ़रत फैलाने वाली विभाजनकारी भाषा का प्रयोग नहीं करते.''- लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

लालू ने मंडल कमीशन का मुद्दा उठाया : आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री लगातार विपक्षी दलों के गठबंधन और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस आक्रामकता को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को लग रहा है कि कहीं उनको इस बात का राजनीतिक नुकसान ना हो, इसलिए लालू प्रसाद यादव खुलकर मंडल कमीशन की बात उठने लगे हैं. अब देखना होगा कि बीजेपी उनके इस आरोप को किस रूप में जवाब देती है.

इसे भी पढ़ें- सात समंदर पार से मतदान करने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी, कहा- 'एक वोट से लाया जा सकता है बदलाव' - Khagaria Lok Sabha Election

पटना : मुसलमान आरक्षण पर लालू यादव ने सफाई दी है. पहले कहा था कि रिजर्वेशन तो मुसलमानों को मिलना चाहिए लेकिन अब कह रहे हैं कि आरक्षण का आधार सामाजिक होता है. दरअसल हाल ही में प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी ने अपने भाषण में लालू यादव के बयान पर तेवर सख्त किए तो नुकसान होने के डर से लालू यादव ने यू टर्न ले लिया और कह दिया कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं हो सकता. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथों लिया. लालू प्रसाद यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री को यह नहीं मालूम कि उन लोगों ने ही मंडल कमीशन लागू करवाया था.

आक्रामक हुए पीएम मोदी तो लालू की आई सफाई : लालू यादव ने कहा कि आरक्षण का आधार धर्म नहीं बल्कि सामाजिक पिछड़ापन होता है. PM को इतनी सी भी समझ नहीं है. मंडल कमीशन हमने लागू करवाया है. क्या नरेंद्र मोदी ने कभी मंडल कमीशन और उसकी सिफ़ारिशें पढ़ी है? मंडल कमीशन में 3500 से अधिक पिछड़ी जातियों को आरक्षण मिलता है, जिसमें अन्य धर्मों की भी सैंकड़ों जातियों को आरक्षण मिलता है.

'नरेंद्र मोदी असली ओबीसी नहीं' : ये हमसे बड़े और असली OBC नहीं ना है? हमसे ज्यादा गरीबों, पिछड़ों और दलितों की इनको समझ नहीं है ये लोग बस एक-दूसरे को लड़ाते रहे हैं. बाबा साहेब के संविधान और जननायक कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा दिए गए आरक्षण को खत्म करने की संघियों और भाजपाइयों की पुरानी ख्वाहिश और साजिश रही है. सन् 2000 में NDA की भाजपाई सरकार ने तो बाजाब्ता “संविधान समीक्षा आयोग” ही गठित कर दिया था.

''ये लोग संविधान को मानते ही नहीं, अगर संविधान को मानते तो नफ़रत फैलाने वाली विभाजनकारी भाषा का प्रयोग नहीं करते.''- लालू यादव, आरजेडी अध्यक्ष

लालू ने मंडल कमीशन का मुद्दा उठाया : आरक्षण के मुद्दे पर प्रधानमंत्री लगातार विपक्षी दलों के गठबंधन और लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी के इस आक्रामकता को देखते हुए लालू प्रसाद यादव को लग रहा है कि कहीं उनको इस बात का राजनीतिक नुकसान ना हो, इसलिए लालू प्रसाद यादव खुलकर मंडल कमीशन की बात उठने लगे हैं. अब देखना होगा कि बीजेपी उनके इस आरोप को किस रूप में जवाब देती है.

इसे भी पढ़ें- सात समंदर पार से मतदान करने खगड़िया पहुंची तेजस्विनी, कहा- 'एक वोट से लाया जा सकता है बदलाव' - Khagaria Lok Sabha Election

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.