जयपुर. जम्मू के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमले में जान गंवाने वाले जयपुर और चौमू के चार लोगों के शव आज ट्रेन से जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां से शवों को हरमाड़ा और चौमू में घर तक पहुंचाया गया. अब आज शवों का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मृतकों के रिश्तेदार और परिजनों ने बताया कि सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद चारों शव ट्रेन से जयपुर के लिए रवाना किए गए. जो आज सुबह करीब 10 बजे जयपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे. जहां से शवों को हरमाड़ा की अजमेरों की ढाणी और चौमूं पहुंचाया गया.
घायल पवन का उपचार जारी : दरअसल, जम्मू के रियासी में आतंकियों ने 9 जून की शाम को बस पर गोलीबारी कर दी गई थी. इसके बाद बस खाई में गिर गई. इस हमले में जयपुर के हरमाड़ा की अजमेरों की ढाणी निवासी पूजा सैनी और उसके दो साल के बेटे लिवांश की मौत हो गई थी. पूजा के चाचा चौमू निवासी राजेंद्र सैनी और उनकी पत्नी ममता सैनी की भी मौत हो गई. इस हमले में पूजा सैनी का पति पवन गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका उपचार जारी है.
6 जून को वैष्णोदेवी दर्शन करने गए : परिजनों ने बताया कि पवन सैनी अपनी पत्नी पूजा, बेटे लिवांश और चौमू निवासी रिश्तेदार राजेंद्र सैनी व ममता सैनी के साथ 6 जून को वैष्णोदेवी के दर्शन के लिए गए थे. वैष्णोदेवी दर्शन करने के बाद वे शिवखोड़ी दर्शन करने गए. जहां रास्ते में रियासी के पास आतंकियों ने घात लगाकर बस पर फायरिंग की. गोली लगने से बस चालक की मौत हो गई और बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. इस हमले में पूजा, लिवांश, राजेंद्र और ममता की मौत हो गई. जबकि पवन गंभीर रूप से घायल है.
आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई करें सरकार : इस हमले के बाद मृतकों के परिजनों और शहरवासियों में आक्रोश है. परिजनों का कहना है कि यह हमला हिंदू आस्था पर चोट है. जम्मू-कश्मीर में दर्शन करने जाने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर हमला करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर प्रशासन को ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. उनकी मांग है कि सरकार आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो और बेगुनाह लोगों को जान नहीं गंवानी पड़े. परिजनों ने आतंकवाद का जड़ से खात्मा करने की मांग की है.
राजेंद्र गहलोत बोले- तीनों बच्चों को लेंगे गोद : राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत भी पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मुलाकात कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि आतंकी हमले का शिकार हुए चौमूं निवासी राजेंद्र-ममता सैनी के तीन बच्चों को वे गोद लेंगे. उनके पालन-पोषण और पढ़ाई का खर्चा वे खुद वहन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की ओर से पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद और सरकारी नौकरी दिलवाने को लेकर भी बातचीत की जा रही है.
आतंक का मुंहतोड़ जवाब देंगे: रामलाल शर्मा :- चौमू के पूर्व विधायक रामलाल शर्मा जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि भारत सरकार आतंकवाद का मुंहतोड़ जवाब देगी. जिन्होंने गुनाह किया है. उन्हें सजा भी मिलेगी. सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है. पीड़ित परिवार की जो भी मांग है. उस पर सरकार संवेदनशीलता के साथ विचार करेगी.
कलेक्टर पहुंचे रेलवे स्टेशन, पुलिस जाप्ता तैनात : आतंकी हमले में मारे गए चार लोगों के शव आज सुबह ट्रेन से जयपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान बड़ी संख्या में मृतकों के परिजन और समाज के लोग इकठ्ठा हो गए. इस बीच रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया. जयपुर कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित भी रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और शवों को घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था का जायजा लिया. उन्होंने मृतकों के परिजनों से बातचीत कर उनकी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया और नियमानुसार पीड़ित परिवारों को मदद दिलवाने का आश्वासन दिया.