ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी बोले- सत्ता में आई कांग्रेस तो होगा देश को बड़ा नुकसान, घुसपैठियों में बांटी जाएगी संपत्ति - Rajasthan Lok Sabha Election 2024 - RAJASTHAN LOK SABHA ELECTION 2024

Modi big attack on Congress, दक्षिणी राजस्थान की बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में पीएम मोदी ने रविवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस केंद्र की सत्ता में आई तो देश को बड़ा नुकसान होगा, क्योंकि ये लोग सर्वे कराके माता-बहनों के सोने-चांदी की जानकारी लेंगे और फिर उसे घुसपैठियों के बीच बांटेंगे.

Modi big attack on Congress
Modi big attack on Congress
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 21, 2024, 6:51 PM IST

Updated : Apr 21, 2024, 8:33 PM IST

बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा शहर के कॉलेज ग्राउंड में रविवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने बेणेश्वर धाम को मेवाड़, मालवा और गुजरात की संस्कृति की त्रिवेणी बताया. साथ ही कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने मावजी महाराज को स्मरण करते हुए गारंटी दी थी कि जादूगर का जादू नहीं चलेगा. वहीं, वागड़ ने मोदी की वाणी का मान रखा. इसके लिए वो यहां की जनता को सिर झुकाकर नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, बंशिया भील और गोविंद गुरु के शौर्य की यह भूमि आज शक्तिशाली भारत के लिए मजबूत सरकार का प्रण ले रही है.

कांग्रेस बांटेगी घुसपैठियों को पैसा : मोदी ने कहा कि इन दिनों जो कांग्रेस को छोड़कर बाहर निकले हैं, वो एक बात गंभीरता से बताते हैं, कांग्रेस अब कांग्रेस नहीं रही है. अब कांग्रेस अर्बन नक्सलों के कब्जे में चली गई है. कांग्रेस अब वामपंथियों के चंगुल में फंस चुकी है. हमारे एक मित्र ने उनसे पूछा कि आप ये कैसे कहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार का कांग्रेस का घोषणापत्र देख लीजिए. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जो कहा है, वो गंभीर चिंता का विषय है. ये माओवाद की सोच को धरती पर उतारने की उनकी कोशिश है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हरेक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा. हमारी बहनों के पास सोना कितना है, इसकी जांच की जाएंगी. चांदी का हिसाब लगाया जाएगा. सरकारी मुलाजिमों के पास कितनी जगह है, पैसा कहां है, नौकरी कहां है, जांच की जाएगी. ये गोल्ड है, बहनों का और जो संपत्ति है वो सबको समान रूप से वितरित कर दी जाएगी. इसका मतलब यह है कि ये संपत्ति इकट्‌ठी करके घुसपैठियों को बांटेंगे.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती, 2014 से पहले वाले देश के हालात अब जनता नहीं चाहती : पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस ने दलितों-आदिवासियों को डराया : मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों को डराने का काम किया. कभी आदिवासियों को डराया तो कभी अल्पसंख्यकों को भयभीत किया. आज भी कांग्रेस वाले कभी लोकतंत्र को लेकर, कभी संविधान को लेकर तो कभी आरक्षण को लेकर झूठ फैला रहे हैं, ताकि ये लोगों को डराकर वोट हासिल कर सके. खैर, आज भारत डर से आगे निकल चुका है. इसलिए इनका डर का झूठ नहीं चल पा रहा है. कांग्रेस के खिलाफ आज आदिवासी समाज में आक्रोश है, जिसके ठोस कारण हैं. जब पंचायत से देश तक कांग्रेस की सरकारें थी तब भी आदिवासी समाज था, लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासी कल्याण के लिए कोई मंत्री-मिनिस्ट्री बनाने, बजट बनाने का काम नहीं किया. जब अटल जी की सरकार आई तब आदिवासियों के लिए अलग मिनिस्ट्री बनी और बजट दिया गया. वहीं, बिना गारंटी के ऋण देने वाली मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जा रही है.

कांग्रेस का शाही परिवार पार्टी नहीं दे पाएगा वोट : मोदी ने कहा कि स्वार्थ और अवसरवादिता में घिरी कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि कांग्रेस का शाही परिवार आजादी के इतिहास में पहली बार होगा कि आजादी के बाद इतने चुनाव हुए, पहली बार दिल्ली में जो कांग्रेस का शाही परिवार रहता है वो कांग्रेस को वोट नहीं देगा. अगर ये शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देता है तो आपसे वोट मांगने का उनका क्या हक है. जहां इस शाही परिवार के लोग रहते हैं, वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है. पहली बार ऐसा हो रहा है.

कांग्रेस को सिर्फ अपनी संतानों की चिंता : मोदी ने कहा कि कांग्रेस केवल व केवल अपनी संतानों के लिए काम करती हैं. सारे कांग्रेस के नेताओं और इंडी गठबंधन के लोग अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं, लेकिन मोदी आपकी संतानों के भविष्य के लिए काम कर रहा है. भाजपा सरकार हर गर्भवती महिला को छह हजार रुपए दे रही है, ताकि उन्हें अच्छा भोजन मिले. 10 सालों में आदिवासियों के बच्चों के लिए 400 से अधिक एकलव्य मॉडल स्कूल खोले गए. भाजपा का संकल्प है, इनको हम साढ़े सात सौ तक ले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - PM मोदी की बांसवाड़ा से चुनावी रैली LIVE - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस के नेता कह रहे पार्टी को वोट मत दो : मोदी ने कहा कि राजस्थान में क्या हो रहा है. यहां कांग्रेस के नेता घर-घर जाकर कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट मत कीजिए. हम पहले तो सुनते थे वो कहते थे भाजपा को वोट मत दो. यहां पर पूरी कांग्रेस पार्टी घर-घर जाकर कह रही है कि कांग्रेस को वोट मत दो. दिल्ली में शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देता. यहां कांग्रेस कहती है कि कांग्रेस को वोट मत दो इस पार्टी का अब ये हाल हो गया है.

कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार : मोदी ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है. ये तो वागड़ के लोग भी अब अच्छी तरह समझ चुके हैं. कांग्रेस के शासनकाल में युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. अब कांग्रेस के पेपर लीक माफिया पर राज्य की भजनलाल सरकार कार्रवाई कर रही है. केंद्र सरकार ने भी इसके लिए एक कड़ा कानून बनाया है. इनको ये भी पता नहीं है कि पार्लियामेंट में बैठते हैं. पेपर लीक का कानून बन चुका है. हम तो घूमते-फिरते कानून बनाएंगे. ये कानून युवाओं को धोखा देने वालों को कड़ी सजा दिलाएगा और ये मोदी की गारंटी है.

वागड़ से भाजपा का पुराना नाता : मोदी ने कहा कि पूरे वागड़ से भाजपा का बहुत पुराना रिश्ता है. यहां की वीर धरा ने हमेशा भाजपा पर अपना विश्वास जताया है. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भी पूरे वागड़ का भाजपा के साथ रहना बहुत जरूरी है. आज भारत में स्थिर सरकार का, मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है. एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी खोजकर दुश्मनों का सफाया कर सके. एक ऐसी सरकार जो देश की महिला, किसान, गरीब, वंचित, जनजातीय, पिछड़े वर्ग समाज के इन सभी वर्गों को सम्मान व समृद्धि की तरफ ले जा सके. एक ऐसी सरकार जो युवाओं के सपनों को समझे और उनके लिए नीतियां बनाई, जो देश में भविष्य के हिसाब से इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर सके.

मां-बहनों से मिला आशीर्वाद : पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सुशासन का एक उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर के जिन तीन लाख परिवारों को पक्के घर मिले हैं, उनमें बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार शामिल है. 10 साल में दोनों जिले में तीन लाख परिवारों को पक्के घर ये कोई काम छोटा नहीं है. भाजपा ने हमेशा गरीबों और आदिवासियों की चिंता की है. बांसवाड़ा में पौने चार लाख परिवारों तक नल से जल पहुंचा गया. मां-बहनों ने मुझे आशीर्वाद दिया, जिसकी बदौलत बांसवाड़ा और डूंगरपुर की 5 लाख बहनों को सस्ते दाम पर उज्ज्वला गैस मुहैया कराया गया.

5 साल मिलता रहेगा मुफ्त राशन : पीएम ने कहा कि वो आज फिर से गारंटी देने आए हैं कि आने वाले 5 सालों तक सभी को मुफ्त राशन मिलता रहेगा. इसका सबसे अधिक फायदा आदिवासी, दलित और पिछड़े परिवारों को हुआ है. पानी और गैस के बाद अब उनका मिशन हर घर सूर्य घर बनाने का है, ताकि बिजली का बिल जीरो हो जाए. यानी सरकार घर की छतों पर छोटा सोलर प्लांट लगाने के लिए लोगों को पैसे देगी.

इसे भी पढ़ें - खेल और फिल्म स्टार के दौरों पर बोले निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी, 5 साल के हिसाब की जगह शुरू कर दिया मनोरंजन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

तब मुझे केवल गरीब भाई-बहनों की फिक्र थी : मोदी ने कहा कि कोरोना के समय मुफ्त राशन की योजना शुरू की गई. दुनिया भर में तब बड़ा संकट आया था. संकट में सबसे पहले मुझे आदिवासी भाई-बहनों की याद आई. वंचितों, पिछड़ों, दलितों की याद आई. दुनियाभर के अर्थशास्त्री दबाव डालते थे. रुपए दो उद्योग वालों को, वरना बहुत बड़ा तूफान मच जाएगा. अर्थतंत्र खत्म हो जाएगा. लोगों की नौकरी चली जाएगी. मैंने उनकी नहीं सुनी. किसी उद्योगपति को पैसे नहीं दिए. उसकी जगह गरीब को राशन दिया. केंद्र की तिजोरी खाली कर दी. गरीबों को पक्का घर दिया.

बुजुर्ग की बीमारी का खर्च ये बेटा उठाएगा : मोदी ने कहा कि परिवार में बुजुर्ग माता-पिता हैं. कोई बीमार पड़ जाए तो दवाई का खर्च चिंता का विषय बन जाता है, लेकिन अब वो 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों की दवाइयों का खर्च उठाएंगे. 70 साल से ऊपर का जो भी बुजुर्ग होगा, उसको इलाज मुफ्त दिया जाएगा. इसका जिम्मा सरकार लेगी.

3 करोड़ बहनों को बनाएंगे लखपति दीदी : मोदी ने कहा कि लखपति दीदी अभियान के तहत एक करोड़ बहनों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक हो चुकी है. अब मोदी की गारंटी है कि तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा. हमारी बेटी खेलों में आगे बढ़ें, इसके लिए भी विशेष कार्यक्रम व सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग के इंतजाम किए गए हैं.

अगले साल पूरे देश में मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस : मोदी ने कहा कि आज देश की सेनाओं की सुप्रीम कमांडर, देश की राष्ट्रपति आदिवासी समाज की एक बेटी हैं. पूरी दुनिया ने इसकी प्रशंसा की, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने उसका विरोध किया. भाजपा ही है, जिसने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया. अब भाजपा ने ऐलान किया है कि अगले साल भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को जनजातीय गौरव अभियान के रूप में पूरे साल भर मनाया जाएगा. हालांकि, इसको लेकर भी कांग्रेस वालों के पेट में दर्द शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री ने जसोल मां को कमल पुष्प चढ़ा की प्रधानमंत्री मोदी के विजय की कामना - CM In Jasol Dham

जनता से पीएम की अपील : अपने संबोधन के अंत में मोदी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया और राजसमंद सीट से प्रत्याशी मन्नालाल रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बागीदौरा विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

बाप पर लगे भड़काने के आरोप : प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा पहुंचने से पहले भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने रैली को संबोधित करते हुए भारत आदिवासी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी भाई-भाई को लड़ा रही है. इनका प्रत्याशी कहता है कि आदिवासी भाई की लड़की यदि मुस्लिम से शादी करती है तो मुझे ऐतराज नहीं है. अब बताओ यह किस तरह वोट मांग सकते हैं. साथ ही मालवीय ने कहा कि वो अकेले भाजपा में नहीं आए हैं, पांच प्रधान, डेढ़ सौ सरपंच, 100 डायरेक्टर सभापति और 75% कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा को 13 दिन पहले ज्वाइन किया. उन्होंने मुझे लोकसभा का उम्मीदवार बनाया. मैं यहां से जीत कर जाऊंगा तो पीएम मोदी के साथ बैठूंगा, लेकिन भारत आदिवासी पार्टी का न तो कोई काम है और न ही कोई पीएम है और न ही कोई करता धर्ता है.

बांसवाड़ा में जनसभा को संबोधित करते पीएम नरेंद्र मोदी

बांसवाड़ा. बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांसवाड़ा शहर के कॉलेज ग्राउंड में रविवार को जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने बेणेश्वर धाम को मेवाड़, मालवा और गुजरात की संस्कृति की त्रिवेणी बताया. साथ ही कहा कि कुछ समय पहले उन्होंने मावजी महाराज को स्मरण करते हुए गारंटी दी थी कि जादूगर का जादू नहीं चलेगा. वहीं, वागड़ ने मोदी की वाणी का मान रखा. इसके लिए वो यहां की जनता को सिर झुकाकर नमन करते हैं. उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप, बंशिया भील और गोविंद गुरु के शौर्य की यह भूमि आज शक्तिशाली भारत के लिए मजबूत सरकार का प्रण ले रही है.

कांग्रेस बांटेगी घुसपैठियों को पैसा : मोदी ने कहा कि इन दिनों जो कांग्रेस को छोड़कर बाहर निकले हैं, वो एक बात गंभीरता से बताते हैं, कांग्रेस अब कांग्रेस नहीं रही है. अब कांग्रेस अर्बन नक्सलों के कब्जे में चली गई है. कांग्रेस अब वामपंथियों के चंगुल में फंस चुकी है. हमारे एक मित्र ने उनसे पूछा कि आप ये कैसे कहते हैं. उन्होंने कहा कि इस बार का कांग्रेस का घोषणापत्र देख लीजिए. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में जो कहा है, वो गंभीर चिंता का विषय है. ये माओवाद की सोच को धरती पर उतारने की उनकी कोशिश है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनेगी तो हरेक की प्रॉपर्टी का सर्वे किया जाएगा. हमारी बहनों के पास सोना कितना है, इसकी जांच की जाएंगी. चांदी का हिसाब लगाया जाएगा. सरकारी मुलाजिमों के पास कितनी जगह है, पैसा कहां है, नौकरी कहां है, जांच की जाएगी. ये गोल्ड है, बहनों का और जो संपत्ति है वो सबको समान रूप से वितरित कर दी जाएगी. इसका मतलब यह है कि ये संपत्ति इकट्‌ठी करके घुसपैठियों को बांटेंगे.

इसे भी पढ़ें - कांग्रेस कभी मजबूत भारत नहीं बना सकती, 2014 से पहले वाले देश के हालात अब जनता नहीं चाहती : पीएम मोदी - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस ने दलितों-आदिवासियों को डराया : मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों को डराने का काम किया. कभी आदिवासियों को डराया तो कभी अल्पसंख्यकों को भयभीत किया. आज भी कांग्रेस वाले कभी लोकतंत्र को लेकर, कभी संविधान को लेकर तो कभी आरक्षण को लेकर झूठ फैला रहे हैं, ताकि ये लोगों को डराकर वोट हासिल कर सके. खैर, आज भारत डर से आगे निकल चुका है. इसलिए इनका डर का झूठ नहीं चल पा रहा है. कांग्रेस के खिलाफ आज आदिवासी समाज में आक्रोश है, जिसके ठोस कारण हैं. जब पंचायत से देश तक कांग्रेस की सरकारें थी तब भी आदिवासी समाज था, लेकिन कांग्रेस ने कभी आदिवासी कल्याण के लिए कोई मंत्री-मिनिस्ट्री बनाने, बजट बनाने का काम नहीं किया. जब अटल जी की सरकार आई तब आदिवासियों के लिए अलग मिनिस्ट्री बनी और बजट दिया गया. वहीं, बिना गारंटी के ऋण देने वाली मुद्रा योजना के तहत लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख की जा रही है.

कांग्रेस का शाही परिवार पार्टी नहीं दे पाएगा वोट : मोदी ने कहा कि स्वार्थ और अवसरवादिता में घिरी कांग्रेस की हालत ऐसी हो गई है कि कांग्रेस का शाही परिवार आजादी के इतिहास में पहली बार होगा कि आजादी के बाद इतने चुनाव हुए, पहली बार दिल्ली में जो कांग्रेस का शाही परिवार रहता है वो कांग्रेस को वोट नहीं देगा. अगर ये शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देता है तो आपसे वोट मांगने का उनका क्या हक है. जहां इस शाही परिवार के लोग रहते हैं, वहां कांग्रेस चुनाव ही नहीं लड़ रही है. पहली बार ऐसा हो रहा है.

कांग्रेस को सिर्फ अपनी संतानों की चिंता : मोदी ने कहा कि कांग्रेस केवल व केवल अपनी संतानों के लिए काम करती हैं. सारे कांग्रेस के नेताओं और इंडी गठबंधन के लोग अपने बच्चों को सेट करने में लगे हैं, लेकिन मोदी आपकी संतानों के भविष्य के लिए काम कर रहा है. भाजपा सरकार हर गर्भवती महिला को छह हजार रुपए दे रही है, ताकि उन्हें अच्छा भोजन मिले. 10 सालों में आदिवासियों के बच्चों के लिए 400 से अधिक एकलव्य मॉडल स्कूल खोले गए. भाजपा का संकल्प है, इनको हम साढ़े सात सौ तक ले जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - PM मोदी की बांसवाड़ा से चुनावी रैली LIVE - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस के नेता कह रहे पार्टी को वोट मत दो : मोदी ने कहा कि राजस्थान में क्या हो रहा है. यहां कांग्रेस के नेता घर-घर जाकर कह रहे हैं कि कांग्रेस को वोट मत कीजिए. हम पहले तो सुनते थे वो कहते थे भाजपा को वोट मत दो. यहां पर पूरी कांग्रेस पार्टी घर-घर जाकर कह रही है कि कांग्रेस को वोट मत दो. दिल्ली में शाही परिवार कांग्रेस को वोट नहीं देता. यहां कांग्रेस कहती है कि कांग्रेस को वोट मत दो इस पार्टी का अब ये हाल हो गया है.

कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार : मोदी ने कहा कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार है. ये तो वागड़ के लोग भी अब अच्छी तरह समझ चुके हैं. कांग्रेस के शासनकाल में युवाओं के साथ खिलवाड़ किया गया. अब कांग्रेस के पेपर लीक माफिया पर राज्य की भजनलाल सरकार कार्रवाई कर रही है. केंद्र सरकार ने भी इसके लिए एक कड़ा कानून बनाया है. इनको ये भी पता नहीं है कि पार्लियामेंट में बैठते हैं. पेपर लीक का कानून बन चुका है. हम तो घूमते-फिरते कानून बनाएंगे. ये कानून युवाओं को धोखा देने वालों को कड़ी सजा दिलाएगा और ये मोदी की गारंटी है.

वागड़ से भाजपा का पुराना नाता : मोदी ने कहा कि पूरे वागड़ से भाजपा का बहुत पुराना रिश्ता है. यहां की वीर धरा ने हमेशा भाजपा पर अपना विश्वास जताया है. आज की वैश्विक परिस्थितियों में भी पूरे वागड़ का भाजपा के साथ रहना बहुत जरूरी है. आज भारत में स्थिर सरकार का, मजबूत सरकार का होना बहुत जरूरी है. एक ऐसी सरकार जो सरहदों की रक्षा कर सके और जरूरत पड़े तो पाताल में भी खोजकर दुश्मनों का सफाया कर सके. एक ऐसी सरकार जो देश की महिला, किसान, गरीब, वंचित, जनजातीय, पिछड़े वर्ग समाज के इन सभी वर्गों को सम्मान व समृद्धि की तरफ ले जा सके. एक ऐसी सरकार जो युवाओं के सपनों को समझे और उनके लिए नीतियां बनाई, जो देश में भविष्य के हिसाब से इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण कर सके.

मां-बहनों से मिला आशीर्वाद : पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सुशासन का एक उम्दा मंत्र लेकर समर्पण भाव से काम कर रही है. बांसवाड़ा-डूंगरपुर के जिन तीन लाख परिवारों को पक्के घर मिले हैं, उनमें बड़ी संख्या में आदिवासी परिवार शामिल है. 10 साल में दोनों जिले में तीन लाख परिवारों को पक्के घर ये कोई काम छोटा नहीं है. भाजपा ने हमेशा गरीबों और आदिवासियों की चिंता की है. बांसवाड़ा में पौने चार लाख परिवारों तक नल से जल पहुंचा गया. मां-बहनों ने मुझे आशीर्वाद दिया, जिसकी बदौलत बांसवाड़ा और डूंगरपुर की 5 लाख बहनों को सस्ते दाम पर उज्ज्वला गैस मुहैया कराया गया.

5 साल मिलता रहेगा मुफ्त राशन : पीएम ने कहा कि वो आज फिर से गारंटी देने आए हैं कि आने वाले 5 सालों तक सभी को मुफ्त राशन मिलता रहेगा. इसका सबसे अधिक फायदा आदिवासी, दलित और पिछड़े परिवारों को हुआ है. पानी और गैस के बाद अब उनका मिशन हर घर सूर्य घर बनाने का है, ताकि बिजली का बिल जीरो हो जाए. यानी सरकार घर की छतों पर छोटा सोलर प्लांट लगाने के लिए लोगों को पैसे देगी.

इसे भी पढ़ें - खेल और फिल्म स्टार के दौरों पर बोले निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी, 5 साल के हिसाब की जगह शुरू कर दिया मनोरंजन - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

तब मुझे केवल गरीब भाई-बहनों की फिक्र थी : मोदी ने कहा कि कोरोना के समय मुफ्त राशन की योजना शुरू की गई. दुनिया भर में तब बड़ा संकट आया था. संकट में सबसे पहले मुझे आदिवासी भाई-बहनों की याद आई. वंचितों, पिछड़ों, दलितों की याद आई. दुनियाभर के अर्थशास्त्री दबाव डालते थे. रुपए दो उद्योग वालों को, वरना बहुत बड़ा तूफान मच जाएगा. अर्थतंत्र खत्म हो जाएगा. लोगों की नौकरी चली जाएगी. मैंने उनकी नहीं सुनी. किसी उद्योगपति को पैसे नहीं दिए. उसकी जगह गरीब को राशन दिया. केंद्र की तिजोरी खाली कर दी. गरीबों को पक्का घर दिया.

बुजुर्ग की बीमारी का खर्च ये बेटा उठाएगा : मोदी ने कहा कि परिवार में बुजुर्ग माता-पिता हैं. कोई बीमार पड़ जाए तो दवाई का खर्च चिंता का विषय बन जाता है, लेकिन अब वो 70 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों की दवाइयों का खर्च उठाएंगे. 70 साल से ऊपर का जो भी बुजुर्ग होगा, उसको इलाज मुफ्त दिया जाएगा. इसका जिम्मा सरकार लेगी.

3 करोड़ बहनों को बनाएंगे लखपति दीदी : मोदी ने कहा कि लखपति दीदी अभियान के तहत एक करोड़ बहनों की वार्षिक आय एक लाख रुपए से अधिक हो चुकी है. अब मोदी की गारंटी है कि तीन करोड़ बहनों को लखपति दीदी बनाया जाएगा. हमारी बेटी खेलों में आगे बढ़ें, इसके लिए भी विशेष कार्यक्रम व सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी. स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी बहनों के लिए स्पेशल ट्रेनिंग के इंतजाम किए गए हैं.

अगले साल पूरे देश में मनाया जाएगा जनजातीय गौरव दिवस : मोदी ने कहा कि आज देश की सेनाओं की सुप्रीम कमांडर, देश की राष्ट्रपति आदिवासी समाज की एक बेटी हैं. पूरी दुनिया ने इसकी प्रशंसा की, लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन ने उसका विरोध किया. भाजपा ही है, जिसने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजातीय गौरव दिवस घोषित किया. अब भाजपा ने ऐलान किया है कि अगले साल भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती को जनजातीय गौरव अभियान के रूप में पूरे साल भर मनाया जाएगा. हालांकि, इसको लेकर भी कांग्रेस वालों के पेट में दर्द शुरू हो गया है.

इसे भी पढ़ें - मुख्यमंत्री ने जसोल मां को कमल पुष्प चढ़ा की प्रधानमंत्री मोदी के विजय की कामना - CM In Jasol Dham

जनता से पीएम की अपील : अपने संबोधन के अंत में मोदी ने बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट के प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीया और राजसमंद सीट से प्रत्याशी मन्नालाल रावत के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही उन्होंने बागीदौरा विधानसभा में भी भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

बाप पर लगे भड़काने के आरोप : प्रधानमंत्री के बांसवाड़ा पहुंचने से पहले भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने रैली को संबोधित करते हुए भारत आदिवासी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि भारत आदिवासी पार्टी भाई-भाई को लड़ा रही है. इनका प्रत्याशी कहता है कि आदिवासी भाई की लड़की यदि मुस्लिम से शादी करती है तो मुझे ऐतराज नहीं है. अब बताओ यह किस तरह वोट मांग सकते हैं. साथ ही मालवीय ने कहा कि वो अकेले भाजपा में नहीं आए हैं, पांच प्रधान, डेढ़ सौ सरपंच, 100 डायरेक्टर सभापति और 75% कांग्रेस के कार्यकर्ता भाजपा परिवार में शामिल हुए हैं. उन्होंने कहा कि मैंने भाजपा को 13 दिन पहले ज्वाइन किया. उन्होंने मुझे लोकसभा का उम्मीदवार बनाया. मैं यहां से जीत कर जाऊंगा तो पीएम मोदी के साथ बैठूंगा, लेकिन भारत आदिवासी पार्टी का न तो कोई काम है और न ही कोई पीएम है और न ही कोई करता धर्ता है.

Last Updated : Apr 21, 2024, 8:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.