जयपुर. देर रात राजस्थान क्रिकेट संघ की कार्यकारिणी भंग कर दिया गया और एडहॉक कमेटी का गठन कर दिया गया है. ऐसे में अब एडहॉक कमेटी आरसीए को चलाएगी. एडहॉक कमेटी में विधायक जयदीप बिहानी को संयोजक बनाया गया है. इसके अलावा मौजूदा आरसीए कार्यवाहक अध्यक्ष धनंजय सिंह, पवन गोयल, रतन सिंह, हरीशचंद्र सिंह व धर्मवीर सिंह को कमेटी के सदस्य बनाया गया है. इसे लेकर रजिस्ट्रार को-ऑपरेटिव ने आदेश जारी किए है.
ऐसे में अब आरसीए में नई कार्यकारिणी बनने तक एडहॉक कमेटी आरसीए को चलाएगी. एडहॉक बनने के बाद मौजूदा कार्यकारिणी पूरी तरह से भंग हो गई है. दरअसल प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद आरसीए में भी उठापटक शुरू हो गई थी. जिसके बाद तत्कालीन आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत को इस्तीफ़ा देना पड़ा था और इसके बाद धनंजय सिंह को कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया गया था.
पढ़ें: राजस्थान क्रिकेट संघ का 8 अप्रैल को होगा चुनाव, धनंजय खींवसर की राह दिख रही आसान
अब चुनाव पर भी संशय: 8 अप्रैल को आरसीए के चुनाव प्रस्तावित है लेकिन अब एडहॉक कमेटी बनने के बाद चुनावों पर भी संशय खड़ा हो गया है. ऐसे में माना जा रहा है कि अब एडहॉक कमेटी लोकसभा चुनाव के बाद आरसीए चुनाव करवा सकती है. आरसीए चुनाव को टालने के लिए एक प्रस्ताव पहले भी चुनाव आयोग के पास भेजा जा चुका है, जिसके बाद अब एडहॉक कमेटी लोकसभा चुनावों के बाद आरसीए के सभी पदों पर नए सिरे से चुनाव करवाएगी. बता दें कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ( आरसीए ) का मुख्यालय जयपुर में है. RCA भारत के राजस्थान राज्य में क्रिकेट खेल का प्रबंधन करता है. RCA की स्थापना 1931 में अजमेर में हुई थी, और इसे पहले राजपूताना क्रिकेट एसोसिएशन के नाम से जाना जाता था.
जयदीप बिहानी ने कहा कि राजस्थान सरकार भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं पर नकेल कसने का कार्य किया है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में भारी अव्यवस्थाएं और भ्रष्टाचार व्याप्त था. अब वह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को सुचारू रूप से चलने के लिए प्रयास करेंगे और अव्यवस्थाओं को दूर करेंगे.
विधायक जयदीप बिहानी ने कहा कि जल्दी ही उनकी खेल मंत्री से मुलाकात होगी, जिसमें कमेटी के अन्य सदस्य भी शामिल होंगे और संगठन को सुचारू रूप से चलने के लिए रूपरेखा तैयार की जाएगी. जयपुर नगर निगम द्वारा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन को एक करोड़ रुपए की बकाया राशि चुकाने का नोटिस दिए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज ही संयोजक बनने के आदेश जारी हुए हैं, ऐसे में वे जल्दी ही अकाउंट देखेंगे और अव्यवस्थाओं की जांच करवाएंगे.