शहडोल। आचार संहिता लगने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी एमपी दौरे पर आए. जहां उन्होंने सोमवार को दो जनसभाओं को संबोधित किया. पहली जनसभा मंडला लोकसभा सीट पर की और दूसरी जनसभा शहडोल लोकसभा सीट पर की. वहीं जैसे ही शहडोल लोकसभा सीट में चुनावी सभा को खत्म करके राहुल गांधी जाने लगे, तभी किसी कारणवश उनका हेलीकॉप्टर नहीं उड़ पाया. लिहाजा अब उन्हें एक निजी होटल पर रुकवाया गया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने राहुल गांधी के चॉपर न उड़ पाने की वजह फ्यूल की कमी बताई है.
इस वजह से नहीं उड़ पाया चॉपर
राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर न उड़ पाने को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बताया कि 'आज अचानक मौसम बिगड़ गया, बारिश भी हुई. जिसकी वजह से फ्यूल आने में डिले हो गया. इसकी वजह से हेलीकॉप्टर उड़ नहीं पाएगा, क्योंकि वेदर खराब है और पायलट ने कहा कि सुबह 6 बजे राहुल यहां से जाएंगे. सुरक्षा के लिहाज से यहां रुकना पड़ा है. जीतू पटवारी ने कहा कि मैं मानता हूं कि इतनी सहजता उनके जीवन की देखने मिली, मैं भी प्रभावित हुआ. जैसे ही सिक्योरिटी ने वजह बताई तो उन्होंने कहा 'क्या कर सकते हैं, जब वेदर खराब है तो रुकना ही पड़ेगा.'
यहां पढ़ें... विंध्य में राहुल गांधी की दो टूक, बोले-हमारी सरकार आई, तो उड़ा देंगे अग्निवीर योजना ग्वालियर से कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को कछुआ और बीजेपी प्रत्याशी को क्यों बताया खरगोश |
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
बता दें जिस होटल में राहुल गांधी रुके हुए हैं. वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर पुलिस को लगा दिया गया है. राहुल गांधी ने एमपी दौरे पर पहले सिवनी में सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस द्वारा बड़ी चूक देखने मिली थी. सिवनी में राहुल गांधी की सभा में पोस्टर और बैनर में कांग्रेस उम्मीदवार की जगह बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते की फोटो लगी थी. जिसे लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. वहीं कांग्रेस की चारों और बहुत किरकिरी भी हुई.