ETV Bharat / bharat

दिल्ली में होगी राहुल गांधी की रैली, क्या केजरीवाल भी आएंगे साथ ? - Rahul Gandhi and Arvind Kejriwal - RAHUL GANDHI AND ARVIND KEJRIWAL

Rahul Gandhi Delhi Rally : कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. क्या रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी होंगे, इस पर सस्पेंस बना हुआ है.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी (IANS)
author img

By IANS

Published : May 17, 2024, 6:50 PM IST

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली के अशोक विहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. ये जानकारी दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को दी. इस बीच, वो मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के बीच प्रस्तुत कर कांग्रेस को एक ‘उम्मीद’ के रूप में चित्रित करने का प्रयास कर सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के बीच देशभर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं. इसके अलावा, पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे 400 पार के दावे का भी खुलकर मखौल उड़ा रहे हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि इस रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे. इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के शिरकत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन नहीं, बल्कि कांग्रेस की रैली है.

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, “इंडिया गठबंधन की रैली होने की वजह से रामलीला मैदान में सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए थे.“ उन्होंने कहा, “राहुल की रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे.“

स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण से जुड़े सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा, “पुलिस मामले की जांच कर रही है. आज स्वाति ने इस संबंध में बयान दर्ज कराया है. हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.“

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- भाजपा संविधान को नष्ट करना और आरक्षण खत्म करना चाहती है

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को दिल्ली के अशोक विहार में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. ये जानकारी दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव ने शुक्रवार को दी. इस बीच, वो मोदी सरकार की विफलताओं को जनता के बीच प्रस्तुत कर कांग्रेस को एक ‘उम्मीद’ के रूप में चित्रित करने का प्रयास कर सकते हैं.

लोकसभा चुनाव के बीच देशभर में चुनावी रैली को संबोधित कर रहे राहुल गांधी मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोल रहे हैं. इसके अलावा, पीएम मोदी द्वारा किए जा रहे 400 पार के दावे का भी खुलकर मखौल उड़ा रहे हैं.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने बताया कि इस रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शिरकत करेंगे. इंडिया गठबंधन के अन्य नेताओं के शिरकत करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह इंडिया गठबंधन नहीं, बल्कि कांग्रेस की रैली है.

उन्होंने बातचीत के दौरान कहा, “इंडिया गठबंधन की रैली होने की वजह से रामलीला मैदान में सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए थे.“ उन्होंने कहा, “राहुल की रैली में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल शामिल होंगे.“

स्वाति मालीवाल मारपीट प्रकरण से जुड़े सवाल पर देवेंद्र यादव ने कहा, “पुलिस मामले की जांच कर रही है. आज स्वाति ने इस संबंध में बयान दर्ज कराया है. हमारी मांग है कि आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो.“

ये भी पढ़ें : राहुल गांधी का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- भाजपा संविधान को नष्ट करना और आरक्षण खत्म करना चाहती है

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.