ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी ने शेयर बाजार पर मोदी-शाह को घेरा, JPC की मांग, दे दिया बड़ा बयान - stock market crash Rahul targets modi and shah

Rahul Gandhi on Share Market Crash: शेयर बाजार में मंगलावर को चुनावी नतीजे वाले दिन तबाही मची गई थी. इस मामले को लेकर अब राहुल गांधी ने पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Etv Bharat
राहुल गांधी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jun 6, 2024, 6:10 PM IST

Updated : Jun 7, 2024, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के बाद शेयर बाजार में आई भारी गिरावट को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला. राहुल ने 4 जून को शेयर मार्केट में आई भारी गिरावट की जांच की मांग की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले भारतीय निवेशकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सलाह के टाइमिंग पर सवाल उठाया और शेयर बाजार में आई तबाही के लिए उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान के स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है. उन्होंने इस मामले में JPC की मांग की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, चुनाव नतीजे से पहले शेयर बाजार में भारी उछाल आया था. लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई. उन्होंने कहा कि, शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण निवेशकों का 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया. उन्होंने कहा कि, ये पैसा 5 करोड़ रिटेल इन्वेस्टर्स का है. उन्होंने इसके लिए जांच की मांग की.

उस दिन निवेशकों के करीब 30 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. राहुल ने इसे देश के स्टॉक मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कैम करार दिया. उन्होंने मोदी-शाह पर अटैक करते हुए कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, आने वाली 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो शेयर बाजार आसमान को छू लेगा. इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आने की बात कही और लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दी. राहुल ने कहा कि, इसके तुरंत बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल की बात कही थी.

क्या बोले गौरव गोगोई
वहीं दूसरी तरफ असम के जोरहाट से नवनिर्वाचित सांसद गौरव गोगोई ने भी शेयर बाजार मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव और शेयर बाजार के बीच छिपे संबंध पर संदेह जताया. उन्होंने भी इस संभावित साजिश की जांच की मांग की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि, एक ही दिन में शेयर बाजार की अविश्वसनीय वृद्धि और गिरावट बेईमान व्यापारियों के कुछ छिपे हुए लेन-देन का संकेत देती है. उन्होंने इसकी भी जांच की मांग की. वहीं, दूसरी तरफ असम में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने नजरे गड़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि, इसका मतलब यह नहीं है कि उनका दिल्ली से मोहभंग हुा है. गोगोई ने दावा किया कि, 2024 का चुनाव सिर्फ सेमीफाइनल है. 2026 के विधानसभा चुनाव का फाइनल खेलेंगे और उसे जीतेंगे. कांग्रेस नेता गोगोई असम में बीजेपी नेतृत्व के मुखर आलोचकों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए विश्व के प्रमुख नेताओं को किया आमंत्रित, 9 जून को आयोजन

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा चुनावों के बाद शेयर बाजार में आई भारी गिरावट को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह पर जमकर हमला बोला. राहुल ने 4 जून को शेयर मार्केट में आई भारी गिरावट की जांच की मांग की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव के नतीजे से पहले भारतीय निवेशकों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सलाह के टाइमिंग पर सवाल उठाया और शेयर बाजार में आई तबाही के लिए उन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि, हिंदुस्तान के स्टॉक मार्केट की हिस्ट्री का सबसे बड़ा स्कैम है. उन्होंने इस मामले में JPC की मांग की है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, चुनाव नतीजे से पहले शेयर बाजार में भारी उछाल आया था. लेकिन लोकसभा चुनाव परिणाम के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट हुई. उन्होंने कहा कि, शेयर बाजार में भारी गिरावट के कारण निवेशकों का 30 लाख करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हो गया. उन्होंने कहा कि, ये पैसा 5 करोड़ रिटेल इन्वेस्टर्स का है. उन्होंने इसके लिए जांच की मांग की.

उस दिन निवेशकों के करीब 30 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. राहुल ने इसे देश के स्टॉक मार्केट के इतिहास में सबसे बड़ा स्कैम करार दिया. उन्होंने मोदी-शाह पर अटैक करते हुए कहा कि, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि, आने वाली 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे, तो शेयर बाजार आसमान को छू लेगा. इसके तुरंत बाद पीएम मोदी ने शेयर बाजार में रिकॉर्ड तेजी आने की बात कही और लोगों को शेयर खरीदने की सलाह दी. राहुल ने कहा कि, इसके तुरंत बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी शेयर बाजार में जबर्दस्त उछाल की बात कही थी.

क्या बोले गौरव गोगोई
वहीं दूसरी तरफ असम के जोरहाट से नवनिर्वाचित सांसद गौरव गोगोई ने भी शेयर बाजार मामले को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने लोकसभा चुनाव और शेयर बाजार के बीच छिपे संबंध पर संदेह जताया. उन्होंने भी इस संभावित साजिश की जांच की मांग की है. उन्होंने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खराब प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा कि, एक ही दिन में शेयर बाजार की अविश्वसनीय वृद्धि और गिरावट बेईमान व्यापारियों के कुछ छिपे हुए लेन-देन का संकेत देती है. उन्होंने इसकी भी जांच की मांग की. वहीं, दूसरी तरफ असम में 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने नजरे गड़ा दी हैं. उन्होंने कहा कि, इसका मतलब यह नहीं है कि उनका दिल्ली से मोहभंग हुा है. गोगोई ने दावा किया कि, 2024 का चुनाव सिर्फ सेमीफाइनल है. 2026 के विधानसभा चुनाव का फाइनल खेलेंगे और उसे जीतेंगे. कांग्रेस नेता गोगोई असम में बीजेपी नेतृत्व के मुखर आलोचकों में से एक हैं.

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह के लिए विश्व के प्रमुख नेताओं को किया आमंत्रित, 9 जून को आयोजन

Last Updated : Jun 7, 2024, 9:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.