पटनाः जब तक नीतीश कुमार महागठबंधन में थे राजद के नेता उनकी तारीफ करते थकते नहीं थे. जैसे ही बिहार में एनडीए की सरकार बनी राजद की ओर से नीतीश कुमार को खरी खोटी सुनाए जाने लगी. मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए राबड़ी देवी ने बड़ा खुलासा किया. नीतीश कुमार के बार-बार पलटी मारने पर कहा कि वे कभी किसी के बुलाने पर नहीं गए, बल्कि खुद आते-जाते हैं.
'आकर पैर पकड़ते हैं': राबड़ी देवी ने तो यह भी दावा किया कि वे कभी भी नीतीश कुमार को बुलाने नहीं गयी, बल्कि नीतीश कुमार बार-बार खुद महागठबंधन में आए. कहा कि पिछली बार भी एनडीए का साथ छोड़कर जब राजद की तरफ आए थे तो उन्होंने हमलोगों का पैर पकड़ा. राबड़ी देवी ने कहा कि अभी भी महागठबंधन से अलग होकर एनडीए में गए तो अपने मन से गए. हमलोगों को इसकी जानकारी भी नहीं है.
"हमलोग कभी नहीं बुलाए हैं. वे अपने आते थे. पिछली बार भी पलटी मारे थे. इसके बाद अपने से हमलोगों के पास आकर हाथ-पैर जोड़ते थे. कहते थे गलती हो गई. अभी गए हैं तो अपने से गए हैं. हमें इसकी जानकारी भी नहीं है." -राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष, बिहार विधान परिषद
'25 साल से हो रही जांच': बिहार में एनडीए की सरकार बनते ही राजद सुप्रीमो लालू यादव सहित उनके परिवार के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई तेज हो गई है. इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि 25 साल से जांच हो रही है, लेकिन अब तक कुछ भी निकल कर सामने नहीं आया. कोई नई बात नहीं है. वही पुराना चारा, रेलवे, जमीन घोटाला है. उन्होंने कहा कि दिखाएं कि कहां जमीन हैं? नौकरी देने का काम रेल मंत्री का होता है कि जीएम का है.
'राजनीति कर रहे हैं ये लोग': नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भी रेल मंत्री थे. नीतीश कुमार नौकरी दिए थे क्या? राबड़ी देवी ने कहा कि ये लोग राजनीति कर रहे हैं, बिहार और देश की जनता हमलोगों के साथ है. सब देख रही है. मंगलवार को तेजस्वी यादव जन विश्वास यात्रा के लिए रवाना हुए. इसी दौरान राबड़ी देवी ने मीडिया से बात करते हुए नीतीश कुमार के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली.
यह भी पढ़ेंः गाय को चारा खिलाया, बेटी को पुचकारा, 'जन विश्वास यात्रा' पर कुछ यूं निकले तेजस्वी, देखें तस्वीरें