ETV Bharat / bharat

पंजाब के पर्यटकों का हिमाचल में बढ़ रहा हुड़दंग, एक दिन में दो मामले आए सामने - Punjab tourists create ruckus - PUNJAB TOURISTS CREATE RUCKUS

Punjab tourists ruckus in Himachal: इन दिनों हिमाचल में सैलानियों के हुड़दंग के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ज्यादातर पंजाब के पर्यटकों और हिमाचल के स्थानीय लोगों में इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर जंग छिड़ी हुई है. हिमाचल में मंगलवार को इस तरह के दो मामले सामने आए हैं.

हिमाचल में पंजाब पर्यटकों का हुड़दंग
हिमाचल में पंजाब पर्यटकों का हुड़दंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jun 25, 2024, 11:04 PM IST

कुल्लू/शिमला: हिमाचल में इन दिनों पर्यटकों के हुड़दंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन पर्यटक यहां स्थानीय लोगों से लड़ते-झगड़ते और बहस करते हुए दिख रहे हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद पर्यटकों के ये हुड़दंग के मामले ज्यादा बढ़े हैं.

ज्यादातर पंजाब के पर्यटकों और हिमाचल के स्थानीय लोगों में इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर जंग छिड़ी हुई है. हिमाचल में मंगलवार को इस तरह के दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला कुल्लू जिले के मणिकर्ण में देखने को मिला. मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के बीच पंजाब के एक सैलानी और कुल्लू के निजी बस चालक के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई. थोड़ी ही देर में तकरार इतनी बढ़ गई की सैलानी ने रिवॉल्वर निकाल लिया. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यह सैलानी पंजाब से था. इस हरकत को देखकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को बुलाया गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि "मणिकर्ण पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है"

वहीं, मंगलवार को एक अन्य मामला शिमला से सामने आया है. यहां पंजाब के युवक चलती थार गाड़ी में बाहर की ओर लटक कर हुड़दंग मचाते हुए नजर आए. यह मामला शिमला शहर के 103 टनल के पास का बताया जा रहा है. जब एक स्थानीय शख्स ने इस वाक्य का वीडियो बनाकर X पर डालकर पोस्ट किया तो पुलिस ने गाड़ी का 2500 रुपये चालान किया है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर

कुल्लू/शिमला: हिमाचल में इन दिनों पर्यटकों के हुड़दंग के मामले बढ़ते जा रहे हैं. आए दिन पर्यटक यहां स्थानीय लोगों से लड़ते-झगड़ते और बहस करते हुए दिख रहे हैं. चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हिमाचल के मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद कंगना रनौत के साथ हुए थप्पड़ कांड के बाद पर्यटकों के ये हुड़दंग के मामले ज्यादा बढ़े हैं.

ज्यादातर पंजाब के पर्यटकों और हिमाचल के स्थानीय लोगों में इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर जमीनी स्तर पर जंग छिड़ी हुई है. हिमाचल में मंगलवार को इस तरह के दो मामले सामने आए हैं. पहला मामला कुल्लू जिले के मणिकर्ण में देखने को मिला. मणिकर्ण घाटी में ट्रैफिक जाम के बीच पंजाब के एक सैलानी और कुल्लू के निजी बस चालक के बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई. थोड़ी ही देर में तकरार इतनी बढ़ गई की सैलानी ने रिवॉल्वर निकाल लिया. वहीं, इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. यह सैलानी पंजाब से था. इस हरकत को देखकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और पुलिस को बुलाया गया.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया है. वहीं, स्थानीय लोगों ने इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि "मणिकर्ण पुलिस की टीम इस मामले की छानबीन कर रही है"

वहीं, मंगलवार को एक अन्य मामला शिमला से सामने आया है. यहां पंजाब के युवक चलती थार गाड़ी में बाहर की ओर लटक कर हुड़दंग मचाते हुए नजर आए. यह मामला शिमला शहर के 103 टनल के पास का बताया जा रहा है. जब एक स्थानीय शख्स ने इस वाक्य का वीडियो बनाकर X पर डालकर पोस्ट किया तो पुलिस ने गाड़ी का 2500 रुपये चालान किया है.

ये भी पढ़ें: मणिकर्ण में पर्यटक और बस चालक में हुई तकरार, पंजाब से आए सैलानी ने निकाल ली रिवॉल्वर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.