ETV Bharat / bharat

अलविदा 2 राज्यों के प्रभात, बिहार के पैतृक गांव में होगी मध्य प्रदेश पूर्व बीजेपी अध्यक्ष प्रभात झा की अंत्येष्टि - Prabhat Jha passed away - PRABHAT JHA PASSED AWAY

मध्य प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा इस दुनिया को अलविदा कह गए हैं. वे लंबे समय से ही बीमार चल रहे थे और पिछले 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे. उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में शुक्रवार सुबह अंतिम सांस ली. BJP लीडर हितेश बाजपेई ने सोशल मीडिया पर उनके निधन की पुष्टि की है.

PRABHAT JHA PASSED AWAY
मध्य प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा निधन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 26, 2024, 9:19 AM IST

Updated : Jul 26, 2024, 1:40 PM IST

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के सीनियर नेता और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. 67 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. प्रभात झा कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 29 जून को प्रभात झा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. तब से उनका यहां इलाज चल रहा था. बता दें कि प्रभात झा बीजेपी के कई अहम पदों पर रह चुके हैं. प्रभात झा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिहार के यह सीतामढ़ी गांव में यह किया जाएगा. उन्होंने ग्वालियर में पत्रकारिता से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी.

सीएम मोहन यादव सहित नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन की खबर से मध्य प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है. सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सहित तमाम नेताओं ने प्रभात झा के निधन पर शोक जताया है. सीएम मोहन यादव ने अपने ऑफिशयर 'X' अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि ''भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. मध्यप्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमे प्रेरित करेगी. आपका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ॐ शांति!''

शिवराज बोले-निधन का समाचार सुनकर बेहद दुखी हूं
वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, साथी प्रभात झा के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध और दु:खी हूँ. लोक कल्याण और जनता के हित के लिये उन्होंने सदैव कार्य किया. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!'' वहीं कमलनाथ ने लिखा कि, ''भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.''

जन्म बिहार में, जीवन ग्वालियर में गुजारा
राज्यसभा सांसद और BJP के सह अध्यक्ष रह सके यह प्रभात झा जमीन से जुड़े नेता थे. उनका जन्म 4 जून 1957 में बिहार के दरभंगा जिले में सीतामढ़ी गांव में हुआ था. लेकिन उनका पूरा जीवन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुजरा. क्योंकि बचपन में ही वे अपने परिवार के साथ ग्वालियर आ गए थे. स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई यहीं की. उन्हें ग्वालियर के पीजीवी कॉलेज से BSC, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से कानून की डिग्री ली. छात्र जीवन से ही वे संघ से जुड़ गए थे.

ग्वालियर से शुरू किया करियर
उन्होंने अपने करियर की भी शुरुआत ग्वालियर से पत्रकारिता क्षेत्र में की. उन्होंने लंबे समय तक अखबार में काम किया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर राजनीति में कदम रखा. वे काफी समय तक कमल संदेश मुख्य पत्र के संपादक भी रहे. एक अच्छे वक्ता और लेखक के रूप में उनकी अलग पहचान थी उन्होंने कई किताबें भी लिखीं.

Also Read

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस

ग्वालियर में पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने दी रामोजी राव को श्रद्धांजलि, साझा किए अपने-अपने अनुभव

संभाली मध्यप्रदेश की अहम जिम्मेदारी
प्रभात झा का विवाह 1986 में रंजना झा से हुआ था. उनके दो बच्चे तुष्मुल और आयत्न झा हैं. राजनीति में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी से प्रभात झा मध्य प्रदेश से 2008-2020 तक लगातार राज्य सभा सांसद रहे. इस बीच 2010-2012 तक प्रभात झा ने भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली.

ग्वालियर से किया था एयरलिफ्ट
एक महीने पहले उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के चलते जून के आखिर में उन्हें एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था और तब से ही उनका इलाज जारी था. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व शिवराज सिंह चौहान समेत कई BJP लीडर कि उनका हाल चाल जानने मेदांता अस्पताल भी पहुंचे थे.

ग्वालियर: मध्य प्रदेश के सीनियर नेता और भाजपा के पूर्व अध्यक्ष प्रभात झा का शुक्रवार सुबह निधन हो गया. 67 साल की उम्र में उन्होंने दिल्ली के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली. प्रभात झा कई दिनों से बीमार चल रहे थे. 29 जून को प्रभात झा को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट कराया गया था. तब से उनका यहां इलाज चल रहा था. बता दें कि प्रभात झा बीजेपी के कई अहम पदों पर रह चुके हैं. प्रभात झा का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव बिहार के यह सीतामढ़ी गांव में यह किया जाएगा. उन्होंने ग्वालियर में पत्रकारिता से अपने कॅरियर की शुरुआत की थी.

सीएम मोहन यादव सहित नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
उनके निधन की खबर से मध्य प्रदेश की राजनीति में शोक की लहर दौड़ गई है. सीएम मोहन यादव, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, कमलनाथ और डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला सहित तमाम नेताओं ने प्रभात झा के निधन पर शोक जताया है. सीएम मोहन यादव ने अपने ऑफिशयर 'X' अकाउंट पर ट्विट करते हुए लिखा कि ''भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष, वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. बाबा महाकाल दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस भीषण वज्रपात को सहने की शक्ति दें. मध्यप्रदेश के विकास में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका सदैव हमे प्रेरित करेगी. आपका निधन राजनैतिक जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। ॐ शांति!''

शिवराज बोले-निधन का समाचार सुनकर बेहद दुखी हूं
वहीं, पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, ''भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, साथी प्रभात झा के निधन का समाचार सुनकर स्तब्ध और दु:खी हूँ. लोक कल्याण और जनता के हित के लिये उन्होंने सदैव कार्य किया. उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है. ईश्वर से दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। ॐ शांति!'' वहीं कमलनाथ ने लिखा कि, ''भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं वरिष्ठ नेता प्रभात झा के निधन का अत्यंत दुखद समाचार प्राप्त हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ओम शांति.''

जन्म बिहार में, जीवन ग्वालियर में गुजारा
राज्यसभा सांसद और BJP के सह अध्यक्ष रह सके यह प्रभात झा जमीन से जुड़े नेता थे. उनका जन्म 4 जून 1957 में बिहार के दरभंगा जिले में सीतामढ़ी गांव में हुआ था. लेकिन उनका पूरा जीवन मध्य प्रदेश के ग्वालियर में गुजरा. क्योंकि बचपन में ही वे अपने परिवार के साथ ग्वालियर आ गए थे. स्कूल से लेकर कॉलेज तक की पढ़ाई यहीं की. उन्हें ग्वालियर के पीजीवी कॉलेज से BSC, माधव कॉलेज से राजनीति शास्त्र में एमए और एमएलबी कॉलेज से कानून की डिग्री ली. छात्र जीवन से ही वे संघ से जुड़ गए थे.

ग्वालियर से शुरू किया करियर
उन्होंने अपने करियर की भी शुरुआत ग्वालियर से पत्रकारिता क्षेत्र में की. उन्होंने लंबे समय तक अखबार में काम किया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर राजनीति में कदम रखा. वे काफी समय तक कमल संदेश मुख्य पत्र के संपादक भी रहे. एक अच्छे वक्ता और लेखक के रूप में उनकी अलग पहचान थी उन्होंने कई किताबें भी लिखीं.

Also Read

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस

ग्वालियर में पत्रकारों और गणमान्य नागरिकों ने दी रामोजी राव को श्रद्धांजलि, साझा किए अपने-अपने अनुभव

संभाली मध्यप्रदेश की अहम जिम्मेदारी
प्रभात झा का विवाह 1986 में रंजना झा से हुआ था. उनके दो बच्चे तुष्मुल और आयत्न झा हैं. राजनीति में आने के बाद भारतीय जनता पार्टी से प्रभात झा मध्य प्रदेश से 2008-2020 तक लगातार राज्य सभा सांसद रहे. इस बीच 2010-2012 तक प्रभात झा ने भारतीय जनता पार्टी के मध्य प्रदेश के अध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाली.

ग्वालियर से किया था एयरलिफ्ट
एक महीने पहले उनकी अचानक तबीयत खराब होने पर भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन स्थिति में सुधार नहीं होने के चलते जून के आखिर में उन्हें एयरलिफ्ट कर गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में एडमिट किया गया था और तब से ही उनका इलाज जारी था. इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव व शिवराज सिंह चौहान समेत कई BJP लीडर कि उनका हाल चाल जानने मेदांता अस्पताल भी पहुंचे थे.

Last Updated : Jul 26, 2024, 1:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.