गुरदासपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का आज शुक्रवार को पंजाब के गुरदासपुर में दूसरा और आखिरी दिन था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरदासपुर के दीनानगर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार दिनेश बब्बू के पक्ष में जनता से वोट की अपील करते नजर आए. सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पंजाब के पूर्व सीएम और अब वरिष्ठ भाजपा नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह की काफी प्रशंसा की.
पीएम ने कहा कि जब कांग्रेस पंजाब में सत्ता में थी, तो कांग्रेस रिमोट कंट्रोल के जरिए पंजाब की सरकार चलाना चाहती थी. लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के राजकुमार के आदेशों को मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने सीमावर्ती राज्य होने के नाते राष्ट्रीय सुरक्षा को प्राथमिकता दी. नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस के शाही परिवार और राजकुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटा दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि ये INDI गठबंधन के लोग देश की सुरक्षा के लिए एक बड़ा खतरा हैं. वे कश्मीर में धारा 370 दोबारा लागू करने की बात कर रहे हैं. वे कश्मीर में आतंकवाद वापस चाहते हैं. वे कश्मीर को फिर से अलगाववादियों को सौंपना चाहते हैं. वे पाकिस्तान को फिर दोस्ती का संदेश भेजेंगे. वे पाकिस्तान को गुलाब भेजेंगे और पाकिस्तान बम धमाके करेगा.ये इंडी गठबंधन के लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे है.
उन्होंने आगे कहा कि देश पर आतंकवादी हमले होंगे. कांग्रेस कहेगी, हमें बात करनी है चाहे कुछ भी हो. इसके लिए कांग्रेस ने अभी से माहौल बनाना शुरू कर दिया है. उनके नेता कह रहे हैं, पाकिस्तान के पास परमाणु बम है. उनके लोग कह रहे हैं, हमें पाकिस्तान से डरकर जीना होगा. ये INDI गठबंधन के लोग पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं.
पीएम ने आगे कहा कि INDI गठबंधन का असली चेहरा पंजाब से बेहतर कौन जानता है? उन्होंने हमारे पंजाब को सबसे ज्यादा घाव दिए हैं. आजादी के बाद विभाजन का घाव, स्वार्थ के कारण अस्थिरता का लंबा दौर, पंजाब में अशांति का लंबा दौर, पंजाब के भाईचारे पर हमला और हमारी आस्था का अपमान, कांग्रेस ने पंजाब में क्या नहीं किया?
यहां उन्होंने अलगाववाद को हवा दी. फिर उन्होंने दिल्ली में सिखों का नरसंहार करवाया. जब तक कांग्रेस केंद्र सरकार में थी, उन्होंने दंगाइयों को बचाया. ये मोदी ही हैं जिन्होंने सिख दंगों की फाइलें खोलीं. यह मोदी ही हैं जिन्होंने दोषियों को सजा दिलाई. आज भी कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टी इससे परेशान है. इसलिए ये लोग दिन-रात मोदी को गाली देते रहते हैं.
तेजी से विकास की आवश्यकता पर जोर देते हुए पीएम मोदी ने गुरदासपुर, पंजाब और पूरे देश के लोगों को उनकी प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पंजाब का विकास मोदी की प्राथमिकता है. बीजेपी सरकार यहां दिल्ली-कटरा हाईवे और अमृतसर-पठानकोट हाईवे जैसे हाईवे बना रही है. भाजपा यहां रेलवे सुविधाएं विकसित कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारा प्रयास पंजाब में नए अवसर पैदा करना है, किसानों को लाभ पहुंचाना है. पिछले 10 वर्षों में, हमने पूरे पंजाब में रिकॉर्ड मात्रा में चावल और गेहूं की खरीद की है. कांग्रेस सरकार के समय जो एमएसपी तय की गई थी, उसे ढाई गुना बढ़ाया गया है. किसानों को बीज, उर्वरक और अन्य आवश्यकताओं के लिए पीएम किसान सम्मान निधि मिल रही है.
पीएम मोदी ने गुरदासपुर के लोगों का आशीर्वाद मांगा और उनसे पंजाब और देश के उज्जवल भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आगामी चुनावों में भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने का आग्रह किया.
नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश के मंडी में चुनावी सभा खत्म करने के बाद हेलीकॉप्टर से गुरदासपुर पहुंचे. उनके स्वागत के लिए 6 एकड़ का पंडाल सजाया गया था. सीमावर्ती जिला होने के कारण गुरदासपुर और दीनानगर में सैन्य बलों के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल और पठानकोट एयरबेस को अलर्ट पर रखा गया था और पुलिस बल तैनात किए गये थे.
ये भी पढ़ें-