बेल्लारी: चित्रदुर्ग निवासी रेणुकास्वामी की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत में बंद अभिनेता दर्शन अब एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में हैं. इस वायरल वीडियो में मंदिर के पुजारी एक्टर दर्शन की फोटो रखकर विशेष पूजा करते दिखाई दे रहे हैं, जिसको लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया है. मामला तूल पकड़ता देख मंदिर के पुजारी जीर मल्लिकार्जुन को सेवा से निलंबित कर दिया गया है.
पुजारी ने दर्शन की पूजा की, निलंबित
आरोप है कि अमावस्या के दिन बेल्लारी जिले के कुरुगोडु कस्बे में ऐतिहासिक डोड्डाबसवेश्वर मंदिर में बड़ी नंदी की मूर्ति के सामने अभिनेता दर्शन की फोटो रखी गई थी, जिसको लेकर कई श्रद्धालुओं ने नाराजगी जताई. हत्या के मामले में जेल में बंद अभिनेता दर्शन की फोटो की पुजारी द्वारा पूजा करने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद काफी बढ़ गया.
कई लोगों ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए सवाल तक कर दिया है. लोगों ने पूछा कि, क्या सरकार के धार्मिक विभाग के अधीन आने वाले मंदिर में ऐसा करना सही है?
वायरल वीडियो में क्या है?
सोमवार को इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पुजारी गर्भगृह की मूल मूर्ति के सामने अभिनेता दर्शन की अलग-अलग मुद्राओं में छह तस्वीरें रखकर विशेष पूजा करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं, मंदिर के प्रशासक हनुमंथप्पा ने कहा कि मंदिर के नियमों के उल्लंघन के कारण पुजारी को सेवा से हटा दिया गया है.
मंदिर के अंदर एक्टर दर्शन के फोटो की पूजा से जुड़े इस वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.
ये भी पढ़ें: बेंगलुरु कोर्ट ने दर्शन की घर का खाना, बिस्तर और किताबें देने की याचिका खारिज की