नई दिल्ली: संसद का आगामी शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से शुरू होकर 20 दिसंबर तक चलेगा. संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) को बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है.
रिजिजू ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "माननीय राष्ट्रपति ने भारत सरकार की सिफारिश पर 25 नवंबर से 20 दिसंबर, 2024 तक शीतकालीन सत्र के लिए संसद के दोनों सदनों को बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. 26 नवंबर, 2024 (संविधान दिवस) को संविधान को अपनाने की 75वीं वर्षगांठ पर यह कार्यक्रम संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में मनाया जाएगा."
यह सत्र महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के दो दिन बाद होगा. उम्मीद की जा रही है कि आगामी शीतकालीन सत्र में मोदी सरकार का विवादास्पद वक्फ (संशोधन) विधेयक दोनों सदनों में पारित करने पर जोर होगा. इसके अलावा, 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' पर विधेयक पेश किया जा सकता है.
वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) विभिन्न हितधारकों के साथ विभिन्न राज्यों में नियमित रूप से अपनी बैठकें कर रही है, ताकि उनके प्रश्नों का समाधान किया जा सके और विवादास्पद विधेयक पर आम सहमति बनाई जा सके.
इससे पहले, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वक्फ (संशोधन) विधेयक के महत्व पर जोर देते हुए कहा था कि इसे शीतकालीन सत्र में लाया जाएगा. शाह ने हरियाणा के गुरुग्राम में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वक्फ बोर्ड कानून को हम संसद के अगले सत्र में हल करेंगे.
यह भी पढ़ें- BJP मुख्यालय में प्रमुख बैठक, शीतकालीन सत्र और दिल्ली विधानसभा चुनाव पर हुई चर्चा