पटना/दिल्ली : अब तक जाप सुप्रीमो के नाम से पहचाने जाने वाले पप्पू यादव अब कांग्रेस नेता बन गए हैं. जी हां, दिल्ली में पप्पू यादव ने बेटे सार्थक के साथ हाथ का दामन थाम लिया. इस दौरान उनकी पार्टी के सदस्यों ने भी हाथ का साथ देने का वादा किया. पप्पू यादव के कांग्रेस में विलय की खबर चल रही थी. हालांकि आज भी जब वह पटना से दिल्ली रवाना हो रहे थे तो उन्होंने विलय की बात को नकारा था.
कांग्रेस में JAP का विलय, पप्पू यादव ने दिया धन्यवाद: पप्पू यादव ने कहा कि जाप पार्टी ने तीन चुनाव लड़े. हमारी पार्टी सेवा, न्याय और संघर्ष के लिए जानी जाती है. मैं पांच बार सांसद और एक बार विधायक रहा, मेरी पूरी विचारधारा कांग्रेस के साथ रही है. कांग्रेस परिवार और कांग्रेस की विचारधारा हमें मजबूत ऊर्जा देती है. कांग्रेस परिवार का सम्मान देने के लिए धन्यवाद. दो व्यक्ति ने हमें हिम्मत दी बहन प्रियंका गांधी और संघर्ष के प्रतीक राहुल गांधी जी.
"भले ही ईवीएम, पूंजीपति, मीडिया और सीबीआई और ईडी के द्वारा कोई पीएम 400 पार कर ले, लेकिन इस हिंदुस्तान के 130 करोड़ लोगों का किसी ने दिल जीता है तो वो राहुल गांधी हैं. किसी ने उम्मीद जताया है तो वो राहुल गांधी हैं. उनकी दलितों और ओबीसी के लिए जो लड़ाई है मैं उसमें उनके साथ हूं."- पप्पू यादव, कांग्रेस नेता
लालू-तेजस्वी से मिले थे पप्पू यादव : बता दें कि दिल्ली रवाना होने से पहले पप्पू यादव ने मंगलवार रात को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद ही कयासों का दौर चलने लगा था. कहा जाने लगा था कि पप्पू यादव लोकसभा चुनाव में सीट के लिए जुगत लगा रहे हैं.
कोसी-सीमांचल-मिथिलांचल की रणनीति : बता दें कि, कुछ दिनों पहले पप्पू यादव ने प्रणाम पूर्णिया के नाम से विशाल जनसभा का आयोजन किया था. उनका कहना था कि कोसी-सीमांचल-मिथिलांचल में इंडिया गठबंधन को मजबूत करना है. पप्पू यादव ने कहा कि उनकी राह हमेशा कांग्रेस की रही है. बीजेपी को हराना ही मकसद है.
पूर्णिया से चुनाव लड़ने की तैयारी : कहा जा रहा है पप्पू यादव पूर्णिया से इंडिया गठबंधन से उम्मीदवार हो सकते हैं. उनका कहना है कि पिछले जून महीने से मैं लगातार दौरा कर रहा हूं. 6 लाख से अधिक लोगों से जाकर मिला हूं. वैसे भी पूर्णिया मेरी मां के समान है.
पत्नी रंजीता रंजन कांग्रेस से सांसद : बता दें कि पप्पू यादव पहले भी लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं. आरजेडी की टिकट पर वह सांसद बनकर गए थे. उनकी पत्नी रंजीता रंजन फिलहाल कांग्रेस से राज्यसभा सांसद है. इससे पहले भी पप्पू यादव राहुल गांधी से मुलाकात कर चुके थे. उस दौरान भी जाप के विलय की खबर आयी था. आखिरकार आज उन्होंने हाथ का दामन थाम लिया.
ये भी पढ़ें :-
'INDIA' में पप्पू यादव! लालू-तेजस्वी से मुलाकात के बाद दिल्ली रवाना, कहा- 'हम BJP के खिलाफ लड़ेंगे'
पप्पू यादव होंगे पूर्णिया से महागठबंधन के उम्मीदवार? देर रात लालू और तेजस्वी से मिले JAP प्रमुख
पप्पू यादव ने पूर्णिाया सीट पर ठोंकी दावेदारी, कहा- 'महागठबंधन की तरफ से लड़ना चाहता हूं MP चुनाव'