जयपुर : राजस्थान की महत्वाकांक्षी योजना 'पार्वती-कालीसिंध-चंबल ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट' (PKC-ERCP) के पहले चरण का शिलान्यास मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया. भजनलाल सरकार की पहली वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इस महत्वाकांक्षी परियोजना के पहले चरण का शिलान्यास किया. इस अवसर पर पीएम मोदी ने प्रदेशवासियों को कई अन्य योजनाओं की सौगातें भी दी.
वहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार समाधान पर काम करती है, जबकि कांग्रेस ने हमेशा जल विवाद को बढ़ावा दिया. उन्होंने कहा कि इसी कारण ERCP जैसी महत्वाकांक्षी योजना को कांग्रेस ने सुलझाने की बजाय विवादित बना दिया. मोदी ने कहा- राजस्थान अब मरुप्रदेश से जलप्रदेश की दिशा में आगे बढ़ रहा है.
गोविंद देवजी को प्रणाम और भाषण की शुरुआत : पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत गोविंद देवजी को प्रणाम करते हुए की. उन्होंने कहा- गोविंद की नगरी में म्हारो घणो-घणो प्रणाम. प्रदेश की जनता को 'राम राम सा'. मोदी ने भजनलाल सरकार को एक साल पूरा होने पर बधाई दी और कहा कि यह वर्ष राजस्थान की नई गति का आधार बनेगा. उन्होंने कहा कि यह उत्सव केवल एक वर्षगांठ का नहीं, बल्कि एक फैलते हुए प्रकाश का है, जो प्रदेश को निरंतर प्रगति की ओर ले जाएगा. पीएम ने कहा कि राजस्थान के लिए यह जल परियोजना स्थायी समाधान की दिशा में एक बड़ा कदम है. इस योजना से निवेश, रोजगार, पर्यटन और किसानों को सीधा लाभ मिलेगा.
बीते एक वर्ष में राजस्थान के विकास को नई गति, नई दिशा देने में भजनलाल जी और उनकी पूरी टीम ने बहुत परिश्रम किया है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 17, 2024
ये पहला वर्ष एक प्रकार से आने वाले अनेक वर्षों का मजबूत नींव बना है।
-प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #एक_वर्ष_परिणाम_उत्कर्ष pic.twitter.com/3fXQSWVrpQ
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की दादिया में सभा, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, 12 IPS समेत 4 हजार जवान रहेंगे तैनात
कांग्रेस पर तीखे आरोप : अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा- कांग्रेस सरकार ने जल विवाद को बढ़ावा दिया. पेपर लीक, भर्तियों में घोटाले और भ्रष्टाचार का वातावरण बनाया, लेकिन भाजपा सरकार ने पेपर लीक माफिया पर शिकंजा कसा और पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षा कराई. पेट्रोल-डीजल में राहत दी, किसान पीएम संम्मान निधि योजना में इजाफा पर किसानों को मदद पहुंचाने का काम किया. पीएम ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने काम के नए आयाम स्थापित किए हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दशकों में जो नहीं किया, वह भाजपा ने 10 वर्षों में करके दिखाया. उन्होंने राजस्थान की पानी की समस्या का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा जहां पानी की कमी है, वहां पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है.
पार्वती, कालीसिंध, चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में सिंचाई का पानी भी मिलेगा और पेयजल भी पहुंचेगा।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 17, 2024
इससे राजस्थान और मध्य प्रदेश दोनों के विकास में तेजी आएगी।
-प्रधानमंत्री श्री @narendramodi #एक_वर्ष_परिणाम_उत्कर्ष pic.twitter.com/r9vgfTJUPM
भैरोंसिंह शेखावत और जसवंत सिंह को किया याद : पीएम ने कहा- पानी मेरे लिए पारस है, मैं पानी के महत्व को समझता हूं, इस लिए आरोपों को झेला, लेकिन पीछे नही हटा. गुजरात और राजस्थान को एक साथ पानी दिया. नर्मदा इसका बड़ा उदाहरण है. पीएम ने पूर्व मुख्यमंत्री भैरोंसिंह शेखावत और वित्त मंत्री जसवंत सिंह को याद करते हुए कहा- जब मैं गुजरात का मुख्यमंत्री था, तो भैरोंसिंह शेखावत और जसवंत सिंह ने मुझसे मुलाकात की. उस समय उनकी आंखों में भावुकता थी. इससे समझ आया कि पानी का महत्व क्या है.
इसे भी पढ़ें- पीएम मोदी की राजस्थान को सौगात, 1 लाख करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा, बोले- मेरे लिए पानी 'पारस'
जनता का भाजपा पर भरोसा : पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा की सरकार विकास का पर्याय बन चुकी है. उन्होंने हाल ही में हुए उपचुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि राजस्थान की जनता ने भाजपा पर जबरदस्त भरोसा जताया है. उन्होंने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत और वसुंधरा राजे ने राजस्थान के विकास की नींव रखी और अब भजनलाल इसे आगे बढ़ा रहे हैं. ERCP को लेकर पीएम ने कहा कि यह केवल एक परियोजना नहीं, बल्कि राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य की नींव है.
पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना...ERCP को कांग्रेस ने कितना लटकाया, ये भी कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष प्रमाण है।
— BJP Rajasthan (@BJP4Rajasthan) December 17, 2024
ये किसानों के नाम पर बातें बड़ी-बड़ी करते हैं।
लेकिन किसानों के लिए न खुद कुछ करते हैं और ना दूसरों को करने देते हैं।
-प्रधानमंत्री श्री @narendramodi… pic.twitter.com/Je4ltfwNcE
उन्होंने कहा कि इससे 21 जिलों में सिंचाई और पीने के पानी की आपूर्ति होगी. इस दौरान ईसरदा लिंक परियोजना का भी पीएम ने जिक्र किया, जिससे जल्द ही राजस्थान के हर घर में जल पहुंचेगा. प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा- कांग्रेस ने हमेशा किसानों और जनता को छलने का काम किया. वहीं, भाजपा ने संवाद और समाधान की नीति अपनाई. जलाभिषेक केवल एक सामान्य कार्यक्रम नहीं, बल्कि असाधारण घटना है, जो आने वाले युगों तक याद की जाएगी.