ETV Bharat / bharat

'अगले चार साल में अमेरिका की तरह हो जाएगी बिहार की सड़कें'- नितिन गडकरी ने गया में किया वादा - NITIN GADKARI

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी गया में कहा बिहार की सड़कें अमेरिका जैसी बनाएंगे. उन्होंने बिहार में सड़कों का जाल बिछाने की बात कही.

Nitin Gadkari
नितिन गडकरी. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 21, 2024, 3:57 PM IST

Updated : Nov 21, 2024, 5:56 PM IST

गया : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार 21 नवंबर को बोधगया दौरा पर पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार में सड़क नेटवर्क के माध्यम से अर्थिक और समाजिक विकास की गति को तेजी से बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पहला कार्यक्रम महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में हुआ जहां वे मगध यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के 22 में अधिवेशन का उद्घाटन किया.

सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करना हैः केंद्रीय मंत्री ने महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में अर्थिक परिषद के अधिवेशन में कहा कि बिहार की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करना है. बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग को अमेरिका के मार्ग की तरह बनाने की बात उन्होंने कही. अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री सड़क मार्ग से मगध यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के पास बनाए गए विशाल पंडाल में पहुंचे. उन्होंने NHAI की ओर से आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

"अगले 4 वर्षों में बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग को अमेरिका जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग की तरह बना देंगे, यह हमारा वादा है. पैसे की कोई कमी नहीं है सिर्फ ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारी और नेताओं की कमी है, हम जो कहते हैं वह करते हैं, झूठ बोलने वाले नेताओं में हम नहीं हैं."-नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

बिहार की तस्वीर बदलेगीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोधगया से बिहार की 6 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 3700 करोड़ की लागत से 6 एनएच परियोजनाओं का काम हुआ है. बिहार में सड़क निर्माण के लिए विशेष रूप से प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के पूरा होने तक बिहार में 5 लाख करोड़ रुपए का काम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन कामों से बिहार की तस्वीर बदलेगी.

मोकामा से मुंगेर तक बनेगी फोर लेनः केंद्रीय मंत्री ने उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा की मोकामा से मुंगेर तक फोरलेन सड़क बनाने की मांग को मंजूरी देते हुए घोषणा किया कि मोकामा से मुंगेर तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. धार्मिक स्थल अशोक धाम को जोड़ेगी. 90 किमी सड़क निर्माण कार्य 5 हजार 100 करोड़ का होगा. गडकरी ने पश्चिमी चंपारण में बेतिया के पास 2 हजार 500 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर 11 किलोमीटर फोर लेन ब्रिज और 19 किलोमीटर एप्रोच रोड बनाने को भी मंजूरी देने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ेंः बिहार की NH परियोजना के लिए केंद्र से 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत, एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी - Bihar National Highway

गया : केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी गुरुवार 21 नवंबर को बोधगया दौरा पर पहुंचे. यहां उन्होंने बिहार में सड़क नेटवर्क के माध्यम से अर्थिक और समाजिक विकास की गति को तेजी से बढ़ाने के लिए कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का पहला कार्यक्रम महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में हुआ जहां वे मगध यूनिवर्सिटी की ओर से आयोजित राष्ट्रीय आर्थिक परिषद के 22 में अधिवेशन का उद्घाटन किया.

सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करना हैः केंद्रीय मंत्री ने महाबोधि कन्वेंशन सेंटर में अर्थिक परिषद के अधिवेशन में कहा कि बिहार की आर्थिक स्थिति को बढ़ाने के लिए सड़क कनेक्टिविटी को बेहतर करना है. बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग को अमेरिका के मार्ग की तरह बनाने की बात उन्होंने कही. अधिवेशन के उद्घाटन सत्र के समाप्ति के बाद केंद्रीय मंत्री सड़क मार्ग से मगध यूनिवर्सिटी के मुख्य गेट के पास बनाए गए विशाल पंडाल में पहुंचे. उन्होंने NHAI की ओर से आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया.

"अगले 4 वर्षों में बिहार के राष्ट्रीय राजमार्ग को अमेरिका जैसे राष्ट्रीय राजमार्ग की तरह बना देंगे, यह हमारा वादा है. पैसे की कोई कमी नहीं है सिर्फ ईमानदारी से काम करने वाले अधिकारी और नेताओं की कमी है, हम जो कहते हैं वह करते हैं, झूठ बोलने वाले नेताओं में हम नहीं हैं."-नितिन गडकरी, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

बिहार की तस्वीर बदलेगीः केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोधगया से बिहार की 6 एनएच परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. 3700 करोड़ की लागत से 6 एनएच परियोजनाओं का काम हुआ है. बिहार में सड़क निर्माण के लिए विशेष रूप से प्राथमिकता दी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के तीसरे कार्यकाल के पूरा होने तक बिहार में 5 लाख करोड़ रुपए का काम हो जाएगा. उन्होंने कहा कि इन कामों से बिहार की तस्वीर बदलेगी.

मोकामा से मुंगेर तक बनेगी फोर लेनः केंद्रीय मंत्री ने उपमुख्यमंत्री विजय सिंहा की मोकामा से मुंगेर तक फोरलेन सड़क बनाने की मांग को मंजूरी देते हुए घोषणा किया कि मोकामा से मुंगेर तक फोरलेन सड़क का निर्माण होगा. धार्मिक स्थल अशोक धाम को जोड़ेगी. 90 किमी सड़क निर्माण कार्य 5 हजार 100 करोड़ का होगा. गडकरी ने पश्चिमी चंपारण में बेतिया के पास 2 हजार 500 करोड़ की लागत से गंडक नदी पर 11 किलोमीटर फोर लेन ब्रिज और 19 किलोमीटर एप्रोच रोड बनाने को भी मंजूरी देने की घोषणा की.

इसे भी पढ़ेंः बिहार की NH परियोजना के लिए केंद्र से 26710 करोड़ की राशि स्वीकृत, एक्सप्रेस-वे के निर्माण में आएगी तेजी - Bihar National Highway

Last Updated : Nov 21, 2024, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.