ETV Bharat / bharat

नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चारों अभ्यर्थियों का रिजल्ट देख चौंक जाएंगे, जिस विषय का उत्तर रटा उसमें बेहतर रैंक - neet paper leak case

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 19, 2024, 7:56 PM IST

प्रतिभा और चालाकी में क्या फर्क होता है यह जानना है तो नीट का परिणाम देख लीजिए. नीट पेपर लीक मामले में गिरफ्तार चारों अभ्यर्थियों के मार्कशीट सामने आए हैं. जिस पेपर का रट्टा मारा गया उसमें तो नंबर अच्छे आए लेकिन जिसमें रट्टा नहीं मार सके उसका प्रदर्शन खराब रहा. विस्तार से जानें चारों गिरफ्तार अभ्यर्थियों के नीट परीक्षा परिणाम का पूरा सच.

गिरफ्तार चारों अभ्यर्थियों का रिजल्ट आया सामने
गिरफ्तार चारों अभ्यर्थियों का रिजल्ट आया सामने (Etv Bharat)

पटना: नीट की परीक्षा के दिन से जो हंगामा और विवाद शुरू हुआ है वो आज भी जारी है. अब बिहार के गिरफ्तार चार अभ्यर्थियों के मार्कशीट के सामने आने के बाद एक बार फिर से विवाद खड़े हो गए हैं. सवाल उठता है कि जब कोई छात्र एक सब्जेक्ट में 85 परसेंटाइल तक ला सकता है, तो वही छात्र दूसरे सब्जेक्ट में कैसे 5 परसेंटाइल पर अटक जाता है. जी हां गिरफ्तार अभ्यर्थियों के मार्कशीट से यही बात सामने आ रही है. इस चौंकाने वाले रिजल्ट से साफ है कि पेपर का रट्टा मारा गया था और जिस पेपर का रट्टा नहीं मारा गया उसमें नंबर भी कम आए.

फिजिक्स में 85.52 परसेंटाइल तो केमेस्ट्री में 5.04 परसेंटाइल: इन चार अभ्यर्थियों के मार्कशीट पर जब आप गौर करेंगे तो आप ही कहेंगे कुछ गड़बड़ झाला तो जरूर हुआ है. हम आपको एक एक करके सबका चिट्ठा बता रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं सॉल्वर गैंग के किंगपिन सिंकदर यादवेंदु के रिश्तेदार अनुराग यादव की. अनुराग यादव, सिकंदर के साले के बेटे हैं. उसे मात्र 185 नंबर आए हैं. अनुराग को फिजिक्स में 85.52 परसेंटाइल नंबर आया है और बायोलॉजी में 51.04 परसेंटाइल अंक आया है. वहीं केमेस्ट्री में 5.04 परसेंटाइल आया है. इससे साफ है कि अनुराग ने केमेस्ट्री के पेपर का रट्टा नहीं मारा होगा या उसे उसका मौका नहीं मिला होगा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

फिजिक्स और केमेस्ट्री में डिब्बा गुल: अब एक और गिरफ्तार अभ्यर्थी का मार्कशीट भी जान लीजिए. आयुष राज का पटना के डीएवी बोर्ड कॉलोनी में एग्जामिनेशन सेंटर था. उसे कुल 300 अंक आए हैं. आयुष ने बायोलॉजी में 87.80 परसेंटाइल लाया है, लेकिन फिजिक्स और केमेस्ट्री का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आयुष राज को फिजिक्स में मात्र 15.52 और केमेस्ट्री में 15.36 परसेंटाइल आया है. लगता है आयुष को सिर्फ बायोलॉजी का पेपर ही मिला था. बाकी दो विषय के उत्तर का रट्टा लगाने का समय नहीं मिला.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

अभिषेक को चारों अभ्यर्थियों में अधिक नंबर : वहीं गिरफ्तार अभ्यर्थी अभिषेक का पटना के केडी कॉन्वेंट स्कूल में सेंटर था. इसे चारों में सबसे अधिक नंबर मिले हैं. अभिषेक को केमेस्ट्री में 95.99, फिजिकस में 96.40 परसेंटाइल आया है. वहीं बायोलॉजी में 95.56 परसेंटाइल नंबर आए हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

गया के शिवनंदन का नीट परिणाम: गया जिले के रहने वाले शिवनंदन कुमार की बात करें तो उसका परीक्षा केंद्र पाटलिपुत्र स्थित इंटरनेशनल कॉलेज में पड़ा था. शिवनंदन कुमार को 483 नंबर आए हैं. शिवनंदन को बायोलॉजी में 90.27, फिजिकस में 89.75 परसेंटाइल आया है. वहीं केमेस्ट्री में 86.02 परसेंटाइल आया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

ओवरऑल रिजल्ट खराब: पेपरलीक के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों का किसी एक या दो विषय में अच्छे नंबर आए हैं. अन्य सब्जेक्ट्स में खराब नंबर मिलने से ओवरऑल परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं हो सका है. मार्कशीट देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न पत्र और उसके उत्तर अलग-अलग तैयार आए थे. किसी एक अभ्यर्थी ने फिजिक्स के जवाब रटे तो किसी ने केमेस्ट्री तो किसी ने बायोलॉजी का पेपर रट्टा मारा.

पांच मई 2024 को हुई थी परीक्षाः 5 मई 2024 को पूरे देश में NEET की परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के थोड़ी देर बाद ही पेपर लीक का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद पुलिस ने बिहार के कई जिलों से कई सॉल्वर और अभ्यर्थियों को अरेस्ट किया था. हालांकि कुछ को छोड़ दिया गया. जांच के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई को 13 अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे जिसमें से चार को पकड़ा जा चुका है और अब इन चारों का मार्कशीट सामने आया है.

पटना में यहां रटवाया गया था जवाब: नीट पेपर लीक मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. पटना के एनएचएआई गेस्ट हाउस में कई अभ्यर्थियों को ठहराने और आंसर रटवाने की जानकारी भी सामने आई है. रात भर अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाया गया था. सिकंदर में पूछताछ में बताया है कि एनएचएआई गेस्ट हाउस में रखा गया था और वहीं आंसर शीट देकर उसे रटवाया गया था. डील 40-40 लाख रुपये में हुई थी.

इसे भी पढ़ें-

नीट पेपर लीक का 'सिकंदर' कौन, शिक्षक बहाली पेपर लीक से जुड़ रहा तार! - NEET paper leak

नीट परीक्षा में गड़बड़ी! कांग्रेस का 21 जून को देशभर में प्रदर्शन, सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे आवाज - NEET UG scam congress protest

नीट पेपर लीक मामले में नोटिस के बाद EOU कार्यालय में हलचल, दो छात्राओं से पूछताछ - NEET Paper Leak

अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इस सरकारी गेस्ट हाउस में रुके थे नीट अभ्यर्थी, रटवाया गया था आंसर - NEET Paper Leak Case

पटना: नीट की परीक्षा के दिन से जो हंगामा और विवाद शुरू हुआ है वो आज भी जारी है. अब बिहार के गिरफ्तार चार अभ्यर्थियों के मार्कशीट के सामने आने के बाद एक बार फिर से विवाद खड़े हो गए हैं. सवाल उठता है कि जब कोई छात्र एक सब्जेक्ट में 85 परसेंटाइल तक ला सकता है, तो वही छात्र दूसरे सब्जेक्ट में कैसे 5 परसेंटाइल पर अटक जाता है. जी हां गिरफ्तार अभ्यर्थियों के मार्कशीट से यही बात सामने आ रही है. इस चौंकाने वाले रिजल्ट से साफ है कि पेपर का रट्टा मारा गया था और जिस पेपर का रट्टा नहीं मारा गया उसमें नंबर भी कम आए.

फिजिक्स में 85.52 परसेंटाइल तो केमेस्ट्री में 5.04 परसेंटाइल: इन चार अभ्यर्थियों के मार्कशीट पर जब आप गौर करेंगे तो आप ही कहेंगे कुछ गड़बड़ झाला तो जरूर हुआ है. हम आपको एक एक करके सबका चिट्ठा बता रहे हैं. सबसे पहले बात करते हैं सॉल्वर गैंग के किंगपिन सिंकदर यादवेंदु के रिश्तेदार अनुराग यादव की. अनुराग यादव, सिकंदर के साले के बेटे हैं. उसे मात्र 185 नंबर आए हैं. अनुराग को फिजिक्स में 85.52 परसेंटाइल नंबर आया है और बायोलॉजी में 51.04 परसेंटाइल अंक आया है. वहीं केमेस्ट्री में 5.04 परसेंटाइल आया है. इससे साफ है कि अनुराग ने केमेस्ट्री के पेपर का रट्टा नहीं मारा होगा या उसे उसका मौका नहीं मिला होगा.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

फिजिक्स और केमेस्ट्री में डिब्बा गुल: अब एक और गिरफ्तार अभ्यर्थी का मार्कशीट भी जान लीजिए. आयुष राज का पटना के डीएवी बोर्ड कॉलोनी में एग्जामिनेशन सेंटर था. उसे कुल 300 अंक आए हैं. आयुष ने बायोलॉजी में 87.80 परसेंटाइल लाया है, लेकिन फिजिक्स और केमेस्ट्री का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. आयुष राज को फिजिक्स में मात्र 15.52 और केमेस्ट्री में 15.36 परसेंटाइल आया है. लगता है आयुष को सिर्फ बायोलॉजी का पेपर ही मिला था. बाकी दो विषय के उत्तर का रट्टा लगाने का समय नहीं मिला.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

अभिषेक को चारों अभ्यर्थियों में अधिक नंबर : वहीं गिरफ्तार अभ्यर्थी अभिषेक का पटना के केडी कॉन्वेंट स्कूल में सेंटर था. इसे चारों में सबसे अधिक नंबर मिले हैं. अभिषेक को केमेस्ट्री में 95.99, फिजिकस में 96.40 परसेंटाइल आया है. वहीं बायोलॉजी में 95.56 परसेंटाइल नंबर आए हैं.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

गया के शिवनंदन का नीट परिणाम: गया जिले के रहने वाले शिवनंदन कुमार की बात करें तो उसका परीक्षा केंद्र पाटलिपुत्र स्थित इंटरनेशनल कॉलेज में पड़ा था. शिवनंदन कुमार को 483 नंबर आए हैं. शिवनंदन को बायोलॉजी में 90.27, फिजिकस में 89.75 परसेंटाइल आया है. वहीं केमेस्ट्री में 86.02 परसेंटाइल आया है.

ईटीवी भारत GFX
ईटीवी भारत GFX (Etv Bharat)

ओवरऑल रिजल्ट खराब: पेपरलीक के आरोप में गिरफ्तार किए गए अभ्यर्थियों का किसी एक या दो विषय में अच्छे नंबर आए हैं. अन्य सब्जेक्ट्स में खराब नंबर मिलने से ओवरऑल परीक्षा परिणाम अच्छा नहीं हो सका है. मार्कशीट देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी के प्रश्न पत्र और उसके उत्तर अलग-अलग तैयार आए थे. किसी एक अभ्यर्थी ने फिजिक्स के जवाब रटे तो किसी ने केमेस्ट्री तो किसी ने बायोलॉजी का पेपर रट्टा मारा.

पांच मई 2024 को हुई थी परीक्षाः 5 मई 2024 को पूरे देश में NEET की परीक्षा आयोजित हुई थी. परीक्षा के थोड़ी देर बाद ही पेपर लीक का मामला प्रकाश में आया. इसके बाद पुलिस ने बिहार के कई जिलों से कई सॉल्वर और अभ्यर्थियों को अरेस्ट किया था. हालांकि कुछ को छोड़ दिया गया. जांच के क्रम में आर्थिक अपराध इकाई को 13 अभ्यर्थियों के रोल कोड मिले थे जिसमें से चार को पकड़ा जा चुका है और अब इन चारों का मार्कशीट सामने आया है.

पटना में यहां रटवाया गया था जवाब: नीट पेपर लीक मामले में कई खुलासे हो रहे हैं. पटना के एनएचएआई गेस्ट हाउस में कई अभ्यर्थियों को ठहराने और आंसर रटवाने की जानकारी भी सामने आई है. रात भर अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाया गया था. सिकंदर में पूछताछ में बताया है कि एनएचएआई गेस्ट हाउस में रखा गया था और वहीं आंसर शीट देकर उसे रटवाया गया था. डील 40-40 लाख रुपये में हुई थी.

इसे भी पढ़ें-

नीट पेपर लीक का 'सिकंदर' कौन, शिक्षक बहाली पेपर लीक से जुड़ रहा तार! - NEET paper leak

नीट परीक्षा में गड़बड़ी! कांग्रेस का 21 जून को देशभर में प्रदर्शन, सड़क से लेकर संसद तक उठाएंगे आवाज - NEET UG scam congress protest

नीट पेपर लीक मामले में नोटिस के बाद EOU कार्यालय में हलचल, दो छात्राओं से पूछताछ - NEET Paper Leak

अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, इस सरकारी गेस्ट हाउस में रुके थे नीट अभ्यर्थी, रटवाया गया था आंसर - NEET Paper Leak Case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.