उत्तरकाशी/चमोली/रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 की यात्रा जोरों शोरों से चल रही है. अभी तक 12 लाख 14 हजार 793 श्रद्धालु चारधाम के दर्शन कर चुके हैं. जबकि, हेमकुंड साहिब में 9,957 श्रद्धालु मत्था टेक चुके हैं.
यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: यमुनोत्री धाम में आज यानी 27 मई को 9,518 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के दर्शन किए. जिसमें 4,200 पुरुष, 4,999 महिला और 319 बच्चे शामिल रहे. अभी तक यमुनोत्री धाम में 2,18,162 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के आज यानी 27 मई को 9,352 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 4,856 पुरुष, 4,330 महिला और 166 बच्चे शामिल रहे. अभी तक गंगोत्री धाम में 2,09,545 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. आज यानी 27 मई को 22,065 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए. जिसमें 14,520 पुरुष, 7,168 महिला और 377 बच्चे शामिल रहे. अभी तक केदारनाथ धाम में 5,09,688 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम में आज यानी 27 मई को 19,823 श्रद्धालुओं ने बदरीनाथ धाम में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 11,884 पुरुष, 7,237 महिला और 702 बच्चे शामिल रहे. अभी तक बदरीनाथ धाम में 2,77,398 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.
हेमकुंड साहिब में श्रद्धालुओं की संख्या: वहीं, सिखों के पवित्र तीर्थ स्थल हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुल चुके हैं. आज यानी 27 मई को 2,121 श्रद्धालुओं गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब में मत्था टेका. जिसमें 1770 पुरुष, 298 महिला और 87 बच्चे शामिल हैं. अभी तक हेमकुंड साहिब में 9,957 श्रद्धालु पहुंच चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
- चारधाम यात्रियों को अब ऋषिकेश में नहीं रोका जाएगा! तीर्थनगरी में सीएम बोले- सभी को दर्शन कराना हमारी प्राथमिकता
- चारधाम अव्यवस्थाओं की खबरों के बीच एक्शन, केदारनाथ पहुंचे अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, यमुनोत्री यात्रा मार्ग का डीएम ने लिया जायजा
- उत्तराखंड में चारधाम यात्रा विकास प्राधिकरण को लेकर चर्चाएं तेज, कमेटी जल्द सरकार को सौंपेगी रिपोर्ट