ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में चारधाम यात्रियों की संख्या 4.73 लाख पार, केदारनाथ में उमड़ रही जबरदस्त भीड़ - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

Uttarakhand Chardham Yatra 2024 उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. अभी तक श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4 लाख 73 हजार 100 पहुंच गया है. जबकि, यात्रा शुरू हुए महज 8 दिन हुए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ेगी.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 17, 2024, 10:07 PM IST

Uttarakhand Chardham Yatra 2024
चारधाम यात्रियों की संख्या (फोटो- ईटीवी भारत ग्राफिक्स)

रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी/चमोली(उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 जोरों पर चल रही है. आलम ये है कि चारों धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. यही वजह है चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4 लाख 73 हजार पार हो गया है. चारों धामों में से सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: यमुनोत्री धाम में आज यानी 17 मई को 15,800 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के धाम में माथा टेका. जिसमें 8,092 पुरुष, 7,501 महिला और 207 बच्चे भी शामिल रहे. इस तरह से अभी तक यमुनोत्री धाम में 96,951 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के आज यानी 17 मई को 14,010 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 7,573 पुरुष, 6,224 महिला और 213 बच्चे भी शामिल रहे. ऐसे में अभी तक 89,324 श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं में अलग ही आस्था देखने को मिल रही है. आज यानी 17 मई को 32,253 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे. जिसमें 21,023 पुरुष, 10,620 महिला और 610 बच्चों ने बाबा के दर पर हाजिरी लगाई. इस तरह से अभी तक 2,15,930 श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर माथा टेक चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम में आज यानी 17 मई को 13,027 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 7,691 पुरुष, 4,749 महिला और 587 बच्चे भी शामिल रहे. इस तरह से बदरीनाथ धाम में अभी तक 70,896 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा पटरी पर आई व्यवस्थाएं: चारधाम में प्रसिद्ध यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस बार दर्शन को रिकॉर्ड भीड़ जुट रही है. धामों में क्षमता से दोगुना तीर्थयात्रियों के पहुंचने से शुरुआत में दबाव रहा, लेकिन प्रशासन ने व्यवस्था संभालते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधा को बैरियर, गेट सिस्टम बनाते हुए होल्डिंग पॉइंट की सुविधा दी. इससे संकरे और दबाव वाले स्थानों पर आवाजाही में बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें-

रुद्रप्रयाग/उत्तरकाशी/चमोली(उत्तराखंड): उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2024 जोरों पर चल रही है. आलम ये है कि चारों धामों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ रहा है. यही वजह है चारधाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 4 लाख 73 हजार पार हो गया है. चारों धामों में से सबसे ज्यादा श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे हैं.

यमुनोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: यमुनोत्री धाम में आज यानी 17 मई को 15,800 श्रद्धालुओं ने मां यमुना के धाम में माथा टेका. जिसमें 8,092 पुरुष, 7,501 महिला और 207 बच्चे भी शामिल रहे. इस तरह से अभी तक यमुनोत्री धाम में 96,951 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

गंगोत्री धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: गंगोत्री धाम के आज यानी 17 मई को 14,010 श्रद्धालुओं ने मां गंगा के दर्शन किए. जिसमें 7,573 पुरुष, 6,224 महिला और 213 बच्चे भी शामिल रहे. ऐसे में अभी तक 89,324 श्रद्धालु गंगोत्री धाम के दर्शन कर चुके हैं.

केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं में अलग ही आस्था देखने को मिल रही है. आज यानी 17 मई को 32,253 श्रद्धालु केदारनाथ धाम पहुंचे. जिसमें 21,023 पुरुष, 10,620 महिला और 610 बच्चों ने बाबा के दर पर हाजिरी लगाई. इस तरह से अभी तक 2,15,930 श्रद्धालु बाबा केदार के दर पर माथा टेक चुके हैं.

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या: बदरीनाथ धाम में आज यानी 17 मई को 13,027 श्रद्धालुओं ने बदरी विशाल के दर्शन किए. जिसमें 7,691 पुरुष, 4,749 महिला और 587 बच्चे भी शामिल रहे. इस तरह से बदरीनाथ धाम में अभी तक 70,896 श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं.

यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा पटरी पर आई व्यवस्थाएं: चारधाम में प्रसिद्ध यमुनोत्री और गंगोत्री धाम में इस बार दर्शन को रिकॉर्ड भीड़ जुट रही है. धामों में क्षमता से दोगुना तीर्थयात्रियों के पहुंचने से शुरुआत में दबाव रहा, लेकिन प्रशासन ने व्यवस्था संभालते हुए तीर्थयात्रियों की सुविधा को बैरियर, गेट सिस्टम बनाते हुए होल्डिंग पॉइंट की सुविधा दी. इससे संकरे और दबाव वाले स्थानों पर आवाजाही में बड़ी राहत मिली है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.