ETV Bharat / bharat

जोधपुर फिर शर्मसार, एमजीएच अस्पताल में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी डिटेन - Gang rape in Jodhpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 27, 2024, 3:39 PM IST

Updated : Aug 27, 2024, 7:18 PM IST

जोधपुर के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है. घटना के बाद कांग्रेस नेता बीजेपी सरकार पर हमलावर हैं और प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म
नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (ETV Bharat GFX)
पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को डिटेन किया (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : जिले के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान एमजीएच के ठेकाकर्मी के रूप में हुई है. दोनों को बापर्दा हिरासत में लिया गया है. 164 के बयान के बाद दोनों की गिरफ्तारी होगी. इससे पहले अस्पताल के अधीक्षक डॉ फतेहसिंह भाटी ने दोनों आरोपियों के अस्पताल में काम नहीं करने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने इसका खंडन किया है. डीसीपी ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है, उसकी डिटेल रिपोर्ट अभी आनी है.

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (ETV Bharat jodhpur)

घटना 25 अगस्त देर रात की है, जब पूरे शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर थी, क्योंकि 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित लगभग राजस्थान की आधी सरकार जोधपुर में मौजूद थी. इसके अलावा पुलिस के मुखिया डीजीपी यूआर साहू भी जोधपुर दौरे पर थे. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि बालिका की सूरसागर थाने में 25 अगस्त की शाम को गुमशुदगी की रिपोर्ट की दर्ज हुई थी. पुलिस को 26 अगस्त को बालिका की जानकारी मिली, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया. तब पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में 2 साल की बच्ची से हैवानियत : पहले नाले में किया दुष्कर्म, बेहोश हुई मासूम फिर भी नहीं रुका दरिंदा - Jodhpur Minor rape case

आधी रात के बाद की घटना : डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि सूरसागर क्षेत्र की रहने वाली बालिका घर से किसी बात से नाराज होकर रविवार शाम को बाहर निकली थी. वह एमजीएच कैसे पहुंची, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. इतना जरूर साफ हो गया कि 25 अगस्त की रात को ही उसके साथ घटना हुई, जिसके बाद भी वह अस्पताल में ही बैठी रही. 25 अगस्त की रात को एमजीएच में आने के बाद ही वह दोनों युवकों के संपर्क में आई थी. इससे पहले उसकी युवकों से कोई जान पहचान नहीं थी.

24 घंटे तक गुमशुदा रही बालिका पर जवाब नहीं : डीसीपी ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी में सामने आया है कि बालिका कैंटीन के सामने वेटिंग हॉल में बैठी है. उसके पास ही दोनों आरोपी थे और उससे बात कर रहे थे. वहां पर तीनों ने कुछ खाया भी था. जब डीसीपी से पूछा गया कि शहर में वीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद एक लड़की सूरसागर से सड़क पर घूमती हुई यहां तक पहुंची, तो कहीं पर भी पुलिस की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी, इस पर डीसीपी जवाब नहीं दे पाए.

घटना के बाद विपक्ष हमलावर : जोधपुर में दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर विपक्ष हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही गहलोत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और पुलिस का कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है. गहलोत ने इसे जंगलराज का उदाहरण बताया. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जवाब मांगा और कहा कि कब प्रदेश की बहन बेटियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा ?. करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि जोधपुर में जिस तरह के हालात बने हैं, उससे ऐसा लगता है कि यहां पर अब बहन बेटियों का रहना दूभर हो गया है. वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में इस घटना को काफी आघात देने वाला बताया. उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है, उन्हें कड़ी सजा दिलाएंगे

जोधपुर में 15 दिन में चौथी घटना

  1. 13 अगस्त को बासनी थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.
  2. 17 अगस्त की रात को एक ढाई साल की बालिका को मंदिर के बाहर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी.
  3. 20 अगस्त को घर के बाहर खेल रही साढ़े तीन साल की बालिका के साथ दुराचार का मामला सामने आया था.

पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के दो आरोपियों को डिटेन किया (ETV Bharat Jodhpur)

जोधपुर : जिले के महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि दोनों आरोपियों की पहचान एमजीएच के ठेकाकर्मी के रूप में हुई है. दोनों को बापर्दा हिरासत में लिया गया है. 164 के बयान के बाद दोनों की गिरफ्तारी होगी. इससे पहले अस्पताल के अधीक्षक डॉ फतेहसिंह भाटी ने दोनों आरोपियों के अस्पताल में काम नहीं करने की बात कही थी, लेकिन पुलिस ने इसका खंडन किया है. डीसीपी ने कहा कि पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है, उसकी डिटेल रिपोर्ट अभी आनी है.

नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म (ETV Bharat jodhpur)

घटना 25 अगस्त देर रात की है, जब पूरे शहर में पुलिस हाई अलर्ट पर थी, क्योंकि 25 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित लगभग राजस्थान की आधी सरकार जोधपुर में मौजूद थी. इसके अलावा पुलिस के मुखिया डीजीपी यूआर साहू भी जोधपुर दौरे पर थे. डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि बालिका की सूरसागर थाने में 25 अगस्त की शाम को गुमशुदगी की रिपोर्ट की दर्ज हुई थी. पुलिस को 26 अगस्त को बालिका की जानकारी मिली, जिसके बाद उसके परिजनों को सूचित किया गया. तब पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई.

इसे भी पढ़ें- जोधपुर में 2 साल की बच्ची से हैवानियत : पहले नाले में किया दुष्कर्म, बेहोश हुई मासूम फिर भी नहीं रुका दरिंदा - Jodhpur Minor rape case

आधी रात के बाद की घटना : डीसीपी राजर्षि वर्मा ने बताया कि सूरसागर क्षेत्र की रहने वाली बालिका घर से किसी बात से नाराज होकर रविवार शाम को बाहर निकली थी. वह एमजीएच कैसे पहुंची, इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. इतना जरूर साफ हो गया कि 25 अगस्त की रात को ही उसके साथ घटना हुई, जिसके बाद भी वह अस्पताल में ही बैठी रही. 25 अगस्त की रात को एमजीएच में आने के बाद ही वह दोनों युवकों के संपर्क में आई थी. इससे पहले उसकी युवकों से कोई जान पहचान नहीं थी.

24 घंटे तक गुमशुदा रही बालिका पर जवाब नहीं : डीसीपी ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी में सामने आया है कि बालिका कैंटीन के सामने वेटिंग हॉल में बैठी है. उसके पास ही दोनों आरोपी थे और उससे बात कर रहे थे. वहां पर तीनों ने कुछ खाया भी था. जब डीसीपी से पूछा गया कि शहर में वीआईपी मूवमेंट होने के बावजूद एक लड़की सूरसागर से सड़क पर घूमती हुई यहां तक पहुंची, तो कहीं पर भी पुलिस की नजर उस पर क्यों नहीं पड़ी, इस पर डीसीपी जवाब नहीं दे पाए.

घटना के बाद विपक्ष हमलावर : जोधपुर में दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर विपक्ष हमलावर है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी ट्वीट कर सरकार से जवाब मांगा है. साथ ही गहलोत ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और पुलिस का कानून व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं है. गहलोत ने इसे जंगलराज का उदाहरण बताया. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जवाब मांगा और कहा कि कब प्रदेश की बहन बेटियों को सुरक्षित माहौल मिलेगा ?. करण सिंह उचियारड़ा ने कहा कि जोधपुर में जिस तरह के हालात बने हैं, उससे ऐसा लगता है कि यहां पर अब बहन बेटियों का रहना दूभर हो गया है. वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत में इस घटना को काफी आघात देने वाला बताया. उन्होंने भी ट्वीट कर कहा कि आरोपियों को पकड़ लिया गया है, उन्हें कड़ी सजा दिलाएंगे

जोधपुर में 15 दिन में चौथी घटना

  1. 13 अगस्त को बासनी थाना क्षेत्र में एक पड़ोसी ने 11 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म किया था.
  2. 17 अगस्त की रात को एक ढाई साल की बालिका को मंदिर के बाहर से उठाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई थी.
  3. 20 अगस्त को घर के बाहर खेल रही साढ़े तीन साल की बालिका के साथ दुराचार का मामला सामने आया था.
Last Updated : Aug 27, 2024, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.