पटना: लोकसभा चुनाव नतीजों के बीच देश के साथ साथ बिहार मे भी सियासी हलचल तेज हो गई है. सबकी नजरें नीतीश कुमार पर टिकीं हुई है. दरअसल, दिल्ली में एनडीए और इंडिया अलायंस की बैठक होने जा रही है. एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार शामिल होने दिल्ली जा रहे हैं, जबकि इंडिया की बैठक में शामिल होने तेजस्वी यादव भी दिल्ली जा रहे है. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम ने अपने आवास पर जेडीयू नेताओं के साथ अहम बैठक की.
नीतीश कुमार के आवास पर बड़ी बैठक: पटना में मुख्यमंत्री निवास में नीतीश कुमार ने बुधवार सुबह पार्टी नेताओं के साथ बैठक की है. इस बैठक में ललन सिंह, मंत्री विजय कुमार चौधरी, अशोक चौधरी, सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावे एनडीए की अहम सहयोगी चिराग पासवान समेत कई अन्य बड़े नेता भी मौजूद रहे.
क्या बोले चिराग पासवान?: वहीं, बैठक के बाद एलजेपी (रामविलास) प्रमुख और हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारे गठबंधन को मजबूती देने का काम किया है और एनडीए का बिहार में जो प्रदर्शन रहा है, उसका बड़ा श्रेय जहां एक तरफ पीएम मोदी को जाता है तो वहीं इसका श्रेय मेरे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को भी जाता है.
''आज मैं और मेरी पार्टी के सभी सांसदों ने उनसे मिलकर उनका धन्यवाद किया, उनको बधाई दी और उनका आशीर्वाद लेने आए थे. मुख्यमंत्री जी ने भी दिल खोल कर बधाई और आशीर्वाद दिया. आगे सरकार बनाने के लिए हम सब लोग आज दिल्ली जा रहे हैं.'' - चिराग पासवान, प्रमुख, एलजेपी (रामविलास)
एक ही फ्लाइट से गए नीतीश-तेजस्वी: बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. वह विस्तारा एयरलाइंस से दिल्ली गए हैं. वहीं उसी फ्लाइट में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी थे. वह दिल्ली में होने वाली इंडिया गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें:
चाचा-भतीजा एक ही फ्लाइट में, दिल्ली की यात्रा संयोग या फिर..? - NITISH KUMAR DELHI VISIT
बिहार के CM नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन में मिल सकता है डिप्टी PM का ऑफर- सूत्र - INDIA ALLIANCE