कोटा : मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने सेंट्रल काउंसलिंग के तहत च्वॉइस फिलिंग की लास्ट डेट को बढ़ा दिया है. पहले जहां 10 सितंबर अंतिम तारीख थी, उसे एक दिन बढ़कर 11 सितंबर कर दिया गया है. च्वॉइस लॉकिंग की सुविधा 11 सितंबर शाम 4 बजे से रात 11: 55 बजे तक उपलब्ध रहेगी. उसके बाद भरी गई च्वॉइस ऑटो लॉक हो जाएगी. एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि अंतिम तारीख बढ़ाने के पीछे भी आर्म्ड फोर्स मेडिकल कॉलेज पुणे में आवंटित सीट से रिजाइन नहीं करना है.
उन्होंने बताया कि काफी कैंडिडेट्स ने मेडिकल काउंसलिंग कमेटी को अर्जी दी थी कि वो एएफएमसी पुणे से रिजाइन नहीं कर पाए हैं. ऐसे में इन सभी कैंडिडेट्स को 11 सितंबर सुबह 11 बजे तक सीट से रेजिग्नेशन के लिए समय दिया गया है. देव शर्मा ने बताया कि जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार इस अवधि में रिजाइन करने वाले कैंडिडेट की सिक्योरिटी राशि जब्त नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें - NEET UG 2024 : राजस्थान की काउंसलिंग में दूसरे राउंड में 1919 MBBS सीट, सरकारी केवल 384 - MBBS Admission 2024
केवल ऑनलाइन रेजिग्नेशन ही मान्य : देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट एएफएमसी पुणे से ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर प्राप्त करें. ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर जारी करने की सुविधा मेडिकल संस्थानों को एमसीसी ने पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है. ऑनलाइन रेजिग्नेशन लेटर के अलावा किसी भी अन्य प्रकार का रेजिग्नेशन लेटर मान्य नहीं है.
13 को आएगा सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट : एमसीसी की ऑल इंडिया 15 फीसदी कोटा एमबीबीएस, बीडीएस काउंसलिंग के राउंड 2 की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू हुई थी. इसमें च्वॉइस फिलिंग 6 सितंबर से शुरू हुई थी. अब यह 11 सितंबर तक जारी रहेगी. जबकि दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट 13 सितंबर को होगा और सफल कैंडिडेट को 14 से 20 सितंबर तक जॉइनिंग और रिपोर्टिंग करनी होगी.