बाड़मेर. राजस्थान के बाड़मेर जिले में एक महिला अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. बताया जा रहा है कि पारिवारिक झगड़े के चलते महिला ने यह खौफनाक कदम उठाया है. पुलिस ने मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है.
जिले की नागाणा थाना इलाके में एक महिला ने अपने दो बच्चो के साथ घर से दूर जाकर अपनी जान दे दी. महिला और बच्चों के घर पर नहीं होने पर परिवार के लोगों ने इधर-उधर उनकी तलाश शुरू की. घर से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित एक टांके के पास जूते दिखाई दिए. परिजन वहीं पहुंचे तो तीनों टांके में दिखाई दिए.
जिसके बाद परिजन ग्रामीणों की मदद से तीनों को बाहर निकाल कर आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. वहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर नागाणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शव को कब्जे में लेकर मंगलवार रात को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने बताया कि नागाणा थाना क्षेत्र के छितर का पार गांव निवासी रहमत (28 वर्ष) पत्नी शकूरखान के अपनी बेटी मरियम (8 वर्ष) और बेटे यासीन (5 वर्ष) के साथ आत्महत्या करने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने रात को तीनों के शवों को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था. पुलिस ने महिला के पीहर पक्ष को इस सूचना दी. नोसर गांव के महिला के पीहर पक्ष के लोग बुधवार को बाड़मेर आए हैं, अब आगे की कार्रवाई की जाएगी.
एएसपी ने बताया कि महिला ने अपने पति पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज करवाया था. ढाई महीने पहले ही राजीनामा होने पर महिला अपने सुसराल आई थी, जिसने मंगलवार शाम को अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज : वहीं, नागाणा थानाधिकारी जमील खां ने पीहर पक्ष की रिपोर्ट पर मृतक के पति, सास-ससुर और सुसराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई चल रही है, उसके बाद तीनों शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे.