छत्रपति संभाजीनगर: लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 11 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार शनिवार को समाप्त हो गया. जैसे ही अभियान खत्म हो रहा था, पुलिस ने शनिवार देर रात शहर के पैठन गेट इलाके से लगभग 40 लाख रुपये बेहिसाब नकदी जब्त की. पुलिस उपायुक्त नितिन बगाटे ने बताया कि यह रकम हवाला के जरिये भेजी जानी थी. पिछले दस दिनों से संदिग्ध गतिविधियां चल रही थी. बताया गया कि जाल बिछाया गया और कार्रवाई की गयी.
छत्रपति संभाजीनगर लोकसभा क्षेत्र में सोमवार (13 मई) को मतदान होगा. इसलिए शनिवार शाम को निर्वाचन क्षेत्र में प्रचार अभियान समाप्त हो गया. इसके कुछ घंटे बाद ही देर रात पैठण गेट स्थित मोबाइल शॉप क्षेत्र में एक दुकान से करीब 40 लाख की नकदी जब्त की गई. इसके साथ ही छह मोबाइल फोन, पैसे गिनने की मशीन जैसी सामग्रियां भी शामिल थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया.
गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान रमेश खंडूजी बुधवंत, शैलेश भरतलाल राठौड़, असलम खान इस्माइल खान और शेख रिजवान शेख शफी के रूप में हुई है. यह रकम कहां से आई? और यह किसका है? इस संबंध में देर रात तक संबंधित पक्षों से पूछताछ जारी थी. चुनाव के दौरान नकदी ले जाने पर कई तरह की पाबंदियां हैं.
इसके बावजूद पैठंगाटे स्थित एक निजी कूरियर कंपनी के कार्यालय में 39 लाख 65 हजार की नकद राशि मिली. पिछले कुछ दिनों से यहां संदिग्ध गतिविधियां चलने की शिकायत थी. इसके बाद से पुलिस की स्पेशल टीम पिछले दस दिनों से इसका पीछा कर रही थी. चुनाव प्रचार थमने के बाद पुलिस को बड़ी मात्रा में नकदी होने की जानकारी मिली. इसके बाद शनिवार की रात करीब ग्यारह बजे पुलिस की एक टीम ने कूरियर ऑफिस और मोबाइल दुकान पर छापेमारी की. जब्त की गई रकम वास्तव में कहां भेजी जानी थी? इस बारे में पुलिस उपायुक्त नितिन बगाटे ने बताया कि पुलिस आगे की जांच शुरू कर दी है.