ETV Bharat / bharat

नवादा में महादलित बस्ती पर दबंगों का कहर, 100 से अधिक झोपड़ियों में लगायी आग, 10 गिरफ्तार - Nawada Mahadalit colony set fire

बिहार के नवादा में बुधवार रात दबंगों ने दलितों के 100 घर फूंक दिए. हालांकि पुलिस की माने तो 10 घरों में आग लगाई गई है. इलाके में पुलिस फोर्स तैनात है. अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पढ़ें, विस्तार से.

Nawada Mahadalit colony set on fire
नवादा में महादलित बस्ती में आग लगायी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 18, 2024, 10:34 PM IST

Updated : Sep 18, 2024, 10:58 PM IST

नवादा में महादलित बस्ती में आग लगायी. (ETV Bharat)

नवादा: बिहार के नवादा जिले में महादलित बस्ती में दबंगों ने कहर बरपाया है. सैकड़ों झोपड़ियों में आग लगा दी. घर में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस आगलगी में कई मवेशियों के भी जलकर मरने की सूचना है. हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. सूचना के बाद जिले के आलाधिकारियों समेत कई थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लोगों के समझाने और स्थिति नियंत्रण करने में जुटी है.

Nawada Mahadalit colony set on fire
नवादा में महादलित बस्ती में आग लगायी (ETV Bharat)

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कृष्णा नगर गांव है. वहां पर शाम में आगलगी की घटना हुई है. 21 घर कंर्फम जले हैं. पुलिस फोर्स मौजूद है. कोई हताहत नहीं है. 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फायरिंग की बात की तहकीकात की जा रही है." - आशुतोष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, नवादा

Nawada Mahadalit colony set on fire
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम. (ETV Bharat)

क्या है घटनाः यह घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोले की है. बताया गया कि यह टोला में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रह रहे थे. आरोप है कि पास प्राणबिगहा गांव के दबंग व्यक्ति नंदू पासवान अपने गुर्गों के साथ मिलकर कहर बरपाया है. कई लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है. कई लोगों को जख्मी होने की सूचना है. बताया जाता है कि कई राउंड गोलियां भी चलायी गयी है.

Nawada Mahadalit colony fire
नवादा में महादलित बस्ती में आग लगायी (ETV Bharat)

लोगों में आक्रोश: मौके पर नवादा डीएसपी अनोज कुमार एवं एसडीओ अखिलेश प्रसाद समेत कई थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस लोगों का समझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. किन वजहों से आग लगायी गयी, इस बारे में प्रशासन अभी कुछ भी नहीं कह रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घटना भूमि विवाद से जुड़ा है.

बेघर हो गये लोगः आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. लेकिन, तबकक कई झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी. दमकल की गाड़ियां जली हुई झोपड़ियों की आग बुझाने में लगी थी. कई घरों के सभी सामान समेत जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. इस घटना के बाद सैकड़ों परिवार बेघर होकर रोड पर आ गए.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका

नवादा में महादलित बस्ती में आग लगायी. (ETV Bharat)

नवादा: बिहार के नवादा जिले में महादलित बस्ती में दबंगों ने कहर बरपाया है. सैकड़ों झोपड़ियों में आग लगा दी. घर में रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई. इस आगलगी में कई मवेशियों के भी जलकर मरने की सूचना है. हालांकि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है. सूचना के बाद जिले के आलाधिकारियों समेत कई थाने की पुलिस दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची. लोगों के समझाने और स्थिति नियंत्रण करने में जुटी है.

Nawada Mahadalit colony set on fire
नवादा में महादलित बस्ती में आग लगायी (ETV Bharat)

"मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कृष्णा नगर गांव है. वहां पर शाम में आगलगी की घटना हुई है. 21 घर कंर्फम जले हैं. पुलिस फोर्स मौजूद है. कोई हताहत नहीं है. 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. फायरिंग की बात की तहकीकात की जा रही है." - आशुतोष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, नवादा

Nawada Mahadalit colony set on fire
मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम. (ETV Bharat)

क्या है घटनाः यह घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के ददौर गांव के कृष्णा नगर टोले की है. बताया गया कि यह टोला में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रह रहे थे. आरोप है कि पास प्राणबिगहा गांव के दबंग व्यक्ति नंदू पासवान अपने गुर्गों के साथ मिलकर कहर बरपाया है. कई लोगों के साथ मारपीट की घटना का अंजाम दिया गया है. कई लोगों को जख्मी होने की सूचना है. बताया जाता है कि कई राउंड गोलियां भी चलायी गयी है.

Nawada Mahadalit colony fire
नवादा में महादलित बस्ती में आग लगायी (ETV Bharat)

लोगों में आक्रोश: मौके पर नवादा डीएसपी अनोज कुमार एवं एसडीओ अखिलेश प्रसाद समेत कई थाने की पुलिस पहुंची. स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. पुलिस लोगों का समझाने का प्रयास कर रही है. फिलहाल घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है. किन वजहों से आग लगायी गयी, इस बारे में प्रशासन अभी कुछ भी नहीं कह रहा है. मिली जानकारी के अनुसार घटना भूमि विवाद से जुड़ा है.

बेघर हो गये लोगः आग लगने की सूचना पर मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची. लेकिन, तबकक कई झोपड़ियां जलकर खाक हो चुकी थी. दमकल की गाड़ियां जली हुई झोपड़ियों की आग बुझाने में लगी थी. कई घरों के सभी सामान समेत जलकर राख हो गये. अगलगी की इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गयी. इस घटना के बाद सैकड़ों परिवार बेघर होकर रोड पर आ गए.

इसे भी पढ़ेंः बेतिया में आग लगने से आधा दर्जन घर जलकर राख, लाखों की संपत्ति के नुकसान की आशंका

Last Updated : Sep 18, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.