मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पार्टी के उम्मीदवार हेमंत गोडसे के लिए प्रचार करने के लिए गुरुवार नासिक पहुंचे. इस दौरान जैसे ही वह हेलीकॉप्टर से नासिक पहुंचे, चुनाव अधिकारियों ने शिंदे के सामान की तलाशी शुरू कर दी. यह तलाशी शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के आरोपों के बाद ली गई थी.
दरअसल, राउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर में नकदी के बैग ले जा रहे हैं. हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक अधिकारियों को बैग में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. न्यूज एजेंसी ने इसका एक वीडियो भी शेयर किया है. इसमें पुलिस और चुनाव अधिकारी शिंदे के बैग की जांच कर रहे हैं. पुलिस ने उनके दो बैग खोले और दोनों में उन्हें कपड़े मिले.
'मैं इतना ही सामान लेकर चलता हूं'
इस बीच शिंदे ने मीडिया से कहा, 'मैं इतना ही सामान लेकर चलता हूं. इसमें मेरे कपड़े हैं. मैं आज भी बैग लाया हूं.' बता दें शिंदे नासिक के मौजूदा सांसद हेमंत गोडसे के लिए प्रचार करने के लिए नासिक पहुंचे थे, जिन्हें शिवसेना ने फिर से उम्मीदवार बनाया है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि कुछ लोग गुप्त रूप से काम करते हैं. एकनाथ शिंदे खुलकर काम करता है. उन्होंने बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) में कथित भ्रष्टाचार का जिक्र करते हुए कहा कि बीएमसी में जो भ्रष्टाचार हुआ है, वह जल्द ही सामने आएगा.
संजय राउत का आरोप
इससे पहले शिव सेना (यूबीटी) नेता और सांसद संजय राउत ने आरोप लगाया था कि एकनाथ शिंदे ने हेलीकॉप्टर में नकदी से भरे बैग नासिक भेजे थे, लेकिन शिंदे के नेतृत्व वाली शिव सेना ने इस दावे को खारिज कर दिया.
राउत ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें शिंदे को हेलीकॉप्टर से उतरते हुए दिखाया गया है और उनके आसपास कई लोग बड़े बैग ले जा रहे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान पीटीआई ने राउत के हवाले से कहा, 'अगर वे लोगों के समर्थन का दावा करते हैं, तो उन्हें मतदाताओं को लुभाने के लिए पैसे की आवश्यकता क्यों है?' उन्होंने कहा कि अधिकारियों के पास हमारे हेलीकॉप्टरों की जांच करने का समय है, लेकिन इन लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाती है.
शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने आरोपों को नकारा
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने राउत के आरोपों को खारिज कर दिया था. इस संबंध मे शिवसेना के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने राउत के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि बैग में कपड़े थे. उन्होंने कहा कि जब कोई नेता ऐसे दौरों पर जाता है, तो वह कपड़े से भरे बैग साथ ले जाता है.
यह भी पढ़ें- अमित शाह ने बताया BJP को क्यों चाहिए 400 सीट, अरविंद केजरीवाल पर भी साधा निशाना