ETV Bharat / bharat

'मोदी है तो मुमकिन है', छपरा में गरजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रूडी के नामांकन में दिग्गजों का जमावड़ा - RAJNATH SINGH

RAJNATH SINGH: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने छपरा में आयोजित चुनावी रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत एक मजबूत शक्ति के रूप में उभरा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम ने कई मौकों पर साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है, पढ़िये पूरी खबर,

छपरा में गरजे राजनाथ सिंह
छपरा में गरजे राजनाथ सिंह (छपरा में गरजे राजनाथ सिंह)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 2, 2024, 7:12 PM IST

छपरा में NDA के दिग्गजों का जमावड़ा (छपरा में NDA के दिग्गजों का जमावड़ा)

छपराः सारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के नामांकन में NDA के कई दिग्गज शामिल हुए. नामांकन के बाद आयोजित चुनावी रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.रक्षा मंत्री ने सारण के लोगों से रूडी को जिताने और मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की.

'लोगों को हवा में उड़ा देते हैं रूडी': रक्षा मंत्री ने विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि "राजनीतिक करो तो सामने से जाकर राजनीति करो ! पीछे से राजनीति करने का कोई फायदा नहीं है." उन्होंने सांसद रूडी के बारे में कहा कि "रूडी पायलट हैं. वह लोगों को हवा में उड़ा देते हैं."

"जब यूक्रेन और रूस का युद्ध चल रहा था तो हमारे बच्चे जो वहां फंसे हुए थे उनके अभिभावकों ने मोदी जी से संपर्क किया तो मोदी जी ने दोनों देशों के राष्ट्रपति से कहा कि आप युद्ध रोकिए और हमारे बच्चे जब तक वहां से नहीं निकल जाते तब तक युद्ध नहीं होगा. जिसके बाद दोनों देशों ने युद्ध रोक दिया. मतलब साफ है मोदी है तो मुमकिन है." राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

'हमें लालूजी की चिंता हो रही है': सभा को बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी संबोधित किया. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि "लालू प्रसाद इस भरी दुपहरिया में एसी छोड़कर अपने बाल-बच्चों के लिए छपरा में भटक रहे हैं. हमें तो बहुत चिंता हो रही है लेकिन अब छपरा में भी 24 घंटे बिजली है, लालूजी आराम से एसी मजा लें."

'इसी बेटी के कारण जेल गये लालू प्रसादः' वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि " लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार टूरिस्ट परिवार है. चुनाव के बाद उनका पता एमपी-एमएलए कॉलोनी पटना है.इसी बेटी की कृपा से लालूजी जेल गये थे. इस बेटी की फीस जमा करने के लिए ही तो पशुपालन विभाग वालों से पैसा लिया था."

'सारण की बेटी तो चंद्रिका राय की बेटी है': रोहिणी को सारण की बेटी बताए जाने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि " सारण की बेटी तो चंद्रिका राय की बेटी है जिसे लालू परिवार ने अपमानित कर घर से बाहर निकाल दिया. इसलिए सारण की हर बेटी-बहन, जवान, बूढ़े का कर्त्तव्य बनता है कि सारण की बेटी का अपमान करनेवालों पर वोट की चोट करें."

सभा में मौजूद रहे NDA के दिग्गजः राजीव प्रताप रूडी के नामांकन के बाद आयोजित सभा में NDA के दिग्गज शामिल हुए. सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा,रवि शंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, संजय झा,सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक मंटू सिंह, छपरा सदर विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी मौजूद रहे.

नामांकन के दौरान मौजूद रहीं रूडी की पत्नीः इससे पहले राजीव प्रताप रूडी ने सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह भी मौजूद रहीं. नीलम प्रताप ने कहा कि पति की जीत की के लिए उन्होंने उन्हें टीका लगाया और शुभकामनाएं दीं.

रूडी को चुनौती दे रही हैं रोहिणी आचार्यः सारण लोकसभा सीट बिहार की बेहद ही हॉट सीट है क्योंकि इस सीट से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. रोहिणी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सेहत खराब होने के बावजूद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद सारण में कैंप कर रहे हैं. सारण लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ेंः'इतने जबरदस्त वोट से हराइए कि आने वाला इतिहास याद करे', ये क्या बोल गए RJD MLC सुनील सिंह? - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'सियासत नहीं सेवा कर रहा हूं, फिर मिलेगा सारण की जनता का आशीर्वाद'-राजीव प्रताप रूडी - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःरोहिणी आचार्य के बिगड़े बोल, रुडी को बताया 'बेवकूफ', विरोध जताते हुए भाजपा ने कहा- 'मानसिक दिवालियापन' का परिचायक - Lok Sabha 2024

छपरा में NDA के दिग्गजों का जमावड़ा (छपरा में NDA के दिग्गजों का जमावड़ा)

छपराः सारण लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के नामांकन में NDA के कई दिग्गज शामिल हुए. नामांकन के बाद आयोजित चुनावी रैली को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.रक्षा मंत्री ने सारण के लोगों से रूडी को जिताने और मोदी का हाथ मजबूत करने की अपील की.

'लोगों को हवा में उड़ा देते हैं रूडी': रक्षा मंत्री ने विरोधियों पर वार करते हुए कहा कि "राजनीतिक करो तो सामने से जाकर राजनीति करो ! पीछे से राजनीति करने का कोई फायदा नहीं है." उन्होंने सांसद रूडी के बारे में कहा कि "रूडी पायलट हैं. वह लोगों को हवा में उड़ा देते हैं."

"जब यूक्रेन और रूस का युद्ध चल रहा था तो हमारे बच्चे जो वहां फंसे हुए थे उनके अभिभावकों ने मोदी जी से संपर्क किया तो मोदी जी ने दोनों देशों के राष्ट्रपति से कहा कि आप युद्ध रोकिए और हमारे बच्चे जब तक वहां से नहीं निकल जाते तब तक युद्ध नहीं होगा. जिसके बाद दोनों देशों ने युद्ध रोक दिया. मतलब साफ है मोदी है तो मुमकिन है." राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

'हमें लालूजी की चिंता हो रही है': सभा को बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी ने भी संबोधित किया. राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि "लालू प्रसाद इस भरी दुपहरिया में एसी छोड़कर अपने बाल-बच्चों के लिए छपरा में भटक रहे हैं. हमें तो बहुत चिंता हो रही है लेकिन अब छपरा में भी 24 घंटे बिजली है, लालूजी आराम से एसी मजा लें."

'इसी बेटी के कारण जेल गये लालू प्रसादः' वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि " लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार टूरिस्ट परिवार है. चुनाव के बाद उनका पता एमपी-एमएलए कॉलोनी पटना है.इसी बेटी की कृपा से लालूजी जेल गये थे. इस बेटी की फीस जमा करने के लिए ही तो पशुपालन विभाग वालों से पैसा लिया था."

'सारण की बेटी तो चंद्रिका राय की बेटी है': रोहिणी को सारण की बेटी बताए जाने पर डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि " सारण की बेटी तो चंद्रिका राय की बेटी है जिसे लालू परिवार ने अपमानित कर घर से बाहर निकाल दिया. इसलिए सारण की हर बेटी-बहन, जवान, बूढ़े का कर्त्तव्य बनता है कि सारण की बेटी का अपमान करनेवालों पर वोट की चोट करें."

सभा में मौजूद रहे NDA के दिग्गजः राजीव प्रताप रूडी के नामांकन के बाद आयोजित सभा में NDA के दिग्गज शामिल हुए. सभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा,रवि शंकर प्रसाद, नित्यानंद राय, संजय झा,सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, तरैया विधायक जनक सिंह, अमनौर विधायक मंटू सिंह, छपरा सदर विधायक डॉ सी एन गुप्ता भी मौजूद रहे.

नामांकन के दौरान मौजूद रहीं रूडी की पत्नीः इससे पहले राजीव प्रताप रूडी ने सारण लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनकी पत्नी नीलम प्रताप सिंह भी मौजूद रहीं. नीलम प्रताप ने कहा कि पति की जीत की के लिए उन्होंने उन्हें टीका लगाया और शुभकामनाएं दीं.

रूडी को चुनौती दे रही हैं रोहिणी आचार्यः सारण लोकसभा सीट बिहार की बेहद ही हॉट सीट है क्योंकि इस सीट से लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य चुनाव लड़ रही हैं. रोहिणी की जीत सुनिश्चित करने के लिए सेहत खराब होने के बावजूद आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद सारण में कैंप कर रहे हैं. सारण लोकसभा सीट पर चौथे चरण में 20 मई को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ेंः'इतने जबरदस्त वोट से हराइए कि आने वाला इतिहास याद करे', ये क्या बोल गए RJD MLC सुनील सिंह? - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'सियासत नहीं सेवा कर रहा हूं, फिर मिलेगा सारण की जनता का आशीर्वाद'-राजीव प्रताप रूडी - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःरोहिणी आचार्य के बिगड़े बोल, रुडी को बताया 'बेवकूफ', विरोध जताते हुए भाजपा ने कहा- 'मानसिक दिवालियापन' का परिचायक - Lok Sabha 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.