उत्तराखंड: राज्य में मानसून जमकर बरस रहा है. मानसून की बारिश के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. राज्य भर में भूस्खलन, जल जमाव और बाढ़ की घटनाएं हो रही हैं. मसूरी में देर रात को तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई जगहों पर सड़कों पर भारी मलबा आने से रोड बंद हो गईं. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
मसूरी में मलबा आने से रोड बंद: मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई. इससे कई वाहन सड़क पर फंस गये. लोग अपने वाहन सड़क पर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर चले गए. सुबह के समय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के द्वारा हटाकर यातायात को सुचारू किया गया.
लोगों ने बताया कि बारिश के साथ जब सड़क पर मलवा आया तो उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. ऐसे में उनकी गाड़ी मलबे में फंस गई. जिसके बाद उनको अपनी गाड़ी छोड़ कर सुरक्षित स्थान में जाना पड़ा. जेपी बैंड के पास आये मलबे के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. लोगों को कई घंटे जाम में ही फंसे रहने पड़ा. बताया जा रहा है कि नाले में मलबा डाले जाने के कारण तेज बारिश में मलबा नाले से बहता हुआ मुख्य सड़क पर आ गया. इस कारण मार्ग बंद हो गया.
मसूरी के प्राकृतिक और नगर पालिका द्वारा निर्मित नालों पर लोगों द्वारा मलवा डाल दिया गया है. इसका खामियाजा बरसात के सीजन में लोगों को भुगतना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि जेपी बैंड के पास आए मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटा कर यातायात को सुचारू किया गया.
केदारनाथ हाईवे पर आया मलबा: इसी के साथ फाटा के पास केदारनाथ हाईवे पर भी पहाड़ टूटने से मलबा आ गया. रात में तेज बारिश के कारण हाईवे पर मलबा और बोल्डर आ गए. इससे हाईवे बंद हो गया. इस दौरान केदारनाथ आ-जा रहे हजारों श्रद्धालु हाईवे पर फंस गए. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सुबह हाईवे से मलबा हटाने के बाद मार्ग सुचारू किया जा सका.
हरिद्वार में लोडर पानी में फंसा: हरिद्वार में 29 जून को मानसून की पहली बारिश में कई कारें बह गई थीं. कारों के बहने की तस्वीरें काफी चर्चित हुई थीं. आज सुबह एक लोडर पानी में फंस गया. लोडर चालक को पता ही नहीं चला कि रास्ते में इतना भारी जलभराव होगा. वो जैसे ही लोडर लेकर रानीपुर मोड़ पर पहुंचा गहरे पानी में लोडर फंस गया.
हल्द्वानी में घरों में घुसा पानी: कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में भी भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया. इतना ज्यादा पानी बरसा कि लोगों के घर तालाब बन गए. लालकुआं क्षेत्र के लोग घरों में पानी घुसने से ज्यादा परेशान रहे. काशीपुर रेल लाइन की ओर से पानी के सैलाब ने रेलवे ट्रैक को भी अपनी चपेट में ले लिया. पानी रेलवे ट्रैक के ऊपर से बहने लगा. खड्डी मोहल्ले में भारी पानी आने से लोगों के घरों में रखा राशन, कपड़े आदि सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए.
ये भी पढ़ें:
- चारधाम यात्रा की शुरुआत में ही सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन बना नासूर, बारिश में मलबा आने से ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे बंद
- बदरीनाथ हाईवे पर सिरोबगड़ लैंडस्लाइड जोन बना खतरनाक, हल्की सी बारिश में हो रही बंद
- चारधाम यात्रा मार्ग पर बने क्रोनिक लैंडस्लाइड जोन का नहीं हो पाया ट्रीटमेंट, मॉनसून सीजन में बन सकते है आफत
- उत्तराखंड की इस घाटी में बने 500 से ज्यादा लैंडस्लाइड जोन, वैज्ञानिकों ने किए चौंकाने वाले खुलासे
- चारधाम यात्रा से पहले NH 58 पर 37 डेंजर जोन चिह्नित, 10 के ट्रीटमेंट डीपीआर को केंद्र ने दी मंजूरी