ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार, केदारनाथ हाईवे और मसूरी की सड़कें लैंडस्लाइड से हुईं बंद, हल्द्वानी में घरों में घुसा पानी - Uttarakhand monsoon rain

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 1, 2024, 11:58 AM IST

Updated : Jul 1, 2024, 12:34 PM IST

Landslide and waterlogging due to rain in Uttarakhand उत्तराखंड में मानसून की बारिश ने हाहाकार मचा दिया है. जगह-जगह लैंडस्लाइड और बाढ़ से साथ जलभराव की खबरें आ रही हैं. भारी बारिश से रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर मलबा आ गया. इस कारण यात्रा काफी देर रुकी. मसूरी में कई जगह सड़कों पर मलबा आ गया. हरिद्वार में जलभराव में एक लोडर फंस गया. हल्द्वानी में भी कई जगह बारिश का पानी घरों में घुस गया.

UTTARAKHAND MONSOON RAIN
उत्तराखंड में मानसून का साइड इफेक्ट (Photo- ETV Bharat)

मसूरी में सड़क पर आया मलबा (Video- ETV Bharat)

उत्तराखंड: राज्य में मानसून जमकर बरस रहा है. मानसून की बारिश के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. राज्य भर में भूस्खलन, जल जमाव और बाढ़ की घटनाएं हो रही हैं. मसूरी में देर रात को तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई जगहों पर सड़कों पर भारी मलबा आने से रोड बंद हो गईं. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मसूरी में मलबा आने से रोड बंद: मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई. इससे कई वाहन सड़क पर फंस गये. लोग अपने वाहन सड़क पर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर चले गए. सुबह के समय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के द्वारा हटाकर यातायात को सुचारू किया गया.

लोगों ने बताया कि बारिश के साथ जब सड़क पर मलवा आया तो उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. ऐसे में उनकी गाड़ी मलबे में फंस गई. जिसके बाद उनको अपनी गाड़ी छोड़ कर सुरक्षित स्थान में जाना पड़ा. जेपी बैंड के पास आये मलबे के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. लोगों को कई घंटे जाम में ही फंसे रहने पड़ा. बताया जा रहा है कि नाले में मलबा डाले जाने के कारण तेज बारिश में मलबा नाले से बहता हुआ मुख्य सड़क पर आ गया. इस कारण मार्ग बंद हो गया.

मसूरी के प्राकृतिक और नगर पालिका द्वारा निर्मित नालों पर लोगों द्वारा मलवा डाल दिया गया है. इसका खामियाजा बरसात के सीजन में लोगों को भुगतना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि जेपी बैंड के पास आए मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटा कर यातायात को सुचारू किया गया.

रुद्रप्रयाग हाईवे पर लैंडस्लाइड (Video- Disaster Management)

केदारनाथ हाईवे पर आया मलबा: इसी के साथ फाटा के पास केदारनाथ हाईवे पर भी पहाड़ टूटने से मलबा आ गया. रात में तेज बारिश के कारण हाईवे पर मलबा और बोल्डर आ गए. इससे हाईवे बंद हो गया. इस दौरान केदारनाथ आ-जा रहे हजारों श्रद्धालु हाईवे पर फंस गए. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सुबह हाईवे से मलबा हटाने के बाद मार्ग सुचारू किया जा सका.

हरिद्वार में लोडर पानी में फंसा (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार में लोडर पानी में फंसा: हरिद्वार में 29 जून को मानसून की पहली बारिश में कई कारें बह गई थीं. कारों के बहने की तस्वीरें काफी चर्चित हुई थीं. आज सुबह एक लोडर पानी में फंस गया. लोडर चालक को पता ही नहीं चला कि रास्ते में इतना भारी जलभराव होगा. वो जैसे ही लोडर लेकर रानीपुर मोड़ पर पहुंचा गहरे पानी में लोडर फंस गया.

हल्द्वानी में घरों में घुसा पानी: कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में भी भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया. इतना ज्यादा पानी बरसा कि लोगों के घर तालाब बन गए. लालकुआं क्षेत्र के लोग घरों में पानी घुसने से ज्यादा परेशान रहे. काशीपुर रेल लाइन की ओर से पानी के सैलाब ने रेलवे ट्रैक को भी अपनी चपेट में ले लिया. पानी रेलवे ट्रैक के ऊपर से बहने लगा. खड्डी मोहल्ले में भारी पानी आने से लोगों के घरों में रखा राशन, कपड़े आदि सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए.

ये भी पढ़ें:

मसूरी में सड़क पर आया मलबा (Video- ETV Bharat)

उत्तराखंड: राज्य में मानसून जमकर बरस रहा है. मानसून की बारिश के साइड इफेक्ट भी दिखने लगे हैं. राज्य भर में भूस्खलन, जल जमाव और बाढ़ की घटनाएं हो रही हैं. मसूरी में देर रात को तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. कई जगहों पर सड़कों पर भारी मलबा आने से रोड बंद हो गईं. इससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मसूरी में मलबा आने से रोड बंद: मसूरी देहरादून मार्ग पर जेपी बैंड के पास भारी मात्रा में मलबा आने से सड़क बंद हो गई. इससे कई वाहन सड़क पर फंस गये. लोग अपने वाहन सड़क पर छोड़ कर सुरक्षित स्थान पर चले गए. सुबह के समय पुलिस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा सड़क पर आए मलबे को जेसीबी के द्वारा हटाकर यातायात को सुचारू किया गया.

लोगों ने बताया कि बारिश के साथ जब सड़क पर मलवा आया तो उनको कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. ऐसे में उनकी गाड़ी मलबे में फंस गई. जिसके बाद उनको अपनी गाड़ी छोड़ कर सुरक्षित स्थान में जाना पड़ा. जेपी बैंड के पास आये मलबे के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया. लोगों को कई घंटे जाम में ही फंसे रहने पड़ा. बताया जा रहा है कि नाले में मलबा डाले जाने के कारण तेज बारिश में मलबा नाले से बहता हुआ मुख्य सड़क पर आ गया. इस कारण मार्ग बंद हो गया.

मसूरी के प्राकृतिक और नगर पालिका द्वारा निर्मित नालों पर लोगों द्वारा मलवा डाल दिया गया है. इसका खामियाजा बरसात के सीजन में लोगों को भुगतना पड़ रहा है. राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों ने बताया कि जेपी बैंड के पास आए मलबे को जेसीबी के माध्यम से हटा कर यातायात को सुचारू किया गया.

रुद्रप्रयाग हाईवे पर लैंडस्लाइड (Video- Disaster Management)

केदारनाथ हाईवे पर आया मलबा: इसी के साथ फाटा के पास केदारनाथ हाईवे पर भी पहाड़ टूटने से मलबा आ गया. रात में तेज बारिश के कारण हाईवे पर मलबा और बोल्डर आ गए. इससे हाईवे बंद हो गया. इस दौरान केदारनाथ आ-जा रहे हजारों श्रद्धालु हाईवे पर फंस गए. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा सुबह हाईवे से मलबा हटाने के बाद मार्ग सुचारू किया जा सका.

हरिद्वार में लोडर पानी में फंसा (Video- ETV Bharat)

हरिद्वार में लोडर पानी में फंसा: हरिद्वार में 29 जून को मानसून की पहली बारिश में कई कारें बह गई थीं. कारों के बहने की तस्वीरें काफी चर्चित हुई थीं. आज सुबह एक लोडर पानी में फंस गया. लोडर चालक को पता ही नहीं चला कि रास्ते में इतना भारी जलभराव होगा. वो जैसे ही लोडर लेकर रानीपुर मोड़ पर पहुंचा गहरे पानी में लोडर फंस गया.

हल्द्वानी में घरों में घुसा पानी: कुमाऊं मंडल के हल्द्वानी में भी भारी बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त हो गया. इतना ज्यादा पानी बरसा कि लोगों के घर तालाब बन गए. लालकुआं क्षेत्र के लोग घरों में पानी घुसने से ज्यादा परेशान रहे. काशीपुर रेल लाइन की ओर से पानी के सैलाब ने रेलवे ट्रैक को भी अपनी चपेट में ले लिया. पानी रेलवे ट्रैक के ऊपर से बहने लगा. खड्डी मोहल्ले में भारी पानी आने से लोगों के घरों में रखा राशन, कपड़े आदि सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गए.

ये भी पढ़ें:

Last Updated : Jul 1, 2024, 12:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.