पटना: अयोध्या में राम मंदिर में मानसून की पहली बारिश में छत में रिसाव होने की खबर सामने आई. इसको लेकर राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया के माध्यम से निशाना साधा है. राम मंदिर की छत में मानसून की पहली बारिश में ही रिसाव होने की खबर सामने आई थी. इसी खबर के बहाने लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर धर्माचार्य की बात नहीं मानने का आरोप लगाते हुए जमकर निशाना साधा है.
राम मंदिर की छत से पानी टपकने पर लालू यादव: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को पोस्ट किया है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है कि धर्माचार्यों ने मना किया था लेकिन एक व्यक्ति ने अपने प्रचार-प्रसार एवं चुनावी लाभ के लिए आनन-फानन में अयोध्या में मंदिर का उद्घाटन किया.
अब मंदिर के मुख्य पुजारी कह रहे है कि, 'जहां रामलला विराजमान हैं, वहां पहली ही बारिश में छत से पानी टपकने लगा है."
"मंदिर में बारिश का पानी भर गया. साथ ही बाकी जगहों पर भी पानी टपक रहा है. इसकी जांच होनी चाहिए.' रामपथ में सीवर धंस गए. अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन की दीवार गिर गयी. मंदिर के मुख्य पुजारी ने मंदिर के निर्माण कार्य पर कहा कि जुलाई 2025 में भी काम का पूरा होना असंभव है, लेकिन उद्घाटन तो 2 वर्ष पूर्व ही कर दिया."- लालू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, आरजेडी
"अयोध्या के लोगों ने सबक सिखाया": लालू ने आगे कहा है कि अयोध्या वाले सच जानते हैं इसलिए उन्होंने लोगों की भावनाओं का दोहन करने वालों को कड़ा सबक सीखा दिया. मीडिया के लोग क्या अब भी वहां उछल-कूद करने जाएंगे? बता दें कि 22 जनवरी 2024 अयोध्या में रामलला के मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हुआ था. प्राण प्रतिष्ठा की तिथि को लेकर कुछ धर्म गुरुओं ने आपत्ति जताई थी.
प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर उठे थे सवाल: ज्योतिर्मठ, बदरिका उत्तराखंड- शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने रामलाल के मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के मुहूर्त पर सवाल उठाया था. इस कार्यक्रम से उन्होंने दूरी बना ली थी. इसी के बहाने एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर सवाल खड़ा किया है. अब देखना होगा कि लालू प्रसाद यादव के सवाल का बीजेपी किस रूप में जवाब देती है.
इसे भी पढ़ें- 'मंदिर' पर PM मोदी हमलावर, लालू की बेटी रोहिणी आचार्य बोलीं- 'हम राम विरोधी नहीं' - Rohini Acharya