ETV Bharat / bharat

हुबली गैस सिलेंडर विस्फोट मामला, एक और श्रद्धालु की मौत, मरने वालों की संख्या 8 हुई - HUBBALLI GAS CYLINDER EXPLOSION

सिलेंडर विस्फोट मामले में एक और अयप्पा स्वामी मालाधारी की केएमसीआरआई अस्पताल में मौत होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है

karnataka
हुबली गैस सिलेंडर विस्फोट मामला, एक और श्रद्धालु की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 31, 2024, 1:05 PM IST

हुबली: कर्नाटक के हुबली गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में एक और अयप्पा स्वामी भक्त की केएमसीआरआई अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. बता दें कि, कर्नाटक के उनाकल के अछवन कॉलोनी में रविवार 22 दिसंबर की देर रात क गैस सिलेंडर में विस्फोट में 9 अयप्पा भक्त घायल हो गए थे. यह घटना एक आवासीय इमारत में हुई थी जहां 14 लोग रह रहे थे.

प्रकाश बरकेरा (41) तेजेश्वर साटेरे (26) की सोमवार शाम को मौत हो गई थी. मृतक प्रकाश बरकेरा के बेटे विनायक बरकेरा की हालत में सुधार हो रहा है. बताते चले कि, सिलेंडर विस्फोट मामले में 9 अय्यप्पा मालाधारी गंभीर रूप से घायल हुए थे. इनमें से 8 अय्यप्पा मालाधारियों की मौत हो गई. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

खबर के मुताबिक, 22 दिसंबर को हमेशा की तरह अयप्पास्वामी मालाधारी अयप्पा की पूजा करने के बाद सो रहे थे. इस घटना के दौरान एक अयप्पा मालाधारी का पैर गैस सिलेंडर के पाइप को छू गया, जिससे गैस लीक हो गई. उस वक्त देवता के लिए जलाया गया दीपक जल रहा था. जिसके कारण अचानक आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 9 अयप्पा मालाधारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों ने KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी पीड़ित आग में 50 प्रतिशत जल चुके थे. इसी वजह से उनका इलाज कारगर नहीं था.

जिसके बाद दो मालाधारी, निजलिंगप्पा बेपुरी (58) और संजय सावदत्ती (20) की 26 दिसंबर के शुरुआती घंटों में मृत्यु हो गई. बाद में, दो और अयप्पा भक्त, राजू मूगेरी (21) और लिंगराजू बीरनूर (24) की भी 27 दिसंबर को मौत हो गई. बाद में शंकर चव्हाण (29) और मंजूनाथ वागमोडे (22), तेजस्वर सतारे (26) और गंभीर रूप से घायल प्रकाश बराकर (42) की भी मौत हो गई. इस घटना को लेकर राज्य सरकार पहले ही 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा कर चुकी है. केएमसीआरआई अस्पताल के मुर्दाघर का दौरा करने के बाद यह घोषणा जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने की.

ये भी पढ़ें: LPG सिलेंडर में विस्फोट से नौ श्रद्धालु घायल, सबरीमाला यात्रा की बना रहे थे योजना

हुबली: कर्नाटक के हुबली गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में एक और अयप्पा स्वामी भक्त की केएमसीआरआई अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है. बता दें कि, कर्नाटक के उनाकल के अछवन कॉलोनी में रविवार 22 दिसंबर की देर रात क गैस सिलेंडर में विस्फोट में 9 अयप्पा भक्त घायल हो गए थे. यह घटना एक आवासीय इमारत में हुई थी जहां 14 लोग रह रहे थे.

प्रकाश बरकेरा (41) तेजेश्वर साटेरे (26) की सोमवार शाम को मौत हो गई थी. मृतक प्रकाश बरकेरा के बेटे विनायक बरकेरा की हालत में सुधार हो रहा है. बताते चले कि, सिलेंडर विस्फोट मामले में 9 अय्यप्पा मालाधारी गंभीर रूप से घायल हुए थे. इनमें से 8 अय्यप्पा मालाधारियों की मौत हो गई. इधर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

खबर के मुताबिक, 22 दिसंबर को हमेशा की तरह अयप्पास्वामी मालाधारी अयप्पा की पूजा करने के बाद सो रहे थे. इस घटना के दौरान एक अयप्पा मालाधारी का पैर गैस सिलेंडर के पाइप को छू गया, जिससे गैस लीक हो गई. उस वक्त देवता के लिए जलाया गया दीपक जल रहा था. जिसके कारण अचानक आग लगने से सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 9 अयप्पा मालाधारी गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें आनन फानन में स्थानीय लोगों ने KIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, सभी पीड़ित आग में 50 प्रतिशत जल चुके थे. इसी वजह से उनका इलाज कारगर नहीं था.

जिसके बाद दो मालाधारी, निजलिंगप्पा बेपुरी (58) और संजय सावदत्ती (20) की 26 दिसंबर के शुरुआती घंटों में मृत्यु हो गई. बाद में, दो और अयप्पा भक्त, राजू मूगेरी (21) और लिंगराजू बीरनूर (24) की भी 27 दिसंबर को मौत हो गई. बाद में शंकर चव्हाण (29) और मंजूनाथ वागमोडे (22), तेजस्वर सतारे (26) और गंभीर रूप से घायल प्रकाश बराकर (42) की भी मौत हो गई. इस घटना को लेकर राज्य सरकार पहले ही 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा कर चुकी है. केएमसीआरआई अस्पताल के मुर्दाघर का दौरा करने के बाद यह घोषणा जिला प्रभारी मंत्री संतोष लाड ने की.

ये भी पढ़ें: LPG सिलेंडर में विस्फोट से नौ श्रद्धालु घायल, सबरीमाला यात्रा की बना रहे थे योजना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.