ETV Bharat / bharat

कांगड़ा में टैक्सी-स्कूटी की जोरदार टक्कर, क्रिकेटर सुरेश रैना के ममेरे भाई समेत 2 की मौत, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार - SURESH RAINA COUSIN DIED - SURESH RAINA COUSIN DIED

Suresh Raina cousin died in road accident: कांगड़ा जिले के गगल में हिट एंड रन का मामला सामने आया. जिसमें 2 स्कूटी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में इंडियन क्रिकेट प्लेयर सुरेश रैना के मामा के बेटे की भी मौत हो गई है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Suresh Raina cousin died in road accident
Suresh Raina cousin died in road accident
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 12:47 PM IST

Updated : May 2, 2024, 2:36 PM IST

शालिनी अग्निहोत्री, एसपी, कांगड़ा

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में पुलिस थाना गगल के तहत हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां एक टैक्सी और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्सी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार टैक्सी ड्राइवर का पीछा करते हुए आरोपी को मंडी से डिटेन कर लिया गया.

सुरेश रैना के ममेरे भाई की मौत

वहीं, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस सड़क हादसे में इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत हो गई है. सुरेश रैना के मामा का परिवार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रहता है. मामले की पुष्टि एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने की है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

'इन युवकों को टक्कर मारकर गाड़ी चालक मौका से फरार हो गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा फरार वाहन चालक का पीछा किया गया, जिसे मंडी से डिटेन किया गया. आरोपी को वापस कांगड़ा लाया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.' - शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कांगड़ा

तेज रफ्तार और लापरवाही का अंजाम

कांगड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गगल में हिमाचल टिम्बर के पास एक अज्ञात टैक्सी ड्राइवर ने तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक स्कूटी (नंबर HP 40E 8564) को टक्कर मार दी और फिर मौके से भाग निकला. इस दुर्घटना में स्कूली सवार सौरव कुमार निवासी गगल और शुभम निवासी कुठमां की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: कुफरी में NH 5 पर टैंकर और कार में भिड़ंत, 4 लोग घायल, जयराम अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

शालिनी अग्निहोत्री, एसपी, कांगड़ा

धर्मशाला: कांगड़ा जिले में पुलिस थाना गगल के तहत हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जहां एक टैक्सी और स्कूटी में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में स्कूटी सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि ट्रैक्सी ड्राइवर मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार टैक्सी ड्राइवर का पीछा करते हुए आरोपी को मंडी से डिटेन कर लिया गया.

सुरेश रैना के ममेरे भाई की मौत

वहीं, एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस सड़क हादसे में इंडियन क्रिकेट खिलाड़ी सुरेश रैना के मामा के बेटे की मौत हो गई है. सुरेश रैना के मामा का परिवार हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में रहता है. मामले की पुष्टि एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने की है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.

'इन युवकों को टक्कर मारकर गाड़ी चालक मौका से फरार हो गया था. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा फरार वाहन चालक का पीछा किया गया, जिसे मंडी से डिटेन किया गया. आरोपी को वापस कांगड़ा लाया जा रहा है. आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.' - शालिनी अग्निहोत्री, एसपी कांगड़ा

तेज रफ्तार और लापरवाही का अंजाम

कांगड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े ग्यारह बजे गगल में हिमाचल टिम्बर के पास एक अज्ञात टैक्सी ड्राइवर ने तेज रफ्तार व लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए एक स्कूटी (नंबर HP 40E 8564) को टक्कर मार दी और फिर मौके से भाग निकला. इस दुर्घटना में स्कूली सवार सौरव कुमार निवासी गगल और शुभम निवासी कुठमां की मौके पर ही मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: कुफरी में NH 5 पर टैंकर और कार में भिड़ंत, 4 लोग घायल, जयराम अपनी गाड़ी से पहुंचाया अस्पताल

Last Updated : May 2, 2024, 2:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.