ETV Bharat / bharat

पटना में जेपी नड्डा ने कम मतदान को लेकर BJP चुनाव प्रबंधन कमेटी के साथ की बैठक, प्रदेश नेतृत्व को दिया टास्क - low voting in bihar

LOW VOTING IN BIHAR: मतदान का प्रतिशत कम होना बीजेपी के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. ऐसे में बिहार में पहले चरण के कम वोटिंग परसेंटेज ने बीजेपी हाईकमान को चिंतित कर दिया है. दूसरे और बाकी के चरणों में मतदान का प्रतिशत बेहतर हो इसको लेकर जेपी नड्डा ने बुधवार को पटना में चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक की और उन्हें टास्क दिया.

पटना में जेपी नड्डा ने कम मतदान को लेकर BJP चुनाव प्रबंधन कमेटी के साथ की बैठक, प्रदेश नेतृत्व को दिया टास्क
पटना में जेपी नड्डा ने कम मतदान को लेकर BJP चुनाव प्रबंधन कमेटी के साथ की बैठक, प्रदेश नेतृत्व को दिया टास्क
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 1:17 PM IST

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिहार दौरे पर आए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ताबड़तोड़ तीन लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम किया. देर शाम राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पटना पहुंचे. पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश नेताओं के साथ मैराथन बैठक की.

चुनाव प्रबंधन समिति के साथ जेपी नड्डा की बैठक: भारतीय जनता पार्टी बिहार में काम वोटिंग प्रतिशत को लेकर चिंतित है. चिंता का स्तर इस बात से भी समझा जा सकता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भागलपुर झंझारपुर और खगड़िया में तीन चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और पटना पहुंच गए.

पहले चरण में कम मतदान को लेकर जतायी चिंता: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीधे होटल मौर्य पहुंचे और वहां बिहार प्रदेश के नेताओं से वन टू वन मुलाकात की. सबसे फीडबैक लिया और फिर उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय पहुंचे. प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की और पहले चरण में कम वोटिंग परसेंट को लेकर चिंता जताई.

प्रदेश नेतृत्व को टास्क: जेपी नड्डा ने प्रदेश के नेताओं को वोटिंग परसेंट बढ़ाने के निर्देश दिए. अगले चरण में 70 से 75% वोटिंग के लिए प्रदेश नेतृत्व को टास्क दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं से घर-घर जाकर वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही जो लोग बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी बिहार आकर मतदान करने के लिए अभियान चलाने की बात कही.

पहले चरण में 49% मतदान: आपको बता दें कि पहले चरण में मतदान का प्रतिशत बेहद कम रहा था. मतदान के कम प्रतिशत में भाजपा नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है. बिहार में पहले चरण में मात्र 49% मतदान हुए जो की 2019 के तुलना में 5% काम था.

इसे भी पढ़ें-

'आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते हैं?' दूसरे फेज के मतदान से पहले PM मोदी से तेजस्वी का सवाल - Tejashwi Yadav On PM Modi

'इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये RJD ने शराब कारोबारियों से लिया 70 करोड़ का चंदा', नीतीश के MLC का गंभीर आरोप - electoral bond

पटना: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा बुधवार को बिहार दौरे पर आए थे. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने ताबड़तोड़ तीन लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम किया. देर शाम राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने कार्यक्रम में बदलाव करते हुए पटना पहुंचे. पटना में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रदेश नेताओं के साथ मैराथन बैठक की.

चुनाव प्रबंधन समिति के साथ जेपी नड्डा की बैठक: भारतीय जनता पार्टी बिहार में काम वोटिंग प्रतिशत को लेकर चिंतित है. चिंता का स्तर इस बात से भी समझा जा सकता है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भागलपुर झंझारपुर और खगड़िया में तीन चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद अपने कार्यक्रम में बदलाव किया और पटना पहुंच गए.

पहले चरण में कम मतदान को लेकर जतायी चिंता: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट से सीधे होटल मौर्य पहुंचे और वहां बिहार प्रदेश के नेताओं से वन टू वन मुलाकात की. सबसे फीडबैक लिया और फिर उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय पहुंचे. प्रदेश कार्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक की और पहले चरण में कम वोटिंग परसेंट को लेकर चिंता जताई.

प्रदेश नेतृत्व को टास्क: जेपी नड्डा ने प्रदेश के नेताओं को वोटिंग परसेंट बढ़ाने के निर्देश दिए. अगले चरण में 70 से 75% वोटिंग के लिए प्रदेश नेतृत्व को टास्क दिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नेताओं से घर-घर जाकर वोटरों को मतदान केंद्र तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करने को कहा. साथ ही जो लोग बाहर रह रहे हैं, उन्हें भी बिहार आकर मतदान करने के लिए अभियान चलाने की बात कही.

पहले चरण में 49% मतदान: आपको बता दें कि पहले चरण में मतदान का प्रतिशत बेहद कम रहा था. मतदान के कम प्रतिशत में भाजपा नेतृत्व की चिंता बढ़ा दी है. बिहार में पहले चरण में मात्र 49% मतदान हुए जो की 2019 के तुलना में 5% काम था.

इसे भी पढ़ें-

'आप संविधान और लोकतंत्र को समाप्त क्यों करना चाहते हैं?' दूसरे फेज के मतदान से पहले PM मोदी से तेजस्वी का सवाल - Tejashwi Yadav On PM Modi

'इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिये RJD ने शराब कारोबारियों से लिया 70 करोड़ का चंदा', नीतीश के MLC का गंभीर आरोप - electoral bond

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.