कोटा. देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन 2025 (JEE MAIN 2025) के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जा रही है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन चल रहे हैं. इसमें लाखों की संख्या में देश भर में इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा देने के इच्छुक कैंडिडेट आवेदन भी कर रहे हैं. 28 अक्टूबर से शुरू हुई इस ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में अब तक 9 लाख आवेदन हो चुके हैं, लेकिन 2024 की जनवरी सेशन के लिए ही 12 लाख से ज्यादा कैंडिडेट ने आवेदन किया था. ऐसे में अब साल 2025 यह छात्रों का रुझान थोड़ा कम नजर आ रहा है. दूसरी तरफ छात्रों को ओबीसी और ईडब्ल्यूएस का सर्टिफिकेट को लेकर कुछ दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इसके लिए भी अभी से छात्र इसकी तारीख बढ़ाने की मांग करने लग गए हैं.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आवेदन करने की इच्छुक कैंडीडेट्स ने अभी से ही अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग शुरू कर दी गई है. सोशल मीडिया व ईमेल के जरिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के महानिदेशक से यह मांग की जा रही है. छात्रों ने मांग की है कि ओबीसी और ईडब्ल्यूएस के सर्टिफिकेट में जारी करने वाले अधिकारी का नाम और तारीख भी मांगी गई है. ऐसे में पुराने बने हुए कई सर्टिफिकेट में यह तारीख व अधिकारियों के नाम नहीं है. इसीलिए उन्हें दोबारा इसके लिए आवेदन करना पड़ रहा है, जिसमें समय लग रहा है.
इसे भी पढ़ें: इस बार IIT में एडमिशन के लिए बढ़ेगी दावेदारों की संख्या, टफ होगा कॉम्पिटिशन
Dear @NTA_Exams @dpradhanbjp kindly extend the registration deadline for JEE Main 2025. Many students couldn’t apply due to the requirement of the OBC-NCL certificate during registration. This extension would ensure equal opportunities for all aspiring candidates. #JEEMain2025
— Er.Nirmal Yadav (@nirmalyadav484) November 16, 2024
बता दें कि जेईई-मेन का पहला सेशन 22 से 31 जनवरी और दूसरा सेशन 1 से 8 अप्रैल तक के बीच होगा. आवेदन की अंतिम तिथि 22 नवंबर तक है. सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया 31 जनवरी से 24 फरवरी के बीच होगी. हालांकि अभी से कैंडिडेट दोनों सेशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.