कोटा. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम मेन के पेपर-2 यानी बी आर्क व बी-प्लानिंग जनवरी सेशन के स्कोरकार्ड जारी कर दिए हैं. स्कोर कार्ड के अनुसार तमिलनाडु के मुथु ने बी आर्क व आंध्र प्रदेश के कोऴासानी प्रणव ने बी-प्लानिंग में 100 परसेंटाइल प्राप्त किया. इस परीक्षा में राजस्थान से सोनम वांगचुक भूतिया ने बी आर्क कैटेगरी व तीरथ शरद गरवाले ने बी-प्लानिंग कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया. इन दोनों ही राजस्थान स्टेट टॉपर्स को 100-परसेंटाइल प्राप्त नहीं हुई. जबकि जी मेन के पेपर वन में राजस्थान से परीक्षा देने वाले तीन विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लेकर आए थे.
एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि बी आर्क की परीक्षा में भारत के 38 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थी 100 परसेंटाइल स्कोर नहीं कर पाए हैं. इसी तरह से बी प्लानिंग में भी हुआ है. जहां तक की परीक्षा में एक भी छात्रा के 100 परसेंटाइल अंक नहीं आएं हैं. इसी तरह से बी आर्क में ओबीसी एनसीएल और बी प्लानिंग में ईडब्ल्यूएस के विद्यार्थी 100 परसेंटाइल लाए हैं. शेष कैटेगरी से 100 परसेंटाइल कोई नहीं लेकर आया है.
पढ़ें: JEE MAIN 2024: बीआर्क व बी-प्लांनिग की फाइनल आंसर की जारी
आपको बता दें कि इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी को शाम की शिफ्ट में किया गया था. एक्जाम के जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार बी-आर्क व बी-प्लानिंग में 74002 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, लेकिन प्रवेश परीक्षा में 55608 विद्यार्थी ही शामिल हुए. उपस्थिति लगभग 75 फीसदी रही थी.
पढ़ें: JEE MAIN 2024: ओपेरा हाउस सिडनी, कोणार्क मंदिर व अजंता एलोरा के सवालों पर उलझे स्टूडेंट
उत्तर तालिकाओं पर नहीं मांगी गई आपत्तियां: देव शर्मा ने बताया कि एजेंसी ने बी-आर्क व बी-प्लानिंग प्रवेश परीक्षा की उत्तर तालिकाएं 5 मार्च को जारी कर दी थीं. इन उत्तर तालिकाओं के अनुसार प्रथम दृष्टया कोई प्रश्न बोनस नहीं है. साथ ही किसी भी प्रश्न के एक से अधिक उत्तर ठीक नहीं है. औपचारिक तौर पर विद्यार्थियों से आपत्तियां नहीं मांगी गईं. वे सीधे ही बीआर्क व बी प्लानिंग जनवरी सेशन के स्कोर कार्ड जारी कर दिए गए. फिलहाल ऑल इंडिया रैंक्स जारी नहीं की गई है. अप्रैल-सेशन का आयोजन पूरा होने के बाद ही दोनों सेशन के बेहतर स्कोर के आधार पर विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक्स जारी की जाएंगी.