ETV Bharat / bharat

JDU की शुरू हुई प्रेशर पॉलिटिक्स, अग्निवीर योजना-UCC और देश में जातीय जनगणना पर कही बड़ी बात - Nitish Kumar - NITISH KUMAR

JDU pressure politics : एक तरफ नरेन्द्र मोदी की तीसरी बार पीएम बनने के लिए ताजपोशी की तैयारी हो रही है. वहीं दूसरी तरफ एनडीए के घटक दल अपनी ताकत के अनुसार पुख्ता तरीके से बात भी रख रहे हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

केसी त्यागी
केसी त्यागी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 6, 2024, 2:36 PM IST

पटना : धीरे-धीरे ही सही, लेकिन जेडीयू ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. पटना से लेकर दिल्ली तक जेडीयू के नेता अपने बयानों से यह बताने लगे हैं कि उनकी एनडीए सरकार में क्या अहमियत है. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के बाद अग्निवीर योजना से लेकर यूसीसी तक अपनी बात रखी.

''अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है. हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम नीतीश कुमार विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिख चुके हैं. हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.''- केसी त्यागी, जेडीयू प्रवक्ता

'विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में' : देश में जाति आधारित जनगणना के सवाल पर पर केसी त्यागी ने कहा कि देश में किसी भी पार्टी ने जाति आधारित जनगणना को नहीं नकारा है. बिहार ने इस मामले में रास्ता दिखाया है. प्रधानमंत्री ने भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में इसका विरोध नहीं किया. जाति आधारित जनगणना समय की मांग है, हम इसे आगे बढ़ाएंगे. लेकिन बिहार को विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में है.

''इसमें कोई पूर्व शर्त नहीं है. बिना शर्त एनडीए को समर्थन है. कोई डिमांड नहीं है, कोई बारगेनिंग नहीं है. हमलोग एनडीए के साथ हैं और रहेंगे. कयासबाजी की बात छोड़ दीजिए.''- केसी त्यागी, जेडीयू प्रवक्ता

कल JDU संसदीय दल की बैठक : वहीं सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि जेडीयू संसदीय दल की बैठक कल सुबह 9:30 बजे होगी. हम लोग एनडीए के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ रहेंगे. कहीं कोई शक नहीं है. जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी.

ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बढ़ी हलचल, मंत्रिमंडल में भागीदारी पर मंथन! संजय झा-ललन सिंह-केसी त्यागी पहुंचे - Nitish Kumar

'विपक्षी जेल में विशेष दर्जा की चिंता करें, बिहार की जनता ने राजनीतिक बेड रेस्ट तो दे ही दिया है' - special status for Bihar

पटना : धीरे-धीरे ही सही, लेकिन जेडीयू ने प्रेशर पॉलिटिक्स शुरू कर दी है. पटना से लेकर दिल्ली तक जेडीयू के नेता अपने बयानों से यह बताने लगे हैं कि उनकी एनडीए सरकार में क्या अहमियत है. जेडीयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बैठक के बाद अग्निवीर योजना से लेकर यूसीसी तक अपनी बात रखी.

''अग्निवीर योजना को लेकर मतदाताओं का एक वर्ग नाराज है. हमारी पार्टी चाहती है कि जिन कमियों पर जनता ने सवाल उठाए हैं उन पर विस्तार से चर्चा हो और उन्हें दूर किया जाए. यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर सीएम नीतीश कुमार विधि आयोग प्रमुख को पत्र लिख चुके हैं. हम इसके खिलाफ नहीं हैं, लेकिन सभी हितधारकों से बात करके इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.''- केसी त्यागी, जेडीयू प्रवक्ता

'विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में' : देश में जाति आधारित जनगणना के सवाल पर पर केसी त्यागी ने कहा कि देश में किसी भी पार्टी ने जाति आधारित जनगणना को नहीं नकारा है. बिहार ने इस मामले में रास्ता दिखाया है. प्रधानमंत्री ने भी सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में इसका विरोध नहीं किया. जाति आधारित जनगणना समय की मांग है, हम इसे आगे बढ़ाएंगे. लेकिन बिहार को विशेष दर्जा मिलना हमारे दिल में है.

''इसमें कोई पूर्व शर्त नहीं है. बिना शर्त एनडीए को समर्थन है. कोई डिमांड नहीं है, कोई बारगेनिंग नहीं है. हमलोग एनडीए के साथ हैं और रहेंगे. कयासबाजी की बात छोड़ दीजिए.''- केसी त्यागी, जेडीयू प्रवक्ता

कल JDU संसदीय दल की बैठक : वहीं सांसद राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि जेडीयू संसदीय दल की बैठक कल सुबह 9:30 बजे होगी. हम लोग एनडीए के साथ हैं और पूरी मजबूती के साथ हैं. पूरी मजबूती के साथ एनडीए के साथ रहेंगे. कहीं कोई शक नहीं है. जानकारी के अनुसार सुबह साढ़े 11 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी.

ये भी पढ़ें :-

दिल्ली में नीतीश कुमार के आवास पर बढ़ी हलचल, मंत्रिमंडल में भागीदारी पर मंथन! संजय झा-ललन सिंह-केसी त्यागी पहुंचे - Nitish Kumar

'विपक्षी जेल में विशेष दर्जा की चिंता करें, बिहार की जनता ने राजनीतिक बेड रेस्ट तो दे ही दिया है' - special status for Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.