नई दिल्ली: जनता दल (यूनाइटेड) के नेता केसी त्यागी ने मोदी सरकार, बिहार के सीएम नीतीश कुमार समेत तमाम नेताओं पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को कोई खतरा नहीं है. सरकार के एक प्रमुख सहयोगी दल होने के नाते उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरी तरह से सुरक्षित है और अपना कार्यकाल पूरा करेगी. उन्होंने नीतीश कुमार पर भी बड़ा बयान दिया.
VIDEO | @ 𝟒 𝐏𝐚𝐫𝐥𝐢𝐚𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐒𝐭𝐫𝐞𝐞𝐭: " nitish kumar became a little infamous, but there's no party which has not joined hands with its opponents. indira gandhi-led congress toppled the dmk government (in tamil nadu) during emergency. the jain committee had recommended… pic.twitter.com/g8vm5MG7Hl
— Press Trust of India (@PTI_News) September 5, 2024
न्यूज एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार कुछ ज्यादा ही बदनाम हो गए हैं. वे लगातार पलटी मार रहे हैं. उन्होंने कहा कि वे राजद और कांग्रेस दोनों दलों के साथ सरकार चला चुके हैं. राजनीति में यह सब चलता रहता है. केसी त्यागी ने कहा कि देश में ऐसी एक भी पार्टी नहीं है, जिसने गठबंधन ना किया हो. सभी पार्टियां अपने विरोधियों का साथ ले चुकी हैं.
हाल ही में उन्होंने जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दिया है. उसके बाद उन्होंने यह बातें कही हैं. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार के प्रति आस्था जताते हुए कहा कि मेरी विचारधारा हमेशा से पार्टी के साथ रही है. पांच दशक से अधिक समय से राजनीति में सक्रिय और दो बार के पूर्व सांसद ने कहा कि मैं सिर्फ नीतीश कुमार के लिए जेडी(यू) में हूं. वह मेरे मित्र और नेता हैं. मेरे लिए सिर्फ उनकी चिंताएं मायने रखती हैं. उन्होंने ऐसी सारी अटकलों को एकसिरे से खारिज कर दिया कि मैं पार्टी छोड़ रहा हूं. उन्होंने कहा कि यह मेरे स्वभाव में नहीं है.
केसी त्यागी ने आगे कहा कि आप कांग्रेस को ही देख लीजिए. इमरजेंसी में इंदिराजी के इशारे पर डीएमके की सरकार एक झटके में गिर गई. उन्होंने कहा कि देवेगौड़ा पीएम थे, उनके बाद इंद्र कुमार गुजराल प्रधानमंत्री बने. उसी समय जैन कमीशन की सिफारिश आई कि राजीव गांधी की मौत के पीछे डीएमके के नेताओं का हाथ है और मंत्रिमंडल से उनके मंत्रियों को बाहर निकाला जाए. उसके बाद कांग्रेस ने उनकी सरकार को गिरा दिया. आज वहीं डीएमके उनके साथ खड़ी है.
जेडी यू नेता ने मुलायम सिंह यादव और लालू यादव का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि पूर्व सपा अध्यक्ष ने 1999 में सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री बनने से रोका था. उस रात वे पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीज के जाकर रात बिताई थी. सुरजीत सिंह साहब उनको रात भर ढूंढते रहे. उनकी सरकार भी नहीं बनी. आज मुलायम सिंह की पार्टी ने उनके साथ गठबंधन किया है. उन्होंने कश्मीर को लेकर भारतीय जनता पार्टी को भी निशाने पर लिया.