मैसूरु (कर्नाटक): पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा, 'आगामी विधान परिषद चुनावों के लिए कर्नाटक में जेडीएस-बीजेपी गठबंधन जारी रहेगा. गठबंधन में कोई टूट नहीं होगी. भाजपा विधान परिषद चुनावों में जद (एस) को 2 सीटें छोड़कर 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.'
शनिवार को मैसूरु के एक निजी होटल में मीडिया से बात करते हुए येदियुरप्पा ने कहा, 'राज्य में परिषद चुनाव में भी बीजेपी-जेडीएस गठबंधन जारी रहेगा. अभी तक यह तय नहीं हुआ है कि कौन से निर्वाचन क्षेत्र जेडीएस को सौंपे जाएं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा जल्द इस संबंध में फैसला लेंगे.' कर्नाटक में 6 विधान परिषद सीटों के लिए चुनाव होंगे. 3 जून को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 6 जून को होगी.
'हम 25 सीटें जीतेंगे': येदियुरप्पा ने कहा, '400 से ज्यादा सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. यह सूर्य और चंद्रमा के समान सत्य है. प्रधानमंत्री इस बात पर विचार कर रहे हैं कि देश में आगे कैसे काम किया जाए.'
उन्होंने कहा कि 'कर्नाटक में हम कम से कम 24 से 25 लोकसभा सीटें जीतेंगे. हमें कांग्रेस के बयानों से कोई फर्क नहीं पड़ता. कांग्रेस में प्रधानमंत्री बनने की क्षमता किसमें है? विधानसभा चुनाव अलग होते हैं. सभी की राय है कि देश में मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनना चाहिए. इसलिए बीजेपी कर्नाटक में ज्यादा सीटें जीतेगी.'
येदियुरप्पा ने कहा कि 'कर्नाटक राज्य में भयंकर सूखा पड़ा हुआ है. पानी की समस्या है. सूखे की मार से किसान बेहाल हैं. प्रदेश की कांग्रेस सरकार को तत्काल किसानों का कर्ज माफ कर उनकी मदद करनी चाहिए.'
उन्होंने कहा कि 'अगर जांच पारदर्शी तरीके से करनी है तो सांसद प्रज्वल रेवन्ना के कथित पेन ड्राइव मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाना चाहिए. ये ज्यादातर लोगों की यही राय है. मामला सीबीआई को सौंपे जाने पर ही पारदर्शी जांच हो सकेगी.'
इसी मौके पर पूर्व मंत्री और बागी उम्मीदवार केएस ईश्वरप्पा के बयान पर मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने से येदियुरप्पा ने इनकार कर दिया. येदियुरप्पा ने विश्वास जताया कि 'राघवेंद्र शिवमोगा लोकसभा क्षेत्र से 2.5 लाख वोटों के अंतर से जीतेंगे.'