ETV Bharat / bharat

अयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स बिहार से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे दबोचा - Ayodhya ram mandir threat - AYODHYA RAM MANDIR THREAT

jamui police अयोध्या, जो करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र है, को बम से उड़ाने की धमकी दी गयी थी. इस धमकी के बाद यूपी पुलिस की नींद उड़ गयी थी. देशभर में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी थी. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 22 अगस्त को जमुई से धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिससे एक बड़ी राहत महसूस की जा रही है. पढ़ें, विस्तार से कौन है धमकी देने वाला और क्यों दी थी धमकी.

अयोध्या मंदिर.
अयोध्या मंदिर. (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 22, 2024, 10:27 PM IST

जमुईः अयोध्या को बम को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को जमुई पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम दासो रविदास है. वह खैरा थाना क्षेत्र के कोदवारी कागेसर का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी को मानसिक रूप से अक्षम पाया गया. अयोध्या पुलिस की एक टीम द्वारा भी आरोपी से पूछताछ की गयी. यूपी पुलिस दासो रविदास को अपने साथ लेते गयी है.

क्या है मामलाः 20 अगस्त को कैंट इलाके के रहने वाले प्रवीण कुमार पांडेय नामक युवक के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने पहले गाली-गलौज की और फिर आयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी. प्रवीण ने इसकी जानकारी थाने को दी. आयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यूपी पुलिस सजग हो गयी. 21 अगस्त को कैंट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी.

क्या मिला जांच मेंः अयोध्या पुलिस द्वारा जब मामले का अनुसंधान किया गया तो अयोध्या को उड़ाने की धमकी देने वाले मोबाइल नंबर का लोकेशन जमुई जिला में पाया गया. तत्काल इसकी सूचना जमुई के एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को दी गयी. जमुई एसपी ने संज्ञान लेते हुए खैरा पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. खैरा पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी करते हुए दासो रविदास को गिरफ्तार कर लिया. यूपी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

क्यों महत्वपूर्ण है अयोध्याः अयोध्या भारत के सबसे पवित्र और ऐतिहासिक शहरों में से एक है. हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है. इसे भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के रूप में माना जाता है. अयोध्या का महत्व हाल के वर्षों में और भी बढ़ गया है. 22 जनवरी 2024 को यहां रामलला विराजमान के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया गया. यह ऐतिहासिक क्षण हिंदू समुदाय के लिए बेहद खास था, क्योंकि लंबे समय से प्रतीक्षित राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड से हो रही थी अवैध दवाइयों की तस्करी, जमुई पुलिस ने 3 तस्करों को धर दबोचा, 23 लाख कैश जब्त - Medicine Smugglers Arrested

जमुईः अयोध्या को बम को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को जमुई पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम दासो रविदास है. वह खैरा थाना क्षेत्र के कोदवारी कागेसर का रहने वाला है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की. प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी को मानसिक रूप से अक्षम पाया गया. अयोध्या पुलिस की एक टीम द्वारा भी आरोपी से पूछताछ की गयी. यूपी पुलिस दासो रविदास को अपने साथ लेते गयी है.

क्या है मामलाः 20 अगस्त को कैंट इलाके के रहने वाले प्रवीण कुमार पांडेय नामक युवक के मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले शख्स ने पहले गाली-गलौज की और फिर आयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी दी. प्रवीण ने इसकी जानकारी थाने को दी. आयोध्या को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद यूपी पुलिस सजग हो गयी. 21 अगस्त को कैंट थाना में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गयी.

क्या मिला जांच मेंः अयोध्या पुलिस द्वारा जब मामले का अनुसंधान किया गया तो अयोध्या को उड़ाने की धमकी देने वाले मोबाइल नंबर का लोकेशन जमुई जिला में पाया गया. तत्काल इसकी सूचना जमुई के एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन को दी गयी. जमुई एसपी ने संज्ञान लेते हुए खैरा पुलिस को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया. खैरा पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर छापेमारी करते हुए दासो रविदास को गिरफ्तार कर लिया. यूपी पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.

क्यों महत्वपूर्ण है अयोध्याः अयोध्या भारत के सबसे पवित्र और ऐतिहासिक शहरों में से एक है. हिंदू धर्म में विशेष धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है. इसे भगवान श्रीराम की जन्मभूमि के रूप में माना जाता है. अयोध्या का महत्व हाल के वर्षों में और भी बढ़ गया है. 22 जनवरी 2024 को यहां रामलला विराजमान के भव्य मंदिर का उद्घाटन किया गया. यह ऐतिहासिक क्षण हिंदू समुदाय के लिए बेहद खास था, क्योंकि लंबे समय से प्रतीक्षित राम जन्मभूमि मंदिर का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

इसे भी पढ़ेंः झारखंड से हो रही थी अवैध दवाइयों की तस्करी, जमुई पुलिस ने 3 तस्करों को धर दबोचा, 23 लाख कैश जब्त - Medicine Smugglers Arrested

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.