ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में मिठाई की दुकान पर गोलीबारी, सुरक्षा बलों ने चलाया तलाशी अभियान - JK firing - JK FIRING

Gunmen fire at sweet shop in Miran Sahib area: जम्मू-कश्मीर के मीरान साहिब इलाके में एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की घटना सामने आई है. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Firing at a sweet shop in Jammu and Kashmir (Photo IANS)
जम्मू-कश्मीर में मिठाई की दुकान पर गोलीबारी (फोटो आईएएनएस)
author img

By ANI

Published : Apr 28, 2024, 10:05 AM IST

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मीरान साहिब इलाके में शनिवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की. इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेने के दावे किए गए. सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है.

सूत्रों के मुताबिक कुछ अज्ञात लोग इलाके में पहुंचे और दुकान पर गोलियां चला दी. गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 'अब्बू जट' नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इसमें लिखा गया,'आज जो कुछ हुआ, मीरासाहिब खजुरिया (मिठाई की दुकान) के बाहर गोलीबारी, हम उसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं. अगर हमारी बातें अनसुनी कर दी गई, तो यह और भी बदतर हो सकता है.

हम यहां हैं लेकिन हमारे भाई अभी भी वहां हैं. इसलिए गलती से यह मत समझिए कि हमने एक नया मोड़ ले लिया है और शांत हैं. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो अगली गोली हवा में नहीं चलाई जाएगी.' गोलीबारी की घटना के मद्देनजर पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि इससे पहले बिहार के एक प्रवासी श्रमिक को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गोली मार दी गई थी. यह लक्षित हत्या का मामला था. आतंकवादियों की गोली से घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

बता दें कि शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर के सोपोर में एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. बताया गया था कि तीन आतंकी इलाके में फंसे हुए थे. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में एक आम नागरिक के घायल होने की बात बताई गई. सीमा पार से आए दिन कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश की जाती है लेकिन मुस्तैद सुरक्षा बल उनके कोशिशों को नाकाम कर देते हैं.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: सोपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर - Encounter In Jammu Kashmir

जम्मू : जम्मू-कश्मीर के मीरान साहिब इलाके में शनिवार शाम अज्ञात बंदूकधारियों ने एक मिठाई की दुकान पर गोलीबारी की. इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी लेने के दावे किए गए. सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है.

सूत्रों के मुताबिक कुछ अज्ञात लोग इलाके में पहुंचे और दुकान पर गोलियां चला दी. गोलीबारी के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. 'अब्बू जट' नाम के एक सोशल मीडिया हैंडल ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इसमें लिखा गया,'आज जो कुछ हुआ, मीरासाहिब खजुरिया (मिठाई की दुकान) के बाहर गोलीबारी, हम उसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं. अगर हमारी बातें अनसुनी कर दी गई, तो यह और भी बदतर हो सकता है.

हम यहां हैं लेकिन हमारे भाई अभी भी वहां हैं. इसलिए गलती से यह मत समझिए कि हमने एक नया मोड़ ले लिया है और शांत हैं. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं की गईं, तो अगली गोली हवा में नहीं चलाई जाएगी.' गोलीबारी की घटना के मद्देनजर पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है. बता दें कि इससे पहले बिहार के एक प्रवासी श्रमिक को जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में गोली मार दी गई थी. यह लक्षित हत्या का मामला था. आतंकवादियों की गोली से घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.

बता दें कि शुक्रवार को जम्मू- कश्मीर के सोपोर में एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे. बताया गया था कि तीन आतंकी इलाके में फंसे हुए थे. सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में एक आम नागरिक के घायल होने की बात बताई गई. सीमा पार से आए दिन कश्मीर घाटी में अशांति फैलाने की कोशिश की जाती है लेकिन मुस्तैद सुरक्षा बल उनके कोशिशों को नाकाम कर देते हैं.

ये भी पढ़ें-जम्मू कश्मीर: सोपोर में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर - Encounter In Jammu Kashmir
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.