ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर चुनाव 2024: कांग्रेस- NC के बीच फंस गया पेंच ? गठबंधन पर क्या बोल गए उमर अब्दुल्ला - Omar Abdullah

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2024, 4:48 PM IST

Jammu Kashmir Assembly Elections: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस से साथ गठबंधन को लेकर कहा है कि कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर सहमति बनना बाकी है.

उमर अब्दुल्ला
उमर अब्दुल्ला (ETV Bharat)

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस से साथ जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुए गठबंधन के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी भी कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर सहमति बननी बाकी है, जिनको लेकर आज चर्चा होगी.

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर सहमति बनना बाकी है, जिन पर बातचीत अभी जारी है, सीटों के बंटवारे के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए आज चर्चा होगी. हालांकि, अधिकांश सीटों पर गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है."

उमर अब्दुल्ला का बयान (ETV Bharat)

27 अगस्त से पहले जारी की जाएगी उम्मीदवारों की लिस्ट
उमर ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट 27 अगस्त से पहले सार्वजनिक कर दी जाएगी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज कुलगाम से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक स्ट्रक्चर्ड मैनिफेस्टो तैयार किया. हमें उम्मीद है कि लोग पार्टी को सेवा का मौका देंगे.

कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला कुलगाम के दौरे पर थे, जहां सकीना एटो ने उमर के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की थी.

बता दें कि चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के साथ श्रीनगर में उनके आवास पहुंचे और करीब एक घंटे तक बैठक की.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस में हुआ गठबंधन

श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस से साथ जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर हुए गठबंधन के बाद प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अभी भी कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर सहमति बननी बाकी है, जिनको लेकर आज चर्चा होगी.

उमर अब्दुल्ला ने कहा, "कांग्रेस के साथ कुछ सीटों पर सहमति बनना बाकी है, जिन पर बातचीत अभी जारी है, सीटों के बंटवारे के प्रस्ताव को अंतिम रूप देने के लिए आज चर्चा होगी. हालांकि, अधिकांश सीटों पर गठबंधन को अंतिम रूप दे दिया गया है."

उमर अब्दुल्ला का बयान (ETV Bharat)

27 अगस्त से पहले जारी की जाएगी उम्मीदवारों की लिस्ट
उमर ने कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की लिस्ट 27 अगस्त से पहले सार्वजनिक कर दी जाएगी और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने आज कुलगाम से नामांकन पत्र दाखिल करना शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने एक स्ट्रक्चर्ड मैनिफेस्टो तैयार किया. हमें उम्मीद है कि लोग पार्टी को सेवा का मौका देंगे.

कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की
गौरतलब है कि उमर अब्दुल्ला कुलगाम के दौरे पर थे, जहां सकीना एटो ने उमर के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया. इससे पहले गुरुवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठबंधन की घोषणा की थी.

बता दें कि चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला के साथ श्रीनगर में उनके आवास पहुंचे और करीब एक घंटे तक बैठक की.

यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉफ्रेंस में हुआ गठबंधन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.