ETV Bharat / bharat

'मैं अपने काम से जवाब दूंगा', जानें ऐसा क्यों बोले उदयनिधि स्टालिन? - Tamil Nadu

Udayanidhi Stalin: उदयनिधि स्टालिन ने कहा है कि वह उपमुख्यमंत्री बनने के बाद अपने काम के जरिए उन पर की गई आलोचनाओं का जवाब देंगे.

उदयनिधि स्टालिन
उदयनिधि स्टालिन (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 29, 2024, 3:58 PM IST

चेन्नई: युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन आज उपमुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे. इस बीच उन्होंने रविवाव सुबह चेन्नई में पेरियार, अन्नादुरई, करुणानिधि की समाधि पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए.

उदयनिधि स्टालिन ने मीडिया से कहा, "उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए मुझे कल रात से ही विभिन्न लोगों से बधाई मिल रही है. मैं किसी भी आलोचना का जवाब देने के लिए तैयार हूं. उपमुख्यमंत्री कोई पद नहीं बल्कि एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है."

'मैं आलोचनाओं को स्वीकार करूंगा'
उन्होंने कहा, "मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मुझे लोगों के लिए काम करने का मौका दिया गया है. मुझे उपमुख्यमंत्री का पद देने के लिए मुख्यमंत्री और महासचिव का धन्यवाद. मैं आलोचनाओं को स्वीकार करूंगा और अगर कोई गलती हुई है तो उसे सुधारूंगा."

उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि जब से मैंने डीएमके युवा विंग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है, तब से लेकर जब से मैंने मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है, तब से कई तरह की आलोचनाएं हुई हैं. मैं इन आलोचनाओं का मुकाबला केवल काम से ही कर सकता हूं.

उन्होंने कहा कि मैं आलोचनाओं को स्वीकार करूंगा और उसके अनुसार काम करूंगा.पिछले कुछ दिनों से यह खबर फैल रही है कि तमिलनाडु मंत्रिमंडल में तीसरी बार बदलाव होगा.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिया बदलाव का संकेत
मुख्यमंत्री स्टालिन ने मंत्रिमंडल से कहा था कि 'जल्द ही बदलाव होगा...कोई निराशा नहीं होगी.' इस बीच शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई. मौजूदा मंत्री मनो थंगराज, रामचंद्रन और सेंजी मस्तान को हटा दिया गया है. उनकी जगह सेंथिल बालाजी, नासिर, गोवी चेझियन और राजेंद्रन को नया मंत्री बनाया गया है.

मंत्रियों के 6 और विभागों में भी बदलाव किया गया है. खास तौर पर उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है. साथ ही बताया गया है कि उदयनिधि मौजूदा विभाग के साथ-साथ विशेष परियोजना कार्यान्वयन विभाग का भी काम देखेंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नसरल्लाह की हत्या के विरोध में महबूबा ने चुनाव प्रचार अभियान रद्द किया

चेन्नई: युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री उदयनिधि स्टालिन आज उपमुख्यमंत्री का पदभार संभालेंगे. इस बीच उन्होंने रविवाव सुबह चेन्नई में पेरियार, अन्नादुरई, करुणानिधि की समाधि पर पुष्प वर्षा कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद वह मीडिया से मुखातिब हुए.

उदयनिधि स्टालिन ने मीडिया से कहा, "उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के लिए मुझे कल रात से ही विभिन्न लोगों से बधाई मिल रही है. मैं किसी भी आलोचना का जवाब देने के लिए तैयार हूं. उपमुख्यमंत्री कोई पद नहीं बल्कि एक अतिरिक्त जिम्मेदारी है."

'मैं आलोचनाओं को स्वीकार करूंगा'
उन्होंने कहा, "मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. मुझे लोगों के लिए काम करने का मौका दिया गया है. मुझे उपमुख्यमंत्री का पद देने के लिए मुख्यमंत्री और महासचिव का धन्यवाद. मैं आलोचनाओं को स्वीकार करूंगा और अगर कोई गलती हुई है तो उसे सुधारूंगा."

उदयनिधि स्टालिन ने कहा कि जब से मैंने डीएमके युवा विंग के सचिव के रूप में कार्यभार संभाला है, तब से लेकर जब से मैंने मंत्री के रूप में कार्यभार संभाला है, तब से कई तरह की आलोचनाएं हुई हैं. मैं इन आलोचनाओं का मुकाबला केवल काम से ही कर सकता हूं.

उन्होंने कहा कि मैं आलोचनाओं को स्वीकार करूंगा और उसके अनुसार काम करूंगा.पिछले कुछ दिनों से यह खबर फैल रही है कि तमिलनाडु मंत्रिमंडल में तीसरी बार बदलाव होगा.

मुख्यमंत्री स्टालिन ने दिया बदलाव का संकेत
मुख्यमंत्री स्टालिन ने मंत्रिमंडल से कहा था कि 'जल्द ही बदलाव होगा...कोई निराशा नहीं होगी.' इस बीच शनिवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की गई. मौजूदा मंत्री मनो थंगराज, रामचंद्रन और सेंजी मस्तान को हटा दिया गया है. उनकी जगह सेंथिल बालाजी, नासिर, गोवी चेझियन और राजेंद्रन को नया मंत्री बनाया गया है.

मंत्रियों के 6 और विभागों में भी बदलाव किया गया है. खास तौर पर उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है. साथ ही बताया गया है कि उदयनिधि मौजूदा विभाग के साथ-साथ विशेष परियोजना कार्यान्वयन विभाग का भी काम देखेंगे.

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: नसरल्लाह की हत्या के विरोध में महबूबा ने चुनाव प्रचार अभियान रद्द किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.