ETV Bharat / bharat

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच के बीच हिंदू संगठन का चेन्नई में विरोध प्रदर्शन, ICC से की यह मांग - India Bangladesh Test Series

Protest In Chennai: चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट मैच के दौरान हिंदू मक्कल कच्ची ने विरोध प्रदर्शन किया और विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए जारी टेस्ट सीरीज पर बैन लगाने का आह्वान किया.

भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच
भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच (Twitter)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 19, 2024, 5:24 PM IST

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसको लेकर हिंदू मक्कल कच्ची (HMK) के सदस्यों ने गुरुवार को स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार और क्रिकेट बोर्ड से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के मद्देनजर चल रही भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को रोकने का आग्रह किया.

HMK प्रमुख अर्जुन संपत के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए नारे लगाए और सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. संपत ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदू आबादी 1971 में 26 प्रतिशत से नाटकीय रूप से घट कर आज लगभग 7 प्रतिशत रह गई है, जब देश को स्वतंत्रता मिली थी.

उन्होंने इस गिरावट के लिए समुदाय द्वारा सामना की जाने वाली कथित हिंसा और उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें मंदिरों को नष्ट करना और हिंदू महिलाओं पर हमले शामिल हैं.

चिदंबरम स्टेडियम के सामने प्रदर्शन
संपत ने मीडिया से कहा, "आज हिंदू मक्कल कच्ची ने एमए चिदंबरम स्टेडियम के सामने प्रदर्शन किया और बांग्लादेश टीम के साथ चल रहे क्रिकेट मैच को तत्काल रद्द करने की मांग की. बांग्लादेश में हजारों हिंदू बेघर हो गए हैं और सैकड़ों मारे गए हैं, हम इस खेल को रोकने के लिए ICC से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं."

WTC में टॉप पर भारत
बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का हिस्सा है, जिसमें दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण अंक दांव पर लगे हैं. फिलहाल भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ WTC तालिका में टॉप पर चल रहा हैं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने वाला बांग्लादेश वर्तमान में WTC रैंकिंग में चौथे स्थान पर है.

बता दें कि बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी और फिर साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खिलेगी. इतना ही नहीं आने वाले समय में भारत टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है.

यह भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला का पाकिस्तानी मंत्री को दो टूक जवाब, कहा- पहले अपना देश संभाल लो

चेन्नई: तमिलनाडु के चेन्नई स्थित चेपॉक स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इसको लेकर हिंदू मक्कल कच्ची (HMK) के सदस्यों ने गुरुवार को स्टेडियम के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार और क्रिकेट बोर्ड से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा के मद्देनजर चल रही भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज को रोकने का आग्रह किया.

HMK प्रमुख अर्जुन संपत के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग करते हुए नारे लगाए और सीरीज पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. संपत ने दावा किया कि बांग्लादेश में हिंदू आबादी 1971 में 26 प्रतिशत से नाटकीय रूप से घट कर आज लगभग 7 प्रतिशत रह गई है, जब देश को स्वतंत्रता मिली थी.

उन्होंने इस गिरावट के लिए समुदाय द्वारा सामना की जाने वाली कथित हिंसा और उत्पीड़न को जिम्मेदार ठहराया, जिसमें मंदिरों को नष्ट करना और हिंदू महिलाओं पर हमले शामिल हैं.

चिदंबरम स्टेडियम के सामने प्रदर्शन
संपत ने मीडिया से कहा, "आज हिंदू मक्कल कच्ची ने एमए चिदंबरम स्टेडियम के सामने प्रदर्शन किया और बांग्लादेश टीम के साथ चल रहे क्रिकेट मैच को तत्काल रद्द करने की मांग की. बांग्लादेश में हजारों हिंदू बेघर हो गए हैं और सैकड़ों मारे गए हैं, हम इस खेल को रोकने के लिए ICC से तत्काल हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हैं."

WTC में टॉप पर भारत
बता दें कि यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का हिस्सा है, जिसमें दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण अंक दांव पर लगे हैं. फिलहाल भारत 68.52 प्रतिशत अंकों के साथ WTC तालिका में टॉप पर चल रहा हैं. वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने वाला बांग्लादेश वर्तमान में WTC रैंकिंग में चौथे स्थान पर है.

बता दें कि बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज खेलेगी और फिर साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खिलेगी. इतना ही नहीं आने वाले समय में भारत टीम का शेड्यूल काफी व्यस्त है.

यह भी पढ़ें- उमर अब्दुल्ला का पाकिस्तानी मंत्री को दो टूक जवाब, कहा- पहले अपना देश संभाल लो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.