नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में लक्ष्मी नगर में चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा 400 के पार जाएगी तो मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनेगा और काशी में ज्ञानवापी मस्जिद की जगह पर बाबा विश्वनाथ का भव्य मंदिर बनेगा.
हिमंता ने कहा कि पिछले चुनाव में हमने कहा था कि राम मंदिर बनाना है. इस बार के चुनाव में जब हम आपके बीच आए हैं तो राम मंदिर बन चुका है. इसलिए अब जीत बड़ी होनी चाहिए, हमने अपना वादा पूरा किया है.
PoK में भी भारत का झंडा- हिमंता: कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस का शासन था तो यह बताया गया था कि कश्मीर भारत में भी है और पाकिस्तान में भी है. उसकी कोई चर्चा संसद में नहीं होती थी कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर भी भारत का है, लेकिन अभी पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भी लोग भारत का झंडा लिए हुए दिखाई दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए CM केजरीवाल दिल्ली में करेंगे रोड शो, देखें पूरा डिटेल्स
दिल्ली की पहचान मोहल्ला क्लीनिक तो देश का सम्मान कहां है?: हिमंता: उन्होंने आगे कहा कि पहले दिल्ली आने पर लालकिला और कुतुबमीनार देखने के लिए बोला जाता था. अब मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए कहा जाता है, लेकिन आज जब मोहल्ला क्लीनिक देखने गया तो आश्चर्य हुआ कि अगर दिल्ली की पहचान मोहल्ला क्लीनिक है तो फिर देश का सम्मान कहां गया? वहीं असम के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बन रहा है और दिल्ली में भी जब भाजपा की सरकार आएगी तो मोहल्ला क्लीनिक की बजाय यहां सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल और मेडिकल कॉलेज बनाएंगे.
यह भी पढ़ें- BJP यूपी में 80 की 80 सीटें जीतेगी...वाराणसी में PM मोदी के रोड शो में उमड़े जनसैलाब पर बोले आरपी सिंह