ETV Bharat / bharat

हरियाणा के करोड़पति उम्मीदवार, किसी पर बैंक का कर्ज, तो किसी पर टैक्स बकाया, जानें प्रत्याशियों की संपत्ति का बही खाता - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Haryana Crorepati Candidate: हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटों पर छठे चरण के तहत 25 मई को मतदान होगा. इसके तहत सभी उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर चुके हैं. जिसमें उन्होंने अपनी संपत्ति का विरवण दिया है. जानें कौन सा उम्मीदवार कितना अमीर है.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 8, 2024, 10:48 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. लोकसभा उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ जो हलफनामा दिया है. उसके अनुसार हरियाणा की राजनीति में ऐसे कई चेहरे हैं. जो करोड़पति होने के साथ कर्जदार भी हैं. इनमें हरियाणा के सीएम से लेकर पूर्व सीएम और राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल 1 हजार करोड़ के मालिक: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार एवं उद्योगपति नवीन जिंदल ने नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे में अपनी और पत्नी शालू जिंदल की चल और अचल संपत्ति करीब 1,000 करोड़ रुपये बताई है. नवीन जिंदल के शपथ पत्र के मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है. नवीन जिंदल के हलफनामे में उनकी चल संपत्ति लगभग 886 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की संपत्ति 11,461.75 लाख (लगभग 114 करोड़ रुपये) है. नवीन जिंदल के पास उत्तर प्रदेश के दादरी में 1.628 हेक्टेयर कृषि भूमि और 5,058 वर्ग फुट की गैर-कृषि भूमि भी है. जिंदल ने अपनी चल संपत्ति लगभग 11 करोड़ रुपये और कुल देनदारी 6.94 करोड़ रुपये घोषित की है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी कुल आय 74.83 करोड़ रुपये घोषित की.

चौटाला परिवार के सभी उम्मीदवार करोड़पति: चौटाला परिवार के 4 सदस्य अलग-अलग दलों से चुनावी मैदान में हैं. हिसार लोकसभा सीट पर इनमें से बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला, जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला, इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला चुनावी मैदान में हैं, जबकि अभय चौटाला कुरुक्षेत्र से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन चारों की संपत्ति सौ करोड़ से अधिक है. हिसार से तीन उम्मीदवारों की संपत्ति 62 करोड़ से अधिक है. जबकि इसमें उनके पति या पत्नियों की रकम शामिल नहीं है. कुरुक्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला के पास करीब 48 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला की कुल चल-अचल संपत्ति करीब 39 करोड़ रुपये है. रणजीत चौटाला की संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये है और इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला करीब साढ़े 7 करोड़ की मालकिन हैं.

उम्मीदवारों पर टैक्स बकाया: हिसार से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला पर करीब 24 लाख रुपये टैक्स बकाया है. सुनैना पर 8,20,941 रुपये और उनके पति रवि चौटाला पर 3,44,106 रुपये म्युनिसिपल टैक्स बकाया है. दोनों पति-पत्नी करोड़पति हैं. सुनैना के पास 3,34,46,000 की अचल संपत्ति है. इसके अलावा 4,11,58,421 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि पति रवि चौटाला के पास 7,51,39,863 रुपये की अचल और 39,96,745 की चल संपत्ति है.
करोड़पति उम्मीदवार, लेकिन टैक्स बकाया: इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला ने 2022-23 वित्तीय वर्ष में अपनी कुल आय 1,63,83,298 रुपये दिखाई है. उनके पास 7,23,475 रुपये और उनकी पत्नी कांता चौटाला के पास 6,15,000 रुपये नकद राशि है. उन्होंने अपनी कुल चल संपत्ति 32,61,57,503 रुपये और अचल संपत्ति 16,98,62,996 रुपये दर्शाई है. इसके अलावा अभय पर 8,01,05,586 रुपये इनकम टैक्स बकाया है.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आय बढ़ी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आय पिछले 5 सालों में करीब 6 लाख रुपये बढ़ी है. उनकी संपत्ति 2.54 करोड़ रुपये है. इसमें से 40 लाख रुपये का घर और एग्रीकल्चर लैंड है. शपथ पत्र अनुसार मनोहर लाल के पास ना तो कोई गाड़ी है और ना ही कोई ज्वेलरी है. इसके अलावा उनके पास पैतृक गांव में 12 कनाल जमीन है, जिसकी कुल कीमत 35 लाख रुपये है. साथ ही 5 लाख का पुश्तैनी घर और 50 हजार रुपये नकद हैं. मनोहर लाल के 6 बैंकों खातों में 2.13 करोड़ रुपये हैं. इनमें से 1.30 करोड़ रुपये की एफडी भी है.

Haryana Crorepati Candidate
मनोहर लाल, बीजेपी उम्मीदवार, करनाल लोकसभा सीट (Social Media)

करोड़पति मुख्यमंत्री ने लिया 81 लाख रुपये का लोन: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कुल संपत्ति 5 करोड़ से अधिक है. उन्होंने अपने दो मकान पर 81 लाख रुपये का लोन भी लिया है. 2019 में सांसद बनने के बाद नायब सैनी की संपत्ति 13 लाख रुपये कम हुई है. 2019 में उनकी आय 28 लाख बताई गई थी, जबकि 2023 में सालाना आय 15 लाख 11 हजार रुपये रही. सीएम नायब सैनी की पत्नी की 2019 में सालाना आय 200000 रुपये बताई गई, जबकि अब उनकी सालाना आय 1.27 लाख रुपये दिखाई गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास चल संपत्ति 43 लाख 57 हजार रुपये है और उनकी पत्नी के पास 9.29 लाख रुपये की चल संपत्ति है. जबकि बच्चों के पास 17 लाख रुपये हैं.

सीएम की अचल संपत्ति और गहने: सीएम नायब सैनी के पास अचल संपत्ति 4 करोड़ 15 लाख रुपये की है और उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 70 लाख बताई गई है. शपथ पत्र में दी जानकारी के मुताबिक उनके पास 30 ग्राम सोना, जिसकी अनुमानित कीमत 200000 रुपये है. पत्नी के पास सोने के 100 ग्राम के गहने, जिसकी अनुमानित कीमत 600000 रुपये है. मुख्यमंत्री के पास एक क्वालिस और एक इनोवा कार है.

5 साल में घटी नायब सैनी की संपत्ति: शपथ पत्र के अनुसार सीएम नायब सैनी की 2018 में कुल आय 33 लाख 13 हजार रुपये थी. उनकी पत्नी की 6.16 लाख रुपये थी. मौजूदा समय में सीएम की आय 31.70 लाख है और पत्नी की आय 11.21 लाख रुपये है. इसके अलावा सीएम की माता के पास 331000 रुपये हैं और बच्चों के पास करीब 8.50 लाख रुपये की चल संपत्ति है. सीएम सैनी की अचल संपत्ति एक करोड़ 62 लाख रुपये है. पत्नी सुमन के पास 32 लाख 55 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.

सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा करोड़पति: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने शपथ पत्र में अपनी कुल चल और अचल संपत्ति 42 करोड़ 6 लाख 55 हजार 803 रुपये बताई है. 2004 में उनकी संपत्ति 71 लाख 76 हजार 87 रुपये थी. 2009 में 4 करोड़ 67 लाख 11 हजार 386 रुपये, 2011 में 9 करोड़ 7 लाख 70 हजार 146 रुपये और 2019 में 24 करोड़ 5 लाख 8 हजार 152 रुपये बताई थी.

Haryana Crorepati Candidate
कुमारी सैलजा, कांग्रेस उम्मीदवार, सिरसा लोकसभा सीट (Social Media)

सैलजा की संपत्ति 18 करोड़ रुपये बढ़ी: 2019 में पिछले चुनाव की तुलना में कुमारी सैलजा की संपत्ति 18 करोड़ रुपये बढ़ी है. उनके हिसार में दो मकान, गुरुग्राम में दो फ्लैट, फरीदाबाद के कोट गांव में रिहायशी जमीन, हिसार के मिर्जापुर के अलावा सोनीपत के लिवासपुर में जमीन है. गांव मिर्जापुर में 3.43 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत 4 करोड़ से अधिक है. सोनीपत के लिवासपुर में 4.72 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये है.

सैलजा के गुरुग्राम डीएलएफ में 2 करोड़ के दो फ्लैट: गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-3 में 2 करोड़ कीमत के दो फ्लैट हैं. गुरुग्राम के सेक्टर-30 विजय विहार में 3.96 करोड़ रुपये कीमत की 6738 वर्ग फीट जगह है. फरीदाबाद के कोट में 1.48 लाख 9 हजार 55 वर्ग फीट क्षेत्र, जिसकी कीमत 5 करोड़ 12 लाख रुपये है. हिसार के अर्बन एस्टेट में 78 लाख 40 हजार कीमत का 2160 वर्ग फीट का मकान और 7326 वर्ग फीट का 5 करोड़ 17 लाख का कीमती मकान है. सैलजा के पास 31 करोड़ 68 लाख 85 हजार 434 अचल और 10 करोड़ 37 लाख 70 हजार 369 रुपये की चल संपत्ति है. उनके नाम 9 लाख रुपये की होंडा सिटी गाड़ी और 78 तोले सोना है.

भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत की संपत्ति: हरियाणा के गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार एवं अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत ने अपने हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति में 5 साल में 16 करोड़ रुपये बढ़ोतरी बताई है. सालाना कमाई में 23 लाख रुपये बढ़ोतरी बताई. राव इंद्रजीत सिंह के 5 साल पहले दिए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल-अचल संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 58 करोड़ 5 लाख 92 हजार 921 रुपये हो गई है. उनकी सालाना आय 1 करोड़ 58 लाख 8 हजार 540 रुपये से बढ़कर 1 करोड़ 81 लाख 25 हजार 800 हो गई है.

Haryana Crorepati Candidate
राव इंद्रजीत, बीजेपी उम्मीदवार, गुरुग्राम लोकसभा सीट (Social Media)

2 कारों के मालिक, पत्नी के पास 48 लाख के गहने: राव इंद्रजीत सिंह के पास दो कार है, जिनकी कीमत 60 लाख 7 हजार 53 रुपये है. उनकी पत्नी मनिता सिंह की सालाना आय 39 लाख 16 हजार 310 रुपये है. राव इंद्रजीत सिंह के पास 2 लाख 84 हजार 500 और उनकी पत्नी के पास 1 लाख 38 हजार 300 रुपये नकद हैं. जबकि राव के पास सोना नहीं है, लेकिन पत्नी के पास 43 लाख 59 हजार 600 कीमत की 700 ग्राम सोने के गहने हैं. इसके अलावा 4 लाख 63 हजार 500 रुपये की डायमंड ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 48 लाख 23 हजार 500 रुपये है.

5 साल में 7 करोड़ कर्ज भी बढ़ा: राव इंद्रजीत सिंह के पास 7 करोड़ 46 लाख 41 हजार 875 रुपये कीमत की कृषि योग्य भूमि, 2 करोड़ 20 लाख 58 हजार रुपये कीमत की नॉन एग्रीकल्चर, 4 करोड़ 80 लाख रुपये कीमत की कमर्शियल और 34 करोड़ 85 लाख 99 हजार 875 रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है. राव पर 5 साल में 7 करोड़ से अधिक का कर्ज बढ़ा है. उन पर फिलहाल 10 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपये कर्ज है, जो 5 साल पहले सिर्फ 3 करोड़ रुपये था. साथ ही उनके अलग-अलग बैंक खातों में 16 करोड़ 69 लाख 91 हजार 213 रुपये जमा हैं. 40 लाख 82 हजार 700 रुपये के शेयर और अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी है. राव इंद्रजीत सिंह के पास 3 लाख 95 हजार 580 रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी भी है.

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर करोड़पति: राज बब्बर अपने हलफनामे के अनुसार 22 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं फिल्म स्टार राज बब्बर के पास 6.23 लाख 376 रुपये की बोलेरो कार है और उनकी पत्नी नदीरा राज बब्बर के पास 17.32 लाख 600 रुपये की मर्सिडीज कार है. राज बब्बर के पास 10 करोड़ 99 लाख 93 हजार 467 और 4 करोड़ 28 लाख 20 हजार 938 रुपये के दिल्ली व मुम्बई में दो फ्लैट हैं. पत्नी नदीरा के पास 3.26 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की प्रॉपर्टी है. राज बब्बर के विभिन्न बैंक खातों में 4 करोड़ 57 लाख 43 हजार 327 रुपये हैं और पत्नी के बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 46 हजार 54 रुपये जमा हैं.

Haryana Crorepati Candidate
राज बब्बर, कांग्रेस उम्मीदवार, गुरुग्राम लोकसभा सीट (Social Media)

56 लाख 32 हजार का बैंक लोन: राज बब्बर ने 56 लाख 32 हजार 458 रुपये और उनकी पत्नी ने 2 करोड़ 51 लाख 98 हजार 937 रुपये का बैंक लोन लिया है. राज बब्बर ने 7 लाख 28 हजार 486 रुपये और पत्नी ने 13 लाख 84 हजार 637 रुपये विभिन्न कंपनियों में इन्वेस्ट किए हैं. राज बब्बर के पास 1 करोड़ 61 लाख 44 हजार 921 रुपये कीमत के 1100 ग्राम सोना और 7.3 किलोग्राम चांदी है. जबकि उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 348 रुपये की गोल्ड की ज्वेलरी है.

Haryana Crorepati Candidate
वरुण चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार, अंबाला लोकसभा सीट (Social Media)

अंबाला लोकसभा सीट: अंबाला लोकसभा सीट पर सबसे अमीर प्रत्याशियों में कांग्रेस के उम्मीदवार वरुण चौधरी हैं. उनके पास 17 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति जोड़कर यह आंकड़ा 24 करोड़ रुपये तक पहुंचता है. यहां से दूसरे नंबर पर भाजपा की उम्मीदवार बंतो कटारिया हैं. इनके नाम एक करोड़ रुपये की संपत्ति है लेकिन इनके पति एवं पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की संपत्ति जोड़कर यह आंकड़ा 8 करोड़ रुपये हो जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सीएम नायब सैनी पर 81 लाख का कर्ज, मनोहर लाल के खाते में 2.13 करोड़ रुपये, जानें दोनों कितनी संपत्ति के मालिक - Lok Sabha Election 2024

चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो गई है. लोकसभा उम्मीदवारों ने नामांकन के साथ जो हलफनामा दिया है. उसके अनुसार हरियाणा की राजनीति में ऐसे कई चेहरे हैं. जो करोड़पति होने के साथ कर्जदार भी हैं. इनमें हरियाणा के सीएम से लेकर पूर्व सीएम और राजनीतिक दलों के प्रत्याशी शामिल हैं.

बीजेपी उम्मीदवार नवीन जिंदल 1 हजार करोड़ के मालिक: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार एवं उद्योगपति नवीन जिंदल ने नामांकन के दौरान चुनावी हलफनामे में अपनी और पत्नी शालू जिंदल की चल और अचल संपत्ति करीब 1,000 करोड़ रुपये बताई है. नवीन जिंदल के शपथ पत्र के मुताबिक उनके और उनकी पत्नी के पास कोई वाहन नहीं है. नवीन जिंदल के हलफनामे में उनकी चल संपत्ति लगभग 886 करोड़ रुपये और उनकी पत्नी की संपत्ति 11,461.75 लाख (लगभग 114 करोड़ रुपये) है. नवीन जिंदल के पास उत्तर प्रदेश के दादरी में 1.628 हेक्टेयर कृषि भूमि और 5,058 वर्ग फुट की गैर-कृषि भूमि भी है. जिंदल ने अपनी चल संपत्ति लगभग 11 करोड़ रुपये और कुल देनदारी 6.94 करोड़ रुपये घोषित की है. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए अपनी कुल आय 74.83 करोड़ रुपये घोषित की.

चौटाला परिवार के सभी उम्मीदवार करोड़पति: चौटाला परिवार के 4 सदस्य अलग-अलग दलों से चुनावी मैदान में हैं. हिसार लोकसभा सीट पर इनमें से बीजेपी उम्मीदवार रणजीत चौटाला, जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला, इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला चुनावी मैदान में हैं, जबकि अभय चौटाला कुरुक्षेत्र से इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इन चारों की संपत्ति सौ करोड़ से अधिक है. हिसार से तीन उम्मीदवारों की संपत्ति 62 करोड़ से अधिक है. जबकि इसमें उनके पति या पत्नियों की रकम शामिल नहीं है. कुरुक्षेत्र से इनेलो उम्मीदवार अभय चौटाला के पास करीब 48 करोड़ की संपत्ति है. दूसरे नंबर पर पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां नैना चौटाला की कुल चल-अचल संपत्ति करीब 39 करोड़ रुपये है. रणजीत चौटाला की संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये है और इनेलो उम्मीदवार सुनैना चौटाला करीब साढ़े 7 करोड़ की मालकिन हैं.

उम्मीदवारों पर टैक्स बकाया: हिसार से जेजेपी उम्मीदवार नैना चौटाला पर करीब 24 लाख रुपये टैक्स बकाया है. सुनैना पर 8,20,941 रुपये और उनके पति रवि चौटाला पर 3,44,106 रुपये म्युनिसिपल टैक्स बकाया है. दोनों पति-पत्नी करोड़पति हैं. सुनैना के पास 3,34,46,000 की अचल संपत्ति है. इसके अलावा 4,11,58,421 रुपये की चल संपत्ति है. जबकि पति रवि चौटाला के पास 7,51,39,863 रुपये की अचल और 39,96,745 की चल संपत्ति है.
करोड़पति उम्मीदवार, लेकिन टैक्स बकाया: इनेलो के उम्मीदवार अभय चौटाला ने 2022-23 वित्तीय वर्ष में अपनी कुल आय 1,63,83,298 रुपये दिखाई है. उनके पास 7,23,475 रुपये और उनकी पत्नी कांता चौटाला के पास 6,15,000 रुपये नकद राशि है. उन्होंने अपनी कुल चल संपत्ति 32,61,57,503 रुपये और अचल संपत्ति 16,98,62,996 रुपये दर्शाई है. इसके अलावा अभय पर 8,01,05,586 रुपये इनकम टैक्स बकाया है.

पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आय बढ़ी: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की आय पिछले 5 सालों में करीब 6 लाख रुपये बढ़ी है. उनकी संपत्ति 2.54 करोड़ रुपये है. इसमें से 40 लाख रुपये का घर और एग्रीकल्चर लैंड है. शपथ पत्र अनुसार मनोहर लाल के पास ना तो कोई गाड़ी है और ना ही कोई ज्वेलरी है. इसके अलावा उनके पास पैतृक गांव में 12 कनाल जमीन है, जिसकी कुल कीमत 35 लाख रुपये है. साथ ही 5 लाख का पुश्तैनी घर और 50 हजार रुपये नकद हैं. मनोहर लाल के 6 बैंकों खातों में 2.13 करोड़ रुपये हैं. इनमें से 1.30 करोड़ रुपये की एफडी भी है.

Haryana Crorepati Candidate
मनोहर लाल, बीजेपी उम्मीदवार, करनाल लोकसभा सीट (Social Media)

करोड़पति मुख्यमंत्री ने लिया 81 लाख रुपये का लोन: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कुल संपत्ति 5 करोड़ से अधिक है. उन्होंने अपने दो मकान पर 81 लाख रुपये का लोन भी लिया है. 2019 में सांसद बनने के बाद नायब सैनी की संपत्ति 13 लाख रुपये कम हुई है. 2019 में उनकी आय 28 लाख बताई गई थी, जबकि 2023 में सालाना आय 15 लाख 11 हजार रुपये रही. सीएम नायब सैनी की पत्नी की 2019 में सालाना आय 200000 रुपये बताई गई, जबकि अब उनकी सालाना आय 1.27 लाख रुपये दिखाई गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री के पास चल संपत्ति 43 लाख 57 हजार रुपये है और उनकी पत्नी के पास 9.29 लाख रुपये की चल संपत्ति है. जबकि बच्चों के पास 17 लाख रुपये हैं.

सीएम की अचल संपत्ति और गहने: सीएम नायब सैनी के पास अचल संपत्ति 4 करोड़ 15 लाख रुपये की है और उनकी पत्नी की अचल संपत्ति 70 लाख बताई गई है. शपथ पत्र में दी जानकारी के मुताबिक उनके पास 30 ग्राम सोना, जिसकी अनुमानित कीमत 200000 रुपये है. पत्नी के पास सोने के 100 ग्राम के गहने, जिसकी अनुमानित कीमत 600000 रुपये है. मुख्यमंत्री के पास एक क्वालिस और एक इनोवा कार है.

5 साल में घटी नायब सैनी की संपत्ति: शपथ पत्र के अनुसार सीएम नायब सैनी की 2018 में कुल आय 33 लाख 13 हजार रुपये थी. उनकी पत्नी की 6.16 लाख रुपये थी. मौजूदा समय में सीएम की आय 31.70 लाख है और पत्नी की आय 11.21 लाख रुपये है. इसके अलावा सीएम की माता के पास 331000 रुपये हैं और बच्चों के पास करीब 8.50 लाख रुपये की चल संपत्ति है. सीएम सैनी की अचल संपत्ति एक करोड़ 62 लाख रुपये है. पत्नी सुमन के पास 32 लाख 55 हजार रुपये की अचल संपत्ति है.

सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा करोड़पति: सिरसा लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने शपथ पत्र में अपनी कुल चल और अचल संपत्ति 42 करोड़ 6 लाख 55 हजार 803 रुपये बताई है. 2004 में उनकी संपत्ति 71 लाख 76 हजार 87 रुपये थी. 2009 में 4 करोड़ 67 लाख 11 हजार 386 रुपये, 2011 में 9 करोड़ 7 लाख 70 हजार 146 रुपये और 2019 में 24 करोड़ 5 लाख 8 हजार 152 रुपये बताई थी.

Haryana Crorepati Candidate
कुमारी सैलजा, कांग्रेस उम्मीदवार, सिरसा लोकसभा सीट (Social Media)

सैलजा की संपत्ति 18 करोड़ रुपये बढ़ी: 2019 में पिछले चुनाव की तुलना में कुमारी सैलजा की संपत्ति 18 करोड़ रुपये बढ़ी है. उनके हिसार में दो मकान, गुरुग्राम में दो फ्लैट, फरीदाबाद के कोट गांव में रिहायशी जमीन, हिसार के मिर्जापुर के अलावा सोनीपत के लिवासपुर में जमीन है. गांव मिर्जापुर में 3.43 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत 4 करोड़ से अधिक है. सोनीपत के लिवासपुर में 4.72 एकड़ जमीन, जिसकी कीमत करीब साढ़े 7 करोड़ रुपये है.

सैलजा के गुरुग्राम डीएलएफ में 2 करोड़ के दो फ्लैट: गुरुग्राम के डीएलएफ फेस-3 में 2 करोड़ कीमत के दो फ्लैट हैं. गुरुग्राम के सेक्टर-30 विजय विहार में 3.96 करोड़ रुपये कीमत की 6738 वर्ग फीट जगह है. फरीदाबाद के कोट में 1.48 लाख 9 हजार 55 वर्ग फीट क्षेत्र, जिसकी कीमत 5 करोड़ 12 लाख रुपये है. हिसार के अर्बन एस्टेट में 78 लाख 40 हजार कीमत का 2160 वर्ग फीट का मकान और 7326 वर्ग फीट का 5 करोड़ 17 लाख का कीमती मकान है. सैलजा के पास 31 करोड़ 68 लाख 85 हजार 434 अचल और 10 करोड़ 37 लाख 70 हजार 369 रुपये की चल संपत्ति है. उनके नाम 9 लाख रुपये की होंडा सिटी गाड़ी और 78 तोले सोना है.

भाजपा उम्मीदवार राव इंद्रजीत की संपत्ति: हरियाणा के गुरुग्राम से भाजपा उम्मीदवार एवं अहीरवाल के दिग्गज नेता राव इंद्रजीत ने अपने हलफनामे में अपनी चल-अचल संपत्ति में 5 साल में 16 करोड़ रुपये बढ़ोतरी बताई है. सालाना कमाई में 23 लाख रुपये बढ़ोतरी बताई. राव इंद्रजीत सिंह के 5 साल पहले दिए हलफनामे के अनुसार उनकी कुल चल-अचल संपत्ति करीब 42 करोड़ रुपये थी, जो बढ़कर 58 करोड़ 5 लाख 92 हजार 921 रुपये हो गई है. उनकी सालाना आय 1 करोड़ 58 लाख 8 हजार 540 रुपये से बढ़कर 1 करोड़ 81 लाख 25 हजार 800 हो गई है.

Haryana Crorepati Candidate
राव इंद्रजीत, बीजेपी उम्मीदवार, गुरुग्राम लोकसभा सीट (Social Media)

2 कारों के मालिक, पत्नी के पास 48 लाख के गहने: राव इंद्रजीत सिंह के पास दो कार है, जिनकी कीमत 60 लाख 7 हजार 53 रुपये है. उनकी पत्नी मनिता सिंह की सालाना आय 39 लाख 16 हजार 310 रुपये है. राव इंद्रजीत सिंह के पास 2 लाख 84 हजार 500 और उनकी पत्नी के पास 1 लाख 38 हजार 300 रुपये नकद हैं. जबकि राव के पास सोना नहीं है, लेकिन पत्नी के पास 43 लाख 59 हजार 600 कीमत की 700 ग्राम सोने के गहने हैं. इसके अलावा 4 लाख 63 हजार 500 रुपये की डायमंड ज्वेलरी है, जिसकी कीमत 48 लाख 23 हजार 500 रुपये है.

5 साल में 7 करोड़ कर्ज भी बढ़ा: राव इंद्रजीत सिंह के पास 7 करोड़ 46 लाख 41 हजार 875 रुपये कीमत की कृषि योग्य भूमि, 2 करोड़ 20 लाख 58 हजार रुपये कीमत की नॉन एग्रीकल्चर, 4 करोड़ 80 लाख रुपये कीमत की कमर्शियल और 34 करोड़ 85 लाख 99 हजार 875 रुपये की रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी है. राव पर 5 साल में 7 करोड़ से अधिक का कर्ज बढ़ा है. उन पर फिलहाल 10 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपये कर्ज है, जो 5 साल पहले सिर्फ 3 करोड़ रुपये था. साथ ही उनके अलग-अलग बैंक खातों में 16 करोड़ 69 लाख 91 हजार 213 रुपये जमा हैं. 40 लाख 82 हजार 700 रुपये के शेयर और अन्य कंपनियों में हिस्सेदारी है. राव इंद्रजीत सिंह के पास 3 लाख 95 हजार 580 रुपये की इंश्योरेंस पॉलिसी भी है.

गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर करोड़पति: राज बब्बर अपने हलफनामे के अनुसार 22 करोड़ रुपये से अधिक की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं. गुरुग्राम लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी एवं फिल्म स्टार राज बब्बर के पास 6.23 लाख 376 रुपये की बोलेरो कार है और उनकी पत्नी नदीरा राज बब्बर के पास 17.32 लाख 600 रुपये की मर्सिडीज कार है. राज बब्बर के पास 10 करोड़ 99 लाख 93 हजार 467 और 4 करोड़ 28 लाख 20 हजार 938 रुपये के दिल्ली व मुम्बई में दो फ्लैट हैं. पत्नी नदीरा के पास 3.26 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की प्रॉपर्टी है. राज बब्बर के विभिन्न बैंक खातों में 4 करोड़ 57 लाख 43 हजार 327 रुपये हैं और पत्नी के बैंक में 2 करोड़ 85 लाख 46 हजार 54 रुपये जमा हैं.

Haryana Crorepati Candidate
राज बब्बर, कांग्रेस उम्मीदवार, गुरुग्राम लोकसभा सीट (Social Media)

56 लाख 32 हजार का बैंक लोन: राज बब्बर ने 56 लाख 32 हजार 458 रुपये और उनकी पत्नी ने 2 करोड़ 51 लाख 98 हजार 937 रुपये का बैंक लोन लिया है. राज बब्बर ने 7 लाख 28 हजार 486 रुपये और पत्नी ने 13 लाख 84 हजार 637 रुपये विभिन्न कंपनियों में इन्वेस्ट किए हैं. राज बब्बर के पास 1 करोड़ 61 लाख 44 हजार 921 रुपये कीमत के 1100 ग्राम सोना और 7.3 किलोग्राम चांदी है. जबकि उनकी पत्नी के पास 3 करोड़ 26 लाख 61 हजार 348 रुपये की गोल्ड की ज्वेलरी है.

Haryana Crorepati Candidate
वरुण चौधरी, कांग्रेस उम्मीदवार, अंबाला लोकसभा सीट (Social Media)

अंबाला लोकसभा सीट: अंबाला लोकसभा सीट पर सबसे अमीर प्रत्याशियों में कांग्रेस के उम्मीदवार वरुण चौधरी हैं. उनके पास 17 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है. जबकि उनकी पत्नी की संपत्ति जोड़कर यह आंकड़ा 24 करोड़ रुपये तक पहुंचता है. यहां से दूसरे नंबर पर भाजपा की उम्मीदवार बंतो कटारिया हैं. इनके नाम एक करोड़ रुपये की संपत्ति है लेकिन इनके पति एवं पूर्व सांसद रतन लाल कटारिया की संपत्ति जोड़कर यह आंकड़ा 8 करोड़ रुपये हो जाता है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा सीएम नायब सैनी पर 81 लाख का कर्ज, मनोहर लाल के खाते में 2.13 करोड़ रुपये, जानें दोनों कितनी संपत्ति के मालिक - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.