ETV Bharat / bharat

अधिकारियों के साथ मिलकर बेच दी 2 सरकारी स्कूलों की जमीन, बिहार में भू-माफियाओं का कारनामा

बिहार में सरकारी जमीन के घोटाले का मामला सामने आया है. जहां भू-माफियाओं ने अफसर के साथ मिलकर दो स्कूलों की जमीन बेच दी.

School Land Sale Scam In Motihar
उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचपकड़ी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : 19 hours ago

Updated : 19 hours ago

मोतिहारी: बिहार का शिक्षा विभाग कभी अपने कार्य के लिए और कभी अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में रहता है. इस बार तो हद ही हो गई. मोतिहारी में स्कूल की जमीन बिक्री का मामला सामने आया है. दो-दो सरकारी स्कूल के भवन और उसकी जमीन बेच दी गई. इस मामले में जांच अधिकारी ने भू माफिया और सीओ कार्यालय के द्वारा गड़बड़ी होने की बात कही है. बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

दान देने वाले के वंशज ने ही बेच दीः दरअसल, मामला ढाका प्रखंड के फुलवारिया और पचपकड़ी का है. फुलवरिया गांव स्थित जिस सरकारी विद्यालय को जमीन समेत बेच दिया गया. उस जमीन को फुलवरिया की बासमति चौधुर ने वर्ष 1942 में विद्यालय की स्थापना के लिए मौखिक रुप से 11 कट्ठा 12 धुर जमीन दान में दी थी. इस जमीन पर विद्यालय की स्थापना हुई. लेकिन इस जमीन को बासमति चौधुर के वंशज शशिभूषण प्रसाद ने अपनी पत्नी को 2019 में जमीन को बेच दिया.

मोतिहारी में जमीन घोटाला (ETV Bharat)

सीओ ने कर दी जमाबंदीः हैरानी की बात है कि ढाका सीओ ने उस जमीन का दाखिल खारिज कर जमाबंदी भी कायम कर दिया. जबकि उस जमीन पर बने विद्यालय को वर्ष 2021 में उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया गया. अब सवाल उठता है कि जब 2019 में जमीन की बिक्री हो चुकी थी तो शिक्षा विभाग ने बिना जांच जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण कैसे करा दिया. इस मामले में एडीम मुकेश सिंहा ने जांच रिपोर्ट में निबंधन कार्यालय और अंचल कार्यालय द्वारा गलती करने की बात लिखी है.

School Land Sale Scam In Motihar
उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारिया (ETV Bharat)

बीजेपी विधायक ने उठाया मुद्दाः दूसरा मामला ढाका प्रखंड के ही पचपकड़ी गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. इस जमीन को भी विद्यालय समेत बेच दिया गया है. विजय राय नाम के एक व्यक्ति ने खरीदी है. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक पवन जायसवाल ने डीएम को एक पत्र लिखा. इस कारण उसका दाखिल खारिज नहीं हो सका. इसके बाद दोनों विद्यालय से संबंधित मामला बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने विधानसभा में उठाया. भूमि और राजस्व मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

"जिस जमीन को पूर्वजों ने दान में दिया है उसी जमीन को बेच दिया गया. सबसे बड़ी बात है कि उसका दाखिल खारिज भी सीओ कार्यालय से हो गया. इस मामले में संबंधित अंचलधिकारी, कर्मचारी, क्रेता और विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह के कार्य करने वाले लोग दोबारा दुःसाहस नहीं कर सके." - पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक, ढाका, मोतिहारी

School Land Sale Scam In Motihar
उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारिया की जमीन (ETV Bharat)

होगी विभागीय कार्रवाईः इस मामले में जानकारी देते हुए अपर समाहर्त्ता मुकेश सिंहा ने बताया कि उच्चतर विद्यालय पचपकड़ी और फुलवरिया का मामला है. पचपकड़ी में दाखिल खारिज नहीं हुआ है, लेकिन फुलवरिया में हो चुका है. जो निबंधन हुआ है. वह भी सरकारी स्कुल की जमीन का हुआ है. इस मामले में निबंधन और सीओ कार्यालय से गलती हुई है. इसके लिए विभाग को लिखा गया है.

"इसकी जांच मेरे द्वारा की गई है. इस मामले में निबंधन कार्यालय से भी गलती हुई है और अंचल कार्यालय से भी गलती हुई है. अंचलाधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. साथ हीं जमीन बेचने वाले व्यक्ति पर भी एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की गई है." -मुकेश कुमार सिन्हा, एडीएम, मोतिहारी

यह भी पढ़ेंः

मोतिहारी: बिहार का शिक्षा विभाग कभी अपने कार्य के लिए और कभी अपने कारनामों के कारण सुर्खियों में रहता है. इस बार तो हद ही हो गई. मोतिहारी में स्कूल की जमीन बिक्री का मामला सामने आया है. दो-दो सरकारी स्कूल के भवन और उसकी जमीन बेच दी गई. इस मामले में जांच अधिकारी ने भू माफिया और सीओ कार्यालय के द्वारा गड़बड़ी होने की बात कही है. बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने इस मुद्दे को उठाया, जिसके बाद से हड़कंप मचा हुआ है.

दान देने वाले के वंशज ने ही बेच दीः दरअसल, मामला ढाका प्रखंड के फुलवारिया और पचपकड़ी का है. फुलवरिया गांव स्थित जिस सरकारी विद्यालय को जमीन समेत बेच दिया गया. उस जमीन को फुलवरिया की बासमति चौधुर ने वर्ष 1942 में विद्यालय की स्थापना के लिए मौखिक रुप से 11 कट्ठा 12 धुर जमीन दान में दी थी. इस जमीन पर विद्यालय की स्थापना हुई. लेकिन इस जमीन को बासमति चौधुर के वंशज शशिभूषण प्रसाद ने अपनी पत्नी को 2019 में जमीन को बेच दिया.

मोतिहारी में जमीन घोटाला (ETV Bharat)

सीओ ने कर दी जमाबंदीः हैरानी की बात है कि ढाका सीओ ने उस जमीन का दाखिल खारिज कर जमाबंदी भी कायम कर दिया. जबकि उस जमीन पर बने विद्यालय को वर्ष 2021 में उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय में उत्क्रमित कर दिया गया. अब सवाल उठता है कि जब 2019 में जमीन की बिक्री हो चुकी थी तो शिक्षा विभाग ने बिना जांच जमीन पर स्कूल भवन का निर्माण कैसे करा दिया. इस मामले में एडीम मुकेश सिंहा ने जांच रिपोर्ट में निबंधन कार्यालय और अंचल कार्यालय द्वारा गलती करने की बात लिखी है.

School Land Sale Scam In Motihar
उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारिया (ETV Bharat)

बीजेपी विधायक ने उठाया मुद्दाः दूसरा मामला ढाका प्रखंड के ही पचपकड़ी गांव स्थित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है. इस जमीन को भी विद्यालय समेत बेच दिया गया है. विजय राय नाम के एक व्यक्ति ने खरीदी है. इसकी जानकारी मिलने पर विधायक पवन जायसवाल ने डीएम को एक पत्र लिखा. इस कारण उसका दाखिल खारिज नहीं हो सका. इसके बाद दोनों विद्यालय से संबंधित मामला बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने विधानसभा में उठाया. भूमि और राजस्व मंत्री ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

"जिस जमीन को पूर्वजों ने दान में दिया है उसी जमीन को बेच दिया गया. सबसे बड़ी बात है कि उसका दाखिल खारिज भी सीओ कार्यालय से हो गया. इस मामले में संबंधित अंचलधिकारी, कर्मचारी, क्रेता और विक्रेता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि इस तरह के कार्य करने वाले लोग दोबारा दुःसाहस नहीं कर सके." - पवन जायसवाल, बीजेपी विधायक, ढाका, मोतिहारी

School Land Sale Scam In Motihar
उच्चरतर माध्यमिक विद्यालय फुलवारिया की जमीन (ETV Bharat)

होगी विभागीय कार्रवाईः इस मामले में जानकारी देते हुए अपर समाहर्त्ता मुकेश सिंहा ने बताया कि उच्चतर विद्यालय पचपकड़ी और फुलवरिया का मामला है. पचपकड़ी में दाखिल खारिज नहीं हुआ है, लेकिन फुलवरिया में हो चुका है. जो निबंधन हुआ है. वह भी सरकारी स्कुल की जमीन का हुआ है. इस मामले में निबंधन और सीओ कार्यालय से गलती हुई है. इसके लिए विभाग को लिखा गया है.

"इसकी जांच मेरे द्वारा की गई है. इस मामले में निबंधन कार्यालय से भी गलती हुई है और अंचल कार्यालय से भी गलती हुई है. अंचलाधिकारी और कर्मचारी पर कार्रवाई की अनुशंसा की गई है. साथ हीं जमीन बेचने वाले व्यक्ति पर भी एफआईआर दर्ज करने की अनुशंसा की गई है." -मुकेश कुमार सिन्हा, एडीएम, मोतिहारी

यह भी पढ़ेंः

Last Updated : 19 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.