देहरादून: नोएडा की एक चार्टर्ड विमान कंपनी को चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर किराए पर देने का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी की गई है. पीड़ित द्वारा देहरादून एसएसपी को शिकायती पत्र दिया गया है. इसके बाद देहरादून की एयरलाइंस कम्पनी के निदेशक सहित चार आरोपियों के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हेलीकॉप्टर किराए पर देने के नाम पर ठगी: मेक चार्टर्ड प्राइवेट लिमिटेड, निराला एस्टेट, ग्रेटर नोएडा के मैनेजर सुभादीप साधु ने देहरादून एसएसपी को शिकायती पत्र दिया है. सुभादीप ने बताया कि उनकी कंपनी चार्टर्ड हेलीकॉप्टर उड़ाने ओर सहायक परिवहन गतिविधियों के व्यवसाय में है. चारधाम यात्रा के दौरान कंपनी को किराए पर उड़ाने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत थी.
चार्टर्ड विमान कंपनी से 1 करोड़ की ठगी: सुभादीप के अनुसार इसके लिए देहरादून की एक एयरलाइंस के अधिकारी ने उनसे संपर्क किया. उस अधिकारी ने कहा कि उनके पास हेलिकॉप्टर है. उसने बताया कि उनकी कंपनी ने देशभर में आठ एविएशन कंपनियों को टेकओवर किया है. वह आसानी से हेलीकॉप्टर किराए पर दे सकते हैं.
चारधाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर देने का दिया झांसा: 27 अप्रैल 2024 को दोनों पक्षों मैं समझौता हुआ. समझौते के तहत 7 सीटर हेलीकॉप्टर चारधाम यात्रा के लिए 15 जून 2024 से 30 जून 2024 तक और 15 सितंबर 2024 से 28 अक्टूबर 2024 तक उपलब्ध कराने थे. दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद समझौते के तहत आरोपियों ने दो खातों में एक करोड़ 90 लाख रुपए ले लिए. यह खाते उस कथित एयरलाइंस कंपनी और कंपनी के निदेशक के थे.
फर्जी दस्तावेज बनाकर कर दी ठगी: मेक चार्टर्ड प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर सुभादीप साधु ने आरोप लगाया कि रकम लेने के बावजूद आरोपियों ने हेलीकॉप्टर नहीं दिए. जांच करने पर पता चला कि उन्होंने फर्जी दस्तावेज बनाए हुए थे. हेलीकॉप्टर नहीं मिलने के कारण उनकी कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा. उनकी साख को भी नुकसान पहुंचा.
8 चेक हुए बाउंस, मुकदमा दर्ज: पीड़ित ने जब आरोपियों से बात की तो उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. उन्होंने जल्द ही पूरी राशि वापस करने का वादा किया. वादे के तहत आरोपियों ने पीड़ित को 6 लाख रुपए वापस किए. बाकी धनराशि के लिए एयरलाइंस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से आठ चेक जारी दिए गए. चेक पर अभय कुमार नाम के शख्स ने हस्ताक्षर किए थे. उन्होंने पूरी धनराशि वापस करने का आश्वासन दिया था. लेकिन बाद में सभी 08 चेक बाउंस हो गए.
पुलिस ने क्या कहा: थाना कैंट प्रभारी कैलाश चंद्र भट्ट ने बताया है कि-
'एसएसपी को दी गई तहरीर के आधार पर मेसर्स चंद्रलेखा एयरलाइंस, कम्पनी के निदेशक अभय कुमार, धीरेंद्र सिंह और चंद्रलेखा के खिलाफ थाना कैंट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.'
-कैलाश चंद्र भट्ट, प्रभारी, कैंट थाना, देहरादून-
ये भी पढ़ें: