ETV Bharat / bharat

पिता ने 11वीं कक्षा में पढ़ने वाली बेटी को इतना मारा कि मौत हो गई, यहां जानिए पूरा मामला - Father Beats Daughter - FATHER BEATS DAUGHTER

Girl Student Died in Sirohi, राजस्थान के सिरोही से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी ही बेटी को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. मृतका 11वीं कक्षा की छात्रा थी. यहां जानिए पूरा मामला...

Girl Student Died in Sirohi
मौके पर मौजूद पुलिस और मृतका की तस्वीर
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 6:12 PM IST

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में एक पिता ने पढ़ाई को लेकर आवेश में आकर अपनी 17 वर्षीय पुत्री के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की कि पुत्री कि मौत हो गई. घटना कि जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया. घटना कि जानकारी मिलने माउंट आबू सीओ पुष्पेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे.

सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि गांधीनगर निवासी फतेह मोहम्मद ने गुरुवार रात को पढ़ाई की बात को लेकर 11वीं में पढ़ने वाली अपनी 17 वर्षीय बेटी मोमिना के साथ निर्दयता से मारपीट की. जिसके चलते मोमिना के शरीर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लग गई. मारपीट में घायल लड़की को देर रात्रि में ज्यादा स्थिति खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को जैसे ही मोहल्ले में यह बात पता चली तो पूरी शहर में भी पिता द्वारा पुत्री की हत्या की सूचना आग कि तरह फैल गई.

पढ़ें : छत से फेंक कर बेटी की हत्या, पिता को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

आबूरोड शहर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही शहर थानाधिकारी बंशीलाल साद, एसआई माया पंडित सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के बारे में जानकारी ली. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता फतेह मोहम्मद को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

शहर थानाधिकारी बंशीलाल साद ने बताया कि मृतका के चाचा अकरम कि रिपोर्ट पर उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुटी हुई है.

पुलिस ने क्या कहा, सुनिए...

सिरोही. जिले के आबूरोड शहर थाना क्षेत्र के गांधीनगर में एक पिता ने पढ़ाई को लेकर आवेश में आकर अपनी 17 वर्षीय पुत्री के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट की कि पुत्री कि मौत हो गई. घटना कि जानकारी मिलने पर आबूरोड शहर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को मोर्चरी में रखवाया. घटना कि जानकारी मिलने माउंट आबू सीओ पुष्पेंद्र वर्मा भी मौके पर पहुंचे.

सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि गांधीनगर निवासी फतेह मोहम्मद ने गुरुवार रात को पढ़ाई की बात को लेकर 11वीं में पढ़ने वाली अपनी 17 वर्षीय बेटी मोमिना के साथ निर्दयता से मारपीट की. जिसके चलते मोमिना के शरीर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लग गई. मारपीट में घायल लड़की को देर रात्रि में ज्यादा स्थिति खराब होने पर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. शुक्रवार को जैसे ही मोहल्ले में यह बात पता चली तो पूरी शहर में भी पिता द्वारा पुत्री की हत्या की सूचना आग कि तरह फैल गई.

पढ़ें : छत से फेंक कर बेटी की हत्या, पिता को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा

आबूरोड शहर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही शहर थानाधिकारी बंशीलाल साद, एसआई माया पंडित सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर घटना के बारे में जानकारी ली. मामले में पुलिस ने आरोपी पिता फतेह मोहम्मद को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है.

शहर थानाधिकारी बंशीलाल साद ने बताया कि मृतका के चाचा अकरम कि रिपोर्ट पर उसके पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले कि जांच में जुटी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.