ETV Bharat / bharat

आज हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च, रविवार को सरकार के साथ बैठक

Farmers Tractor March In Haryana: एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने, कर्ज माफी समेत कई मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन जारी है. इसी के तहत आज किसान हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 17, 2024, 8:51 AM IST

चंडीगढ़: किसान आंदोलन का आज पांचवां दिन है. आज किसान हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नेता गुरनाम चढूनी के आह्वान पर ये ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि ये मार्च शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने किसानों से उपद्रव ना करने की अपील की. गुरनाम चढूनी ये भी दावा कर चुके हैं कि उन्हें किसान आंदोलन के लिए किसी का न्योता नहीं मिला. वो खुद से किसानों की मांगों को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं.

आज हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च: शुक्रवार को भारत बंद के मौके पर गुरनाम चढूनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा 'कोई भी किसान ट्रैक्टर मार्च के समय उपद्रव नहीं करेगा. ये ध्यान रहे कि किसी भी चीज का नुकसान ना हो, जान सबसे किमती होती है, तो सभी चीजों का ख्याल रखा जाए. इस दौरान ना तो रोड जाम किया जाएगा और ना ही किसी आने जाने वालों को परेशान किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

शंभू बॉर्डर पर डटे किसान: बता दें कि दिल्ली कूच को लेकर पंजाब के किसान अभी भी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस आंदोलन में अभी तक एक किसान और सब इंस्पेक्टर की मौत हो चुकी है. अभी तक किसानों और सरकार के बीच तीन दौर की बैठक हो चुकी है. जो बेनतीजा रही है. रविवार को दोनों पक्षों के बीच चौथे दौर की बैठक होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में किसान आंदोलन का समाधान निकल सकता है.

चंडीगढ़: किसान आंदोलन का आज पांचवां दिन है. आज किसान हरियाणा में ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. किसान नेता गुरनाम चढूनी के आह्वान पर ये ट्रैक्टर मार्च निकाला जाएगा. उन्होंने दावा किया है कि ये मार्च शांतिपूर्ण तरीके से किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने किसानों से उपद्रव ना करने की अपील की. गुरनाम चढूनी ये भी दावा कर चुके हैं कि उन्हें किसान आंदोलन के लिए किसी का न्योता नहीं मिला. वो खुद से किसानों की मांगों को लेकर ये प्रदर्शन कर रहे हैं.

आज हरियाणा में किसानों का ट्रैक्टर मार्च: शुक्रवार को भारत बंद के मौके पर गुरनाम चढूनी ने किसानों से अपील करते हुए कहा 'कोई भी किसान ट्रैक्टर मार्च के समय उपद्रव नहीं करेगा. ये ध्यान रहे कि किसी भी चीज का नुकसान ना हो, जान सबसे किमती होती है, तो सभी चीजों का ख्याल रखा जाए. इस दौरान ना तो रोड जाम किया जाएगा और ना ही किसी आने जाने वालों को परेशान किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि 18 फरवरी को आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी.

शंभू बॉर्डर पर डटे किसान: बता दें कि दिल्ली कूच को लेकर पंजाब के किसान अभी भी शंभू बॉर्डर पर डटे हुए हैं. इस आंदोलन में अभी तक एक किसान और सब इंस्पेक्टर की मौत हो चुकी है. अभी तक किसानों और सरकार के बीच तीन दौर की बैठक हो चुकी है. जो बेनतीजा रही है. रविवार को दोनों पक्षों के बीच चौथे दौर की बैठक होगी. उम्मीद जताई जा रही है कि बैठक में किसान आंदोलन का समाधान निकल सकता है.

ये भी पढ़ें- गुरनाम सिंह चढ़ूनी का बयान- बोले- 'पंजाब किसानों का नहीं उनकी मांगों का करते हैं समर्थन, कल होगा किसानों का ट्रैक्टर मार्च'

ये भी पढ़ें- हरियाणा में भारत बंद का रहा मिलाजुला असर, किसानों ने करवाया टोल फ्री, रोडवेज कर्मचारियों ने भी दिया समर्थन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.