ETV Bharat / bharat

EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट, परीक्षा से पहले नीट पेपर लीक होने के दिए साक्ष्य - NEET Paper Leak Case

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jul 5, 2024, 6:34 PM IST

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक मामले में ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. 42 दिनों तक ईओयू ने पेपर लीक को लेकर जो कुछ भी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, वह सुप्रीम कोर्ट में सौंप दिया है और बता दिया है कि परीक्षा से पहले पेपर लीक हुआ था.

नीट पेपर लीक केस
नीट पेपर लीक केस (ETV Bharat)

पटना: नीट पेपर लीक मामले में शुक्रवार को बिहार के आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. ईओयू ने इस मामले की 42 दिनों तक अनुसंधान किया था. 10 मई को ईओयू को अनुसंधान का जिम्मा मिला और फिर 22 जून को जांच सीबीआई को सौंप दिया गया.

नैयर हसनैन खान ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट: ऐसे में 42 दिनों तक ईओयू ने पेपर लीक को लेकर जो कुछ भी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, वह सुप्रीम कोर्ट में सौंप दिया है और बता दिया है कि परीक्षा से पहले पेपर लीक हुए थे. ईओयू के एडीजी ने जो पेपर लीक से संबंधित तमाम साक्ष्य रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है उसमें खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल से बरामद हुए जले हुए प्रश्न पत्र का कोड का अंकित हिस्सा, अभ्यर्थियों के प्राप्त हुए एडमिट कार्ड, गिरफ्तार अभ्यर्थियों के कबूलनामे और परीक्षा माफियाओं के कबूलनामे को भी सुप्रीम कोर्ट में सौंपा है.

नीट पेपर लीक केस का खुलासा करने वाले हीरो
नीट पेपर लीक केस का खुलासा करने वाले हीरो (ETV Bharat)

परीक्षा से पहले नीट पेपर लीक होने के दिए साक्ष्य: इसके अलावा गिरफ्तार अभ्यर्थियों के निशानदेही पर पटना में हुई छापेमारी में बरामद किए गए चेक बुक पासबुक और बैंक लेनदेन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कागजात भी रिपोर्ट में संलग्न किया है. जांच रिपोर्ट में इस बात को भी तस्दीक किया है कि यह पूरा मामला अंतरराज्यीय है.

सारे साक्ष्य किए गए संलग्न: इस पेपर लीक के तार विभिन्न राज्यों से जुड़े हुए हैं और एक संगठित गिरोह के माध्यम से इस पूरे प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है. संगठित गिरोह को पकड़ने में जो कुछ भी ईओयू की कार्रवाई हुई है उसे भी रिपोर्ट में संलग्न करके सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध कराया है.

कई राज्य से जुड़े पेपर लीक के तार
कई राज्य से जुड़े पेपर लीक के तार (ETV Bharat)

8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: रिपोर्ट में ईओयू ने इस बात को स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस को जले प्रश्न पत्र प्राप्त हो गए थे, जिस पर कोड अंकित था जो हजारीबाग के स्कूल से मैच किया. बहरहाल अब इस पूरे मामले की 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की याचिका डाले हुए हैं और अब देखना है कि सुप्रीम कोर्ट का क्या कुछ निर्णय आता है.

यह भी पढ़ें-

NEET पेपर लीक के 7 आरोपियों की पटना के CBI कोर्ट में पेशी, 4 आरोपियों की रिमांड बढ़ी - NEET leak paper case

NEET पेपर लीक पर पटना में बवाल, छात्र RJD का राजभवन मार्च, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका - Protest For ReNEET

नीट पेपर लीक मामले की जांच तेज, नालंदा में आरोपी रॉकी के घर पहुंची CBI, तलाशी में हाथ लगे बैंक डिटेल्स - NEET Paper Leak

पटना: नीट पेपर लीक मामले में शुक्रवार को बिहार के आर्थिक अपराध इकाई के एडीजी नैयर हसनैन खान ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. ईओयू ने इस मामले की 42 दिनों तक अनुसंधान किया था. 10 मई को ईओयू को अनुसंधान का जिम्मा मिला और फिर 22 जून को जांच सीबीआई को सौंप दिया गया.

नैयर हसनैन खान ने सुप्रीम कोर्ट को सौंपी जांच रिपोर्ट: ऐसे में 42 दिनों तक ईओयू ने पेपर लीक को लेकर जो कुछ भी साक्ष्य इकट्ठा किए हैं, वह सुप्रीम कोर्ट में सौंप दिया है और बता दिया है कि परीक्षा से पहले पेपर लीक हुए थे. ईओयू के एडीजी ने जो पेपर लीक से संबंधित तमाम साक्ष्य रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपी है उसमें खेमनीचक स्थित लर्न प्ले स्कूल से बरामद हुए जले हुए प्रश्न पत्र का कोड का अंकित हिस्सा, अभ्यर्थियों के प्राप्त हुए एडमिट कार्ड, गिरफ्तार अभ्यर्थियों के कबूलनामे और परीक्षा माफियाओं के कबूलनामे को भी सुप्रीम कोर्ट में सौंपा है.

नीट पेपर लीक केस का खुलासा करने वाले हीरो
नीट पेपर लीक केस का खुलासा करने वाले हीरो (ETV Bharat)

परीक्षा से पहले नीट पेपर लीक होने के दिए साक्ष्य: इसके अलावा गिरफ्तार अभ्यर्थियों के निशानदेही पर पटना में हुई छापेमारी में बरामद किए गए चेक बुक पासबुक और बैंक लेनदेन से जुड़े सभी महत्वपूर्ण कागजात भी रिपोर्ट में संलग्न किया है. जांच रिपोर्ट में इस बात को भी तस्दीक किया है कि यह पूरा मामला अंतरराज्यीय है.

सारे साक्ष्य किए गए संलग्न: इस पेपर लीक के तार विभिन्न राज्यों से जुड़े हुए हैं और एक संगठित गिरोह के माध्यम से इस पूरे प्रक्रिया को अंजाम दिया गया है. संगठित गिरोह को पकड़ने में जो कुछ भी ईओयू की कार्रवाई हुई है उसे भी रिपोर्ट में संलग्न करके सुप्रीम कोर्ट को उपलब्ध कराया है.

कई राज्य से जुड़े पेपर लीक के तार
कई राज्य से जुड़े पेपर लीक के तार (ETV Bharat)

8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई: रिपोर्ट में ईओयू ने इस बात को स्पष्ट किया है कि परीक्षा शुरू होने से पहले पुलिस को जले प्रश्न पत्र प्राप्त हो गए थे, जिस पर कोड अंकित था जो हजारीबाग के स्कूल से मैच किया. बहरहाल अब इस पूरे मामले की 8 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. अभ्यर्थी परीक्षा को रद्द करने की याचिका डाले हुए हैं और अब देखना है कि सुप्रीम कोर्ट का क्या कुछ निर्णय आता है.

यह भी पढ़ें-

NEET पेपर लीक के 7 आरोपियों की पटना के CBI कोर्ट में पेशी, 4 आरोपियों की रिमांड बढ़ी - NEET leak paper case

NEET पेपर लीक पर पटना में बवाल, छात्र RJD का राजभवन मार्च, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोका - Protest For ReNEET

नीट पेपर लीक मामले की जांच तेज, नालंदा में आरोपी रॉकी के घर पहुंची CBI, तलाशी में हाथ लगे बैंक डिटेल्स - NEET Paper Leak

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.