बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में एक बड़ा हादसा हुआ है. जहां सत्संग में हाई टेंशन तार गिरने से आधा दर्जन से अधिक महिलाएं करंट के चपेट में आने से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं इस घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई. घटना जिले के बखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के हेमनपुर गांव की है. सभी घायल महिलाओं को इलाज के लिए एंबुलेंस से बखरी पीएचसी भेजा गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया.
बेगूसराय में हाई टेंशन तार टूटा: बताया जा रहा है कि मोहनपुर गांव में शिव चर्चा का सत्संग कार्यक्रम चल रहा था. तभी सत्संग स्थल के ऊपर से गुजर रहा 11000 वोल्ट का हाई टेंशन तार गलकर नीचे गिर गया. वहीं बिजली की तार गिरते ही चारों तरफ चीख पुकार मच गई और करंट के चपेट में आने से महिलाएं बुरी तरह से झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गईं. लोगों ने बताया कि महिलाओं के शरीर बहुत अधिक जल गया है और सभी महिलाओं की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है.
बिजली विभाग की लापरवाही से हुई घटना: घटना के बाद इसकी सुचना बिजली विभाग और पुलिस को दी गई है. सूचना पर बखरी पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को लेकर बखरी पीएचसी इलाज के लिए भेजा. इस संबंध मे बखरी जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बीके रॉय ने बताया की "इस घटना मे लगभग दस महिला करेंट की चपेट मे झुलस गई हैं. जिसमे पांच की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसे गंभीर हालत मे बेगूसराय सदर अस्पताल भर्ती कराया गया है. बीके रॉय ने इसके बिजली विभाग की लचर व्यवस्था को दोषी बताया है. दोषी पर कार्रवाई की मांग सरकार से की है."
"इस घटना मे छह महिलाएं करेंट लगने से घायल हुई हैं.जिन्हे इलाज के लिए सबसे पहले बखरी पीएससी लाया गया. जिनकी हालत में सुधार है. कुछ को इलाज के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेजा गया है.अभी तक स्थिति सामान्य बनी हुई है. खतरे की कोई आशंका नहीं है. इसके लिए प्रशासन और थाना पूरी तरीके से तैयार है. सभी घायल का बेगूसराय मे सफल इलाज हो रहा है." -सन्नी कुमार सौरभ, एसडीओ, बखरी
ये भी पढ़ें
Muharram 2023 : तजिया के बिजली तार की चपेट में आने से एक दर्जन जख्मी
Electric fence elephants died: खेतों में लगे बिजली के तारों की चपेट में आने से 3 हाथियों की मौत